Saturday, December 30, 2023

उत्कृष्ट कार्य के लिए डा० सुजीत कुमार को एडी ने किया सम्मानित

       
चिकित्सा सेवा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए      बलिया। डॉ० सुजीत कुमार यादव को चिकित्सा सेवा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। डाक्टर सुजीत कुमार बलिया से पहले जौनपुर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रहे। 

उनके द्वारा शासन के मंशानुरूप किए कार्यों को देखते हुए बनारस मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक द्वारा डॉक्टर सुजीत कुमार यादव को सम्मानित किया है। अपर निदेशक ने कहा डॉक्टर सुजीत यादव एक अच्छे डॉक्टर के रूप में कई सराहनीय कार्य किए हैं। इसके अलावा जिला अधिकारी जौनपुर भी उनको सम्मानित किए।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...