Sunday, July 30, 2023

एन जी एफ हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन

गठिया सहित विभिन्न रोग से मुक्ति के लिए करे संपर्क: डा. आई ए वारसी 
बलिया। एन जी एफ हेल्थ केयर हनुमानगंज के डॉ आई ए वारसी ने बताया कि हमारे हेल्थ केयर का गत  दिनों धार्मिक तरीके से उद्घाटन किया गया। हमारे यहाँ गठिया, साठिका, खाज खुजली, दिनाय, फोड़े फुंसी एवं पेट रोग का सफल इलाज किया जाता है। 
उन्होंने गठिया के मरीजों के लिए बताया कि उनका हमारे यहां एक सफल इलाज होता है। आप लोग हमारे यहां एक बार आकर इससे कैसे निजात और क्या खान-पान है, पता कर सकते हैं। उद्घाटन के दौरान नजीर अहमद, मंजूर आलम, साबिर आलम, आसिफ, तारकेश्वर जी, पांडे बाबा पंखा वाले और गांव के बहुत सारे नौजवान मौजूद थे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...