Friday, July 29, 2022

श्री नाथ धाम सरोवर के दूषित पानी होने से मेरी दर्जनों मछलियां!

सरोवर की साफ सफाई देश की स्वच्छता अभियान मिशन का उड़ा रहा है माखौल
 रसडा़( बलिया)। पर्यटक स्थल श्री नाथ धाम प्राचीन काल से लगने वाले ररामलीला मेला स्थल स्थित श्रीनाथ सरोवर में दूषित पानी होने से दर्जनों मछलियां मरी। सरोवर का पानी इतना गन्दा हो गया है कि उसके करीब जाने से लोग कतरा रहे है।

 शासन द्वारा श्री नाथ धाम के विकास के लिए करोड़ का धन भले शासन से आया है लेकिन रखरखाव की स्थिति दयनीय है आश्चर्य की बात यह है कि मठ के कर्णधार से लेकर सबंधित अधिकारी  नगर पालिका प्र् शासन का ध्यान नहीं देते है सरोवर के गंदे दूषित पानी सडान्ध  होने की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी है।नगर सम्मानित समाज व नगर वासियो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

धान की बुआई न हो पायी हो तो मक्का, ज्वार, बाजरा की कर सकते है बुआई

कृषक बंधु  31 जुलाई तक कराएं  ई केवाईसी
बलिया। उप कृषि निर्देशक बलिया ने बताया है कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी के समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अपनी पी०एम० किसान खाते की ई केवाईसी 31 जुलाई तक अवश्य करा ले अन्यथा पी०एम० किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त मिलने में असुविधा उत्पन्न हो सकती है। 

साथ ही वर्तमान में जनपद में औसत वर्षा के सापेक्ष कम वर्षा होने के कारण जिन क्षेत्रों में धान की बुआई न हो पायी हो उन क्षेत्रों में मक्का, ज्वार, बाजरा इत्यादि की बुआई कर सकते है। इससे जहाँ एक तरफ धान में असफल बुआई के सापेक्ष मोटे अनाज की खेती से उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। मोटे अनाजी में धान की अपेक्षा पोषक तत्व अधिक पाये जाते है। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाईयो को अवगत कराया जाता है, कि अपनी पी०एम० किसान खाते की ई-केवाईसी दिनाक 31 जुलाई तक अवश्य करा ले तथा जिन क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण धान की बुआई न हो पायी हो, उन क्षेत्रों में मक्का, प्यार, बाजरा इत्यादि की बुआई कर अपनी उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ कृषि की विकास दर में भी वृद्धि करें।
रिपोर्ट: असगर अली

भगवान विश्वकर्मा के एक सौ आठ नाम से दी गयी आहुति

 लोगो के कल्याण हेतु अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने का किया अनुरोध
रसडा़ (बलिया)। श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसडा़ द्वारा पूर्व मे लिए गये निर्णय' के अनुसार की प्रत्येकअमावस्या के दिन देश व लोक कल्याण हित मे भगवान विश्वकर्मा के पूजन'करने के क्र्म मे श्री नाथ मठ रसड़ा स्थित विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता मे मंदिर के  पुजारी हरिद्वार शर्मा कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी जिसमे भगवान विश्वकर्मा के एक सौ आठ नामो का जप हवन पूजन व आहुति दी गयी।
उसके वाद भगवान विश्वकर्मा की जयघोष के साथ आरती की गयी। आरती के पश्चात भगवान को अर्पित भोग का प्रसाद वितरण किया गया तथा साथ ही समिति ने लोगो के कल्याण समृध्दि हित मे अमावस्या को भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने का अनुरोध किया।
 
 पूजन के आयोजन सर्वश्री रामश्रय विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, उदय प्रताप शर्मा, सुनील कुमार 'सरदासपुरी' हंसदेव शर्मा, डॉ भुनेश्वर शर्मा, कृष्णा शर्मा, लल्लन बागी, सुनील कुमार शर्मा,आशू शर्मा, बब्बन शर्मा इत्यादि शामिल रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

सरोवर में डूबने से युवक की मौत


शोक में डूबे मृतक के परिजन
रसडा (बलिया)। स्थानीय नगर के गांधी पार्क में स्थित रोसाशाह सरोवर (गांधी पार्क सरोवर ) में शुक्रवार की दोपहर में मछली मारते समय युवक रवि साहनी (21) पुत्र जितेंद्र साहनी निवासी मल्लाह टोली रसड़ा का रहने वाला गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार रवि साहनी अपने दोस्तों संग गांधी सरोवर में मछली मार रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया गहरे पानी में फिसल कर चला गया। उसके अन्य साथी उसे गहरे पानी मे जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब उसके घर वाले पुछा तो साथी बता नही पाये। युवक को पानी से निकालकर रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया उनके रोने और करूनकरन्दन से पूरा सरोवर परिसर शोक मे पड गया। शव को अपने कब्जे मे लेकर तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर -2047 कार्यक्रम कल

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 30 जुलाई उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर -2047 कार्यक्रम का आयोजन 30 जुलाई दिन शनिवार को शहर के टाउन अन्तर कॉलेज में दोपहर 12 बजे से आयोजित है।

उक्त जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी विधुत नगर बलिया ऋषिकेश सिहं यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह तथा इसके अतरिक्त जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता ई0आर के जैन, जिला नोडल अधिकारी ई0 अरविन्द कुमार यादव सहित विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट: असगर अली

Thursday, July 28, 2022

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर विशेष:

यदि पृथ्वी को बचाना है तो पर्यावरण को बचाना होगा: डा० गणेश पाठक
पृथ्वी को बचाने के लिए प्रकृति के साथ अर्थात् पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के कारकों के साथ सद्भाव बनाए रखते हुए उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित रखना है ताकि हमारी एक मात्र पृथ्वी भी सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके। 
    
उक्त बातें अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षणिक निदेशक  पर्यावरणविद् डा० गणेश पाठक ने एक भेंटवार्ता में बताया।  डा० पाठक ने बताया कि मानव एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। परस्पर समायोजन द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को बचाकर पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाया जा सकता है। डा० पाठक ने बताया कि प्रारम्भ से ही मानव प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करता आ रहा है, किंतु जब तक मानव एवं प्रकृति का संबंध सकारात्मक रहा, तब तक पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी असंतुलन संबंधी कोई भी समस्या नहीं उत्पन्न हुई, किंतु जैसे- जैसे मानव की भोगवादी प्रवृत्ति एवं विलासितापूर्ण जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अनियोजित एवं अनियंत्रित विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अतिशय दोहन एवं शोषण बढ़ता गया। पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र का असंतुलन बढ़ता गया, जिससे प्राकृतिक आपदाओं में भी निरन्तर वृद्धि होती जा रही है। मानव पर पर्यावरण के प्रभाव एवं पर्यावरण पर मानव के प्रभाव दोनों में बदलाव आता गया, जिसके परिणामस्वरूप अनेक तरह के बढ़ते घातक प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन  के चलते मानव एवं पर्यावरण के अंतर्संबंधों में भी बदलाव आता गया। मानव के कारनामों के चलते हरितगृह प्रभाव एवं ओजोन परत के क्षयीकरण ने इसमें अहम् भूमिका निभाई, जिससे पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र में तीव्रता के साथ बदलाव आता गया, कारण कि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के विभिन्न कारक तेजी से समाप्त होते गये, जिससे पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन बढ़ता गया और मानव वातावरण के अंतर्संबंधों में भी बदलाव आता गया।

डा० पाठक ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि यदि हमें पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी को बचाना है, पृथ्वी को बचाना है तो पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र के समाप्त हुए घटकों की पुनर्बहाली करनी होगी। हमें विकास के ऐसे पथ को अपनाना होगा, जिसमें हमारा विकास भी चिरस्थाई हो एवं पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी तंत्र की क्षति भी कम से कम हो।इसके लिए मानव एवं पर्यावरण के मध्य समायोजन करना होगा तथा पर्यावरण के साथ सतत सद्भाव बनाकर जीवनयापन करना होगा, तभी पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सकेगा एवं पृथ्वी को जीवन जीने योग्य बनाया जा सकेगा। इसके लिए सबसे आवश्यक है पृथ्वी को हरा- भरा बनाना। बलिया जनपद की स्थिति तो इस संदर्भ में अति दयनीय है, जहां प्राकृतिक वनस्पति एक प्रतिशत से भी कम लगभग नहीं के बराबर है, जबकि मानवरोपित वनस्पतियां भी दो प्रतिशत से भी कम है, जबकि सम्पूर्ण धरातल के कमसे कम 33 प्रतिशत भाग पर वनाच्छादन का होना आवश्यक है, जिसके लिए जन- जन को जागरूक बनाना होगा।

डीएम ने सुनी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सैनिकों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 

सैनिकों ने बताया कि कुछ सैनिकों की पेंशन समय से नहीं मिल रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार से अपने सभी अभिलेख पूर्ण करा लें, तभी पेंशन समय से मिलेगी। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिकों के लिए बने विश्राम कक्ष की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा कि वहां पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए। कुछ भूतपूर्व सैनिकों के जमीन या फिर किसी प्रकार के विवाद चल रहे हैं, इस संबंध में उन्होंने एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को निर्देश दिया कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण परिषद में कोई भी मीटिंग या बैठक करते समय सैनिक कल्याण अधिकारी की अनुमति अवश्य ले ली जाए। इस दौरान सूबेदार मेजर राम कैलाश सिंह ने जिलाधिकारी के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एक अगस्त से

अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश जी द्वारा सुनाया जाएगा संगीतमय कथा
बलिया। शहर के विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज मण्डल, बलिया व श्रीमद्भागवत कथा आयोजक मंडल, बलिया के निर्देशन में एक बैठक हुई, जिसमें 1 अगस्त दिन सोमवार से 11 अगस्त दिन गुरुवार तक एल.आई.सी मालगोदाम रोड बलिया स्थित विनीत लॉज के सामने स्थित भवन में होने वाले संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में बलिया नगर में रहने वाले विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जय कुमार चौबे ने होने वाले कथा से सम्बंधित योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे श्रीराम कथा मर्मज्ञ सोनू पुजारी जी ने बताया कि श्रीधाम अयोध्या जी के अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश जी द्वारा संगीतमय कथा सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से यश, कीर्ति-वैभव, सम्पन्नता, उच्च आदर्श की प्राप्ति होती है। आगे बताया कि 1 अगस्त  दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे नगर में कलश यात्रा निकलेगी। संगीत मय कथा का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक चलेगी जिसके अंतर्गत 1 अगस्त को श्री भागवत कथा महात्म्य, 2 अगस्त, मंगलवार को शुकदेव जी का चरित्र, 3 अगस्त बुधवार को राजा परीक्षित की कथा, 4 अगस्त गुरुवार को कपिलोपाख्यान व शिव विवाह झांकी, 5 अगस्त शुक्रवार को प्रह्लाद चरित्र व वामन अवतार, 6 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 7 अगस्त रविवार को गिरिराज पूजन व छप्पनभोग, 8 अगस्त सोमवार को गोपीगीत, 9 अगस्त मंगलवार को भक्त सुदामा चरित्र, 10 अगस्त बुधवार को हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणय क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।। मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुआ। अंत में उपस्थित गणमान्य बंधूओं के साथ सहभोज भी सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद आदि विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायीगण, अधिवक्तागण, चिकित्सकों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Wednesday, July 27, 2022

अब 30 सितंबर तक होगा बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन

कई विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का हुआ विस्तार
बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत् किया जायेगा।

- पूर्व से 29 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।

- पूर्व से 31 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01026 बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।

- पूर्व से 31 जुलाई, 2022 तक चलायी जा रही 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।

- पूर्व से 02 अगस्त, 2022 तक चलायी जा रही 01028 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।

इन गाड़ियों का समय, ठहराव, मार्ग पूर्व रहेगा तथा रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा।परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

सोनाडीह में मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने दिए दिशा- निर्देश

इब्राहिमपट्टी में बंद पड़े अस्पताल का भी जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय तहसील के सोनाडीह गांव में बुधवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल पहुंची। उन्होंने विख्यात सोनाडीह मां भागेश्वरी परमेश्वरी धाम मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने सोनाडीह मंदिर के पास इंटरलॉकिंग करने और भक्तों के लिए एक अतिथिगृह के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया। इसके बाद जनचौपाल में ग्रामीणों से भी मुलाकात कीं। मिडिल स्कूल में छात्राओं से भी मिली और फुटबाल टूर्नामेंट खेलकर लौटी खिलाड़ी छात्राओं का हौसला बढ़ाया। डीएम ने छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाया। जिलाधिकारी ने इब्राहिमपट्टी में काफी समय पहले से निर्माण हुए और बंद पड़े अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से अस्पताल के हर ओर घूमकर देखा। 

इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, तहसीलदार ओपी पांडेय, बीडीओ मधुछंदा सिंह, उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

रामगोविन्द चौधरी सुल्तानपुर व राजीव राय बलिया के सदस्यता अभियान के बने प्रभारी

सपा नेता सुशील पांडेय कान्हजी पार्टी नेताओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी को सुल्तानपुर जनपद, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को बलिया जनपद के पार्टी सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है।

 वही पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को गोरखपुर के बासगाव लोकसभा क्षेत्र, पूर्व मंत्री नारद राय को चन्दौली जनपद एव पूर्व सांसद रामाशंकर राजभर को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का पार्टी के सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है। जिस पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Tuesday, July 26, 2022

स्थापना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने किया पौधरोपण

पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण व उसका समुचित देखभाल भी जरूरी: मो0 उस्मान
रसड़ा(बलिया)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 23 वें स्थापना दिवस पर तहसील इकाई रसड़ा ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सेनानी स्तंभ परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ मुख्यरूप से पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मोहम्मद उस्मान भी उपस्थित रहे। 
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए व बढ़ रहे खतरों से निबटने में पेड़ पौधे ही सहायक सिद्ध हो रहे है। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण व उसका समुचित देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने स्थापना दिवस पर पौधरोपण का कार्य किया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है।

 पौधरोपण कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद, महामंत्री संजय शर्मा, लल्लन बागी, गोपाल जी गुप्ता, सुरेश चंद, हरिंद्र वर्मा, विनोद शर्मा, अखिलेश सैनी, जफर अहमद, श्रीमन नारायण उपाध्याय, विनोद सोनी, देवनारायण प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

कार्डधारको ने लगाया खाद्यान्न एवं बाल पुष्टाहार वितरण में अनियमितता का आरोप

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को दूसरे दुकान से सम्बद्ध करने की मांग
रसडा़ (बलिया)। विकास खण्ड रसडा़ अन्तर्गत ग्राम सभा सिसवार खूर्द के दर्जनो कार्डधारको ने कोटेदार पर खाद्यान्न व बाल पुष्टाहार वितरण अनियमितता व घटतौलिये का आरोप लगाते हुए कार्डधारको के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी रसडा़ को सौंपा।
ज्ञापन में कार्ड धारको ने यह आरोप लगाया है कि कोटेदार ग्रामीणों को परेशान करता है। आज कल सुबह शाम करके बुलाता है और वजन कम तौलता है जिससे हम सब कार्डधारक परेशान हो जाते है। यह बताते  हुए अपने सिसवार खूर्द के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह सुल्तानीपुर पर सम्बद्ध करने की मांग की है। कार्डधारक पुष्पा देवी, ललिता देवी, रिंक देवी, रीना  देवी, शारदा देवी, सूमन देवी, सरोज देवी, रमेश कनौजिया, विजय बहादुर, हीरा राम, रमेश, चन्दन यादव इत्यादि दर्जन महिला पुरुष कार्डधारक ज्ञापन देते समय मौजूद थे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

कारगिल युद्ध के शहीदों के याद में किया गया दीप प्रज्ज्वलन

सिताब दियर के लाल शहीद अवनीश कुमार यादव के पिता को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित
बलिया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहीद पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में कारगिल युद्ध में शहीद हुए समस्त शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किया गया। वही कारगिल युद्ध में शहीद हुए बलिया के सिताब दियर के लाल शहीद अवनीश कुमार यादव के पिता श्री शिव जी यादव को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
इस दौरान शहीद पार्क में उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, अवनीश यादव अमर रहे व कारगिल युद्ध के समस्त शहीद अमर रहे  के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। सागर सिंह राहुल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के समस्त योद्धाओं का हम सब भारतवासी आजीवन ऋणी रहेंगे जिन का कर्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गौतम, सज्जन यादव, आशु सोनी, मंटू मद्धेशिया, टुनटुन खरवार ,भू वाली चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

अधिशासी अधिकारी नगरा ने लिया साफ सफाई का जायजा

समस्याओं के तत्काल निदान का ईओ राम बदन यादव ने दिया आश्वासन
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव मुहर्रम त्यौहार को देखते हुए मस्जिदों तथा इमामबाड़ा के बाहर साफ सफाई का जायजा लिया। 

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम मदन यादव ने सफाई नायकों से कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सफाई का मामला हो या विकास का मामला है आप लोग शिकायत लेकर आए। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं उस समस्या का तत्काल निदान करूं। बताया कि मेरी अनुपस्थिति में रवीश बाबू व सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार वरिष्ठ लिपिक आपका सहयोग करेंगे। अधिशासी अधिकारी नगरा अपने कार्यालय में सरकारी काम के अलावा जनता की भी फरियाद सुनते सहयोग में रवीश कुमार टैक्स कलेक्टर भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

Monday, July 25, 2022

सड़क सुरक्षा अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक है पहुँचना: एआरटीओ

वाहन चलते समय सावधानी बरते  वाहन चालक
बलिया। माननीय मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरूण कुमार राय ने बताया है कि इन दिनों  कांवरियों के जुलूस को देखते हुए अवगत कराया कि सभी बस मालिक, सभी वाहन चालक  अपनी गाड़ियों को हाई स्पीड में ना चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें और शराब कतई ना पिए। जो वाहन मालिक अभी तक अपना फिटनेस नहीं कराए हैं। वाहनों का वह तत्काल फिटनेस करा लें नहीं तो उनके विरुद्ध मोटर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

 उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुचाना है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। ओवरलोडिंग, ओवरटेक और हाई स्पीड में गाड़ी को ना चलाएं। यह कानून जुर्म है। सुरक्षित घर पहुंचे। एआरटीओ बलिया अपने सहयोगियों के साथ खुद ही प्रचार प्रसार में लगे रहे ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।
रिपोर्ट: असगर अली

द्वारिका सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान, बलिया द्वारा आज स्वर्गीय द्वारिका सिंह पूर्व प्रधानाचार्य रेवती इण्टर कॉलेज की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चंद्रशेखर नगर में किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर लल्लन सिंह पूर्व कुलपति उत्तराखंड विश्वविद्यालय एवं डॉ पी के सिंह पूर्व सीएमओ बलिया ने द्वारिका सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक जीवन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। इस दौरान श्री प्रकाश पांडे उर्फ मुन्ना जी, सुशील कुमार पांडे उर्फ कान्हजी, डॉ किशोर उपाध्याय, डॉ रोहित तिवारी, पप्पू सिंह , राहुल सिंह पूर्व प्रधान, अनुपम खत्री, ओ पी वर्मा एडवोकेट, शेषनाथ प्रजापति पूर्व प्रबंधक पूर्वांचल बैंक, अमन प्रताप सिंह आदि लोगो ने उपस्थित होकर द्वारिका सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा सभी का आभार एवं स्वागत स्वर्गीय द्वारिका सिंह के पुत्र अमित सिंह उर्फ टीटू सिंह ने किया।

काँवरियो का फूलमाला, मिठाई एवं गर्म पानी से पैर धोकर किया गया स्वागत

रोडवेज परिसर में कांवरिया जुलूस का हुआ स्वागत
बलिया। सरकार की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में सावन के द्वितीय सोमवार को रोडवेज परिसर में कांवरिया जुलूस का स्वागत किया गया। 
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बलिया के एआरएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि सीनियर सिटीजन काँवरिया को फूलमाला, मिठाई एवं गर्म पानी से पैर धोकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस से जाने वाले कांवरियों का जुलूस पर विशेष ध्यान रखा जाय। अगर जो चालक व परिचालक की शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्यवाही होगी। इसके अलावा बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा होगी। अगर कोई चालक, परिचालक लापरवाही करता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्यवाही की जाए। इस कार्यक्रम के दौरान रोडवेज के समस्त सीनियर कर्मचारी एवं सभी बस के कंडक्टर, ड्राइवर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

जमीन के सीमांकन के खंभा उखाड़ने वालो पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

मामला गडवार थाना क्षेत्र के  मुबारकपुर का
बलिया। जनपद के गडवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में दो पक्ष के बीच जमीन के सीमांकन में खंम्भा तोड़ने उखाड़ने वाले आरोपी विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय राधा सिंह, अमित सिंह पुत्र विजय सिंह, अजीत सिंह पुत्र  विजय सिंह पर गडवार पुलिस ने धारा 504,506, 434,427 व 379 मे मुकदमा दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित गौरव यादव द्वारा गड़वार थाना समाधान दिवस पर बलिया एसडीएम जुनेद अहमद द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कराने का निर्देश मिला था। जिस क्रम में थानाध्यक्ष क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य के आदेश के अनुपालन का निर्देश मिला था ।जिस पर उक्त जमीन पर खंम्भा लगाकर निर्माण कर किया जा चुका था। आरोपियों द्वारा खंम्भा को क्षतिग्रस्त कर उसमें लगे तार को काटकर पिकप से ले जाने का लिखित तहरीर गौरव यादव द्वारा गडवार थाने पर दिया गया। जिस पर पुलिस ने आज खंम्भा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: रत्नेश सिंह

प्रशासन ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च



नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में रविवार को नगर के बिशुनीपुर से फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान फ्लैग मार्च बिशुनीपुर चौराहा चित्तू पांडे चौराहा रेलवे स्टेशन चौक होते हुए ओकडेनगंज चौकी पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान मत दे। कहीं कुछ संदेहास्पद लगने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, बिचला घाट चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, चौकी प्रभारी एके पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

Sunday, July 24, 2022

पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जाएगा जुलूस: सिटी मजिस्ट्रेट

मुहर्रम तथा महावीरी झंडा को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक
बलिया। शासन के मंशाअनुरूप जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में आज ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने मुहर्रम तथा महावीरी झंडा को देखते हुए शांति समिति की बैठक किया। 

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाठी डंडा तलवार इस तरह का कोई भी अवैध समान जुलूस में ले जाना कानूनन जुर्म है। जुलूस अपने मार्ग से जो पुराने परंपरा है उसी रास्ते से जाएगा कोई नया रास्ता चयनित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने साफ शब्दों में पुनः एक बार कहा की साफ-सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी को पहले से ही निर्देशित कर दिया गया है। जहां तक बिजली की बात और मस्जिद की तार की बात है उसके संबंध में अधिशासी अभियंता आशुतोष पांडे एवं सिविल लाइन एके यादव को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार मिलजुल कर मनाए तथा किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। वैसे पुलिस विभाग व खुफिया विभाग की नजर पहले से ही इस पर है। वहां पर उपस्थित व आम लोगों से उन्होंने निवेदन किया कि ऐसी कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते इसका समाधान किया जा सके।

 इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अफसर आलम, सभासद शकील अहमद, अनूप चौबे, एके श्रीवास्तव, समस्त महावीरी झंडा कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे। वही बिचला घाट चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव, ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज एके पांडे, जापलिनगंज चौकी प्रभारी राजीव कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

आज आवश्यकता है शहीदों के सपनों के अनुरूप देश को विकसित करने की

जयंती के अवसर पर याद किए गए चंद्रशेखर आजाद
रसड़ा (बलिया)। महान क्रांतिकारी ‌चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर क्रांतिकारी स्मारक उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चंद्रशेखर आजाद चौराहा रसड़ा  पर स्थापित आजाद पर प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 इस अवसर पर क्रांतिकारी स्मारक समिति के कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद एक निर्भीक एवं साहसी सच्चे देशभक्त भारत माता के समर्पित महान सपूत थे। अपने अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम  से आजीवन ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष करते रहे। जीवन के अंतिम क्षण में भी बड़े हुए धैर्य एवं साहस के साथ अंग्रेज सैनिकों का सामना करते हुए अपने ही रिवाल्वर की गोली से अपने को शहीद कर आजाद" नाम को सार्थक कर दिया।  उनका यह बलिदान आजादी के संघर्ष को और तेज कर दिया। आज आवश्यकता है शहीदों के सपनों के अनुरूप देश को विकसित करने की उनके आदर्श को अपनाने एवं प्रेरणा से ही भारत दुनिया का एक सफल लोकतांत्रिक देश बन सकता है।

 कार्यक्रम में कृष्णानंद पांडेय,  अरुण कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष टीडी कॉलेज बलिया, सुरेश राम, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू,  छेदी भाई, दुर्गेश त्रिपाठी, आनंद श्याम पांडे, आशु सिंह, संजय यादव, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र सिंह, सौरभ निषाद, चंदन गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

जमुना राम मेमोरियल के छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम

अनन्या राय 94 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रही छात्रा
बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का प्रदर्शन गत वर्ष की भांति इस बार भी शानदार रहा। 

कक्षा दसवीं की छात्रा अनन्या राय 94 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही। कक्षा दसवीं के कुल 12 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा 12वीं की प्रतिष्ठा गुप्ता एवं लकी चतुवेर्दी ने क्रमश 86 एवं 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। कक्षा 12वीं में कुल 5 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. धर्मात्मा नन्द ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं माल्यार्पण कर उनको बधाई दिया।

त्योहारों में अफवाहों पर ना दें ध्यान: नगर मजिस्ट्रेट

त्यौहारो के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने नगर वासियों से कीअपील 
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशानुसार वह शासन की मंशा के अनुरूप नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया है कि त्योहारों को देखते हुए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। मोहर्रम का त्यौहार एव महावीरी झंडा के अतिरिक्त कांवर यात्रा को देखते हुए सभी नगर वासियों को यह अपील की जा रही है कि आप किसी के बहकावे में ना आये। 

कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरसी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। नगर क्षेत्र में कावर ले जाने वाले व्यक्तियों को पैदल चलने या अपने वाहनों को  एक साइड से ले जाये। गाड़ी चलाते समय शराब कतई ना पिए ना भांग का प्रयोग करें। जुलूस शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही निकाला जाएगा। धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है। इस अपराध से बचें। इसके साथ ही की बरसात को देखते हुए नगर के लोग को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जहां ट्रांसफार्मर है वहाँ से दूरी बनाकर रखें। कोई भी व्यक्ति रास्ते से गुजरते के समय तार को न छुएं हो सकता है कि उसमें करंट हो। इसके साथ ही यात्रा करने के दौरान जब भी बारिश हो तो किसी पेड़ के पास खड़ा नहीं होना है क्योंकि पानी पड़ने के दौरान बिजली चमक  सकती है। 

कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय बेल्ट लगाएं। सभी वाहनों को ज्यादा रफ्तार में ना चलाएं। घर से निकलिए तो पहचान पत्र लेकर निकले  ताकि कोई दिक्कत हो तो आपके पते पर संपर्क किया जा सके।
रिपोर्ट: असगर अली

खाद्य सामग्रियों के 51 नमूनों की हुई निःशुल्क जांच

मानक के अनुरूप नहीं पाए गये मिठाई के चार नमूने
बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनमानस के चलाई जा रही मोबाइल वैन प्रयोगशाला से तीसरे दिन रविवार को 51 खाद्य सामग्रियों के नमूनों की निःशुल्क जांच की गई। सभी नमूनों के रिपोर्ट से नमूना लेकर आये व्यक्तियों को तत्काल अवगत करा दिया गया। 

इसमे मिठाई के चार नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गये। वैन के साथ चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुद्ध खाद्य सामग्री के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक किया और विस्तार से जानकारियों दी। तीसरे दिन मोबाइल वैन प्रयोगशाला कलेक्ट्रेट से निकलकर सुखपुरा खड़सरा होते हुए खेजुरी पहुंची। प्रयोगशाला वैन बीच-बीच मे रुककर प्रयोग कर रहे खाद्य सामग्रियों की जांच कराने और इसके लाभ के प्रति जानकारियां देते रहे। जिसके बाद 51 खाद्य सामग्रियों की जांच हुई। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ0 वेद कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग मिलावट रहित खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर सतर्क है। खाद्य सामग्री की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता की परख कर लें। संदेह होने पर मोबाइल वैन प्रयोगशाला से निःशुल्क उसकी जांच करा सकते हैं। 

यह वैन जिले में 25 जुलाई तक रहेगी। वैन के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार यादव एवं ओमकार नाथ पाण्डेय रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

Friday, July 22, 2022

जुमा के नमाज के मौके पर पुलिस बल रहा मौजूद

सीओ प्रशिक्षु पुलिस बल के साथ करते रहे भ्रमण 
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकारण नैयर के निर्देश शुक्रवार को जमा मस्जिद बिशुनीपुर में अपने पूरे पुलिस बल के साथ सीओ प्रशिक्षु मोहम्मद फहिम नमाज के दौरान भ्रमण करते रहे। 

इस मौके पर इनके साथ मौजूद महिला इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली बलिया, ओक्टेनगंज चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

नान-इंटरलॉक के कारण बलिया से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

31 जुलाई तक निरस्त रहेगी वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी
बलिया। रेल प्रशासन द्वारा युसुफपुर –करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्यों हेतु गाजीपुर सिटी –औड़िहार रेल खण्ड पर दिनांक-22.07.2022 से 27.07.2022 तक  प्री  नान-इंटरलॉक एवं दिनांक 28.07.2022 से 31.07.2022 तक नान-इंटरलॉक किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के दौरान युसुफपुर एवं करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर 2 से 5 घण्टे का ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन,मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया जाएगा।

निरस्तीकरण 
गाड़ी संख्या- 05170/ 05169 बलिया- प्रयागराज रामबाग- बलिया सवारी गाड़ी एवं गाड़ी संख्या-05446/ 05445 छपरा- वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 22 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक  निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
1. छपरा से 22 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05135 छपरा- औड़िहार डेमू गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार से चलाई जाएगी।
2. गोंदिया से 21,22,24,25, 27,28 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार- गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी।
3. आनंदविहार टर्मिनस से 21,26 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14008 आनंदविहार टर्मिनस –रक्सौल सद्भावना  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
4. अम्बेडकरनगर से 21एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 19305 अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 21,22,23,24,25,26 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्व्थान करने वाली गाड़ी सं 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
6. नई दिल्ली से 21 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली  गाड़ी सं 12562 नई दिल्ली -जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
7. नई-दिल्ली से 22,23,25,26 एवं 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी–फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना होकर चलाई जाएगी ।
8. रक्सौल से 21,27 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14007 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
9. आनंदविहार टर्मिनल से 22 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14007 आनंदविहार टर्मिनल –रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
10. छपरा  से 23 एवं 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15115 छपरा –दिल्ली  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
11. आनंदविहार टर्मिनल से 23 जुलाई,2022  को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 22428 आनंदविहार टर्मिनल-बलिया  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
12. नई-दिल्ली से 24 एवं 31 जुलाई,2022  को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 20506 नई दिल्ली –डिब्रूगढ राजधानी  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
13. बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14523 बरौनी- अम्बाला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
14. सुरत से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-09065 सुरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
15. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
16. छपरा से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-09066 छपरा-सुरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
17. औड़िहार से 28 एवं 29 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-05136 औड़िहार-छपरा डेमू अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
18. बरौनी से 26 एवं 31 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
19. आनंदविहार टर्मिनल से 27 जुलाई,2022  को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 14018 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना  के स्थान पर औड़िहार-मऊ -फेफना  के मार्ग से चलेगी।
20. रक्सौल से 30 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15267 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औड़िहार  के स्थान पर फेफना-मऊ -औड़िहार के मार्ग से चलेगी।

बलिया के धीरज कुमार पांडे ने बिहार में जाकर लहराया परचम


कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए दर्शन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन
बलिया। जनपद के सहतवार अंतर्गत बलेउर ग्राम निवासी डॉ धीरज कुमार पांडे पुत्र शिव कुमार पांडे का बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के तहत दर्शन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए चयन हुआ। 
डॉक्टर पांडे बाल्यकाल से ही अत्यधिक मेधा संपन्न है इन्होंने कई स्पर्धाओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है वर्ष 2014 में इन्होंने जे.आर.एफ प्राप्त किया तथा वर्ष 2015 में इनके द्वारा श्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने महामना संस्कृत अवार्ड से इनको सम्मानित किया है, इसी क्रम में इनको वर्ष 2015 में समस्त स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सर्वोच्च पुरस्कार (चांसलर मेडल) माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से प्रदान किया जा चुका है तथा इन्होंने राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में कई बार प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर के  प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव के साथ जनपद का नाम रोशन किया है।


 अभी वर्तमान में ये कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं इनके द्वारा अभी तक 20 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित किये जा चुके हैं एवं इनके द्वारा अभी तक तीन पुस्तकों को प्रकाशित किया जा चुका है अभी वर्तमान में इनके द्वारा अपने माताजी के नाम पर 'वेदांतपरिभाषा' ग्रंथ पर (उमा )संस्कृत टीका लिखी जा रही है तथा इन्होंने ऑनलाइन कई दार्शनिक ग्रंथों का सांगोपांग अध्यापन भी किया है डॉक्टर पांडे अपने इस उपलब्धि का कारण अपने पुरुषार्थ के साथ-साथ अपने मां-बाप के आशीर्वाद को एवं भगवान् विश्वनाथ के प्रति अनन्य श्रद्धा को बतलाते हैं, डॉक्टर पांडे का कहना है कि यदि युवा वर्ग अपनी सफलता चाहता है तो सबसे पहले अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनवरत चिंतन के साथ ही साथ अखंड प्रचंड परिश्रम करना प्रारंभ करें। डॉक्टर पांडे का कहना है कि साक्षात्कार देते समय विद्यार्थी वर्ग को अपनी सारी ऊर्जा के साथ उपस्थित होकर पूछे गए प्रश्नों का अत्यंत विनम्रता पूर्वक सही उत्तर देना चाहिए। डॉक्टर पांडे का कहना है कि मिथिला की भूमि साधारण नहीं है ज्ञानपूर्ण भूमि है यहां भगवत्पाद आदि शंकराचार्य को भी चुनौती दी जा चुकी है यदि ऐसे में मिथिला की धरा पर किसी का चयन होता है तो निश्चित रूप से मां उग्रतारा एवं महिषासुर मर्दिनी की कृपा ही इनमें कारण हो सकता है। डॉक्टर पांडे समाज को स्वस्थ दिशा में प्रेरित करने के लिए उपनिषद् आदि शास्त्रों को भी विशेष कारण मानते हैं। इनकी इस उपलब्धि से संपूर्ण संस्कृत परिवार हर्षित एवं रोमांचित सा महसूस कर रहा है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

सहकारी बैंक के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण कायर्क्रम

लगाए गए आँवला, चीकू एवं बेल के पौधे
बलिया। जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया के प्रांगण में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कायर्क्रम में मुख्य रूप से आँवला, चीकू एवं बेल के वृक्ष लगाये गये। 

इस दौरान बिनोद शंकर दूबे सभापति, खड़क बहादुर तिवारी, सुधीर कुमार सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया एवं  बी.के. मिश्रा प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लखनऊ, रमेश बाबू अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता पी.के. अग्रवाल वित्तीय सलाहकार सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ, अब्दुल हसन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आजमगढ़ एवं  जगदीश चन्द्रा सचिव/मुख्य कायर्पालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कायर्क्रम सम्पादित किया गया। वृक्षारोपण कायर्क्रम के अन्त में  विनोद शंकर दूबे सभापति जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया द्वारा शीर्ष र्बैक से आये अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक आहुत की गयी, जिसमें उपस्थित सहकारी बन्धुओं बैंक के अधिकारियों/कमर्चारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण कायर्क्रम को व्यापक रूप से चलाए जाने का आग्रह किया गया जिससे पयार्वरण की सुरक्षा हो सके।कार्यक्रम के अन्त में  उपस्थित समस्त अधिकारियों व कमर्चारियों के साथ साथ सहकारी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Thursday, July 21, 2022

मुहर्रम व महावीरी झंडा त्योहार के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

कोई भी जुलूस में नई परंपरा कत्तई नहीं की जाएगी बर्दास्त; सीओ सिटी 
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर आज पुलिस चौकी ओकडेनगंज पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी ने मुहर्रम त्यौहार महावीरी झंडा को देखते हुए शांति समिति की बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस में नई परंपरा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की जो गाइड लाइंस हैं उसका पालन करना होगा जिसमें धारा 144 पहले से लागू है। आप नगर के वासी अपने लोगों के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पहले से पुलिस नजर बनाई हुई है। किसी तरह के अफवाह में नहीं आना है। इस संबंध में कोई शिकायत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। साफ सफाई के संबंध में अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार से पहले पूरे नगर को साफ सुथरा कराकर चूने का छिड़काव और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा। जहां गड्ढा है उस गड्ढे को जल्द से जल्द भरवा दिया जाएगा। बैठक में शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बिचला घाट अमरजीत यादव, ओकडेनगंज चौकी प्रभारी एके पांडे, जापलिनगंज चौकी इंचार्ज सहित नगर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

बलिया के मिथिलेश कुमार सिंह बने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर

राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर 12वीं रैंक के साथ हुए हैं चयनित
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विवि. परिसर बलिया के सहायक प्राध्यापक (अतिथि) मिथिलेश कुमार सिंह उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उ० प्र० के विज्ञापन सं०50 के तहत राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर 12वीं रैंक के साथ चयनित हुए हैं। इनकी सफलता से पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मिथिलेश कुमार सिंह मूल रुप से ग्राम गोठवाँ पोस्ट गोठाईं जनपद बलिया के निवासी हैं। 

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर नगरा, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट जनता इण्टर कॉलेज नगरा, स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा कुँवर सिंह पी.जी. कॉलेज बलिया से हुई है। इन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह (राजनीति विज्ञान विभाग, कुँवर सिंह पी.जी. कॉलेज बलिया ) के निर्देशन में शोध (पीएच.डी. ) किया। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर सहित माता- पिता, गुरुजन  व शुभचिंतकों को दिया। इनके द्वारा कुँवर सिंह पी. जी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साध इन्होंने साक्षात्कार की तैयारी में निरंतर सहयोग हेतु जननायक चन्द्रशेखर विवि. परिसर की सहायक प्राध्यापिका डॉ मनीषा सिंह, डॉ नेहा विशेन तथा शैलेन्द्र कुमार सिंह के प्रति भी आभार जताया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

धूमधाम से मनाया गया सेवा सदन स्कूल, कथरिया का स्थापना दिवस

 स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वर्तमान शिक्षा पद्धति पर पोस्टर प्रतियोगिता, गायन एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं सभी अतिथियों ने माँ सुरसरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलन कर  किया। अपने सम्बोधन के दौरान डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सामान्य परिवार के बच्चों को वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा पद्धति से जोड़कर उनको समाज की मुख्य धारा में अग्रिम पंक्ति में लाने का कार्य करना ही इस स्कूल की स्थापना का उद्देश्य रहा है। इसे अनवरत जारी रखने हेतु संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्कूल के छात्र-छात्रायें जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ में प्रतिभागिता कर जिले का तथा अपने स्कूल का नाम रौशन करते रहे हैं। 

कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर राजनारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया। इस दौरान अंजली कनौजिया, द्रोपदी राय, भोलानाथ यादव, अशोक कुमार सिंह, सुनैना सिंह, नेहा राजभर, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर जिला समिति का किया गया गठन
बलिया। महिला सशक्तिकरण वर्ष 2022-23 अंतर्गत पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंम नगर पालिका बलिया के चेयरमैन पति पत्नी और द्वितीय दिवस डॉ सुजीत कुमार पति पत्नी तृतीय दिवस हंस कुमार ओम टेंट हाउस बलिया, चतुर्थ दिवस विनय अग्रवाल पति पत्नी विनय बिल्डिंग मैटेरियल यथा पंचम दिवस रिपुंजय पाठक और त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र परम शिष्य उत्तराधिकारी श्री पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कमलेश दास जी और सुधीर ओझा पति-पत्नी न्यूज़ रिपोर्टर हिंदुस्तान, इनरव्हील की अध्यक्ष सरिता देवी पत्नी अजय कुमार नगर पालिका परिषद बलिया सम्मिलित रहे। 
आज शाम 4:00 बजे से नगर रैली निकाली जाएगी। आज जिला समिति का गठन भी किया गया जो कुछ इस प्रकार से है जिला समन्वयक रविंद्र नाथ पांडे जनाड़ी, जिला युवा संयोजक राकेश पांडे, नगर युवा संयोजक रमेश चंद्र पांडे, जिला महिला संयोजक हेमवती पांडे आनंद नगर, आओ गडे संस्कारवान पीडी कंचन चतुर्वेदी टैगोर नगर, पुंसवन संस्कार प्रकोष्ठ तारा गुप्ता हरपुर, नगर महिला संयोजक शांति देवी, संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक प्रमिल कुमार द्विवेदी किशुनीपुर, वृक्षारोपण वृक्ष गंगा अभियान सुग्रीव यादव चांदपुर, निर्मल गंगा जन अभियान भरत सिंह शेर और श्रीराम जन्म वर्मा, बाल संस्कार शाला प्रकोष्ठ सुरेश पटेल और मुख्य संरक्षक विजेंद्रनाथ चौबे, सह  संरक्षक  हंस कुमार शास्त्री नगर चुने गए।

Tuesday, July 19, 2022

अंतर्जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश

पांच शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 1.8 लाख नकद, गहने व अवैध शस्त्र बरामद
बलिया। जनपद के थाना रेवती द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय चोरो के गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने पांच नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी के 1,80,300/- रू0 नकद  सहित चोरी के गहने व अवैध शस्त्र/ कारतूस तथा चोरी में उपयोग किए गये औजार बरामद करने में सफलता पाई है। चार मास्टर माइंड चोरो के साथ दो स्वर्णकार अभियुक्त मिले थे, जो चोरी का माल अवने/पवने दाम पर चोरो से खरीदते थे। चोरी के गिरोह का एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा चोरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती  पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना रेवती पुलिस टीम के एसएचओ रामायण सिंह, उ0नि0 बृजेश सिंह, उ0नि0 सूरज सिंह मय फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति/ रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 19.07.2022 की रात्रि में दबिस देकर चोरी गैंग के अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार साहनी पुत्र शिव भुवाल साहनी निवासी वार्ड नं0-4 रेवती थाना रेवती बलिया 2. प्रदीप भारती उर्फ गोलू पुत्र परमहंश राम निवासी पहेसर थाना पकड़ी, बलिया 3. दीपक कुमार पासवान पुत्र लालदेव पासवान निवासी वार्ड नं0-9 रेवती थाना रेवती बलिया को चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया,  जिनके कब्जे से चोरी के नकद पैसे, गहने, व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए । इन्ही अभियुक्तों से पूछताछ/निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी किए गये गहनों को खरीदने वाले स्वर्णकार/सहअभियुक्त--  4. सुनील वर्मा उर्फ भुअर पुत्र स्व0 शम्भूनाथ वर्मा निवासी वार्ड नं0-7 उत्तर टोला थाना रेवती बलिया 5. मुकेश वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी बलेसरा थाना गड़वार, बलिया को भी गिरफ्तार किया गया इन स्वर्णकारों के कब्जे से भी गहने आदि बरामद हुए । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रेवती पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाया न्यायालय जेल भेजा जा रहा है। दबिस के दौरान गैंग लीडर मनोज कुमार साहनी द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था।

पूछताछ अभियुक्त-
 अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताए कि उनका चोरी का एक गैंग है, गैंग का सरगना मनोज साहनी है । इनके गैंग द्वारा जनपद के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की गयी है तथा चोरी के गहने/आभूषणों को उपरोक्त दोनो स्वर्णकारों को बेंचते थे। चोरी का विवरण निम्नवत है-👇

चोरी नं0-01- 
दिनांक 12.06.2022 को थाना रेवती के सिहरिया क्षेत्र के एक मकान में घुसकर चोरी किया जिसमें लगभग एक लाख रूपया व गहना मिला । गहने को दोनो सोनारो को बेंच दिया।

चोरी नं0-02- 
दिनांक 10.05.2022 को थाना नगरा अंतर्गत रात में छत पर चढ़कर आंगन में उतर कर चोरी किए जिसमें जेवरात व करीब 13,000 रू0 चुराए थे, चोरी के जेवर सोनार को 35,000/- रू0 में बेचें थे।

चोरी नं0-03-
दिनांक 28.05.2022 को थाना रसड़ा अंतर्गत ग्राम बेसवान में एक मकान की खिडकी की ग्रिल निकाल कर घर में घुसकर गहना चोरी किया व सोनार को 30,000/- रू0 में बेचा।

चोरी नं0-04-
दिनांक 06.05.2022 को थाना गड़वार अंतर्गत ग्राम आलमपुर में एक मकान मे सीढ़ी के रास्ते चढ़कर पैसा व गहना चोरी किया था, चोरी का गहना सोनार को 31,800/- रू0 में बेचा था।

चोरी नं0-05-
दिनांक 07.06.2022 को थाना बांसडीह क्षेत्र के ग्राम जानपुर के एक मकान में घुसकर पैसा व गहना चोरी किया था, चुराए गये गहने को 20,000/- रू0 में सोनार को बेचा था।

चोरी नं0-06- 
दिनांक 24.02.2022 को थाना सहतवार के पास हल्दी मोड़ के पास खड़ी मोटर साइकिल के डिग्गी से बैग निकाल लिए थे , उसमें जो जेवर मिला सुनार को बेच दिया था।

चोरी नं0-07- 
दिनांक 03.03.2022 को सहतवार के ग्राम बलेउर के एक मकान में घुसकर आलमारी काटकर पैसा व गहना चुराए थे।

चोरी नं0-08- 
दिनांक 16.03.2022 को थाना सहतवार के ग्राम बघांव के एक घर में छत पर चढ़ कर सीढी के रास्ते आंगन में उतर कर गहना पैसा चोरी किया था, सहतवार की तीनों चोरियों से मिले जेवर को 35,000/- रू0 में सोनार को बेचा था।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 243/2022 धारा 401/307/411/413/414 भादवि0 थाना रेवती, बलिया
2. मु0अ0सं0- 244/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती बलिया (बनाम मनोज साहनी)
3. मु0अ0सं0-245/2022 धारा 4/25 आर्म एक्ट थाना रेवती, बलिया (बनाम प्रदीप)
4. मु0अ0स0-246/2022 धारा 4/25 आर्म एक्ट थाना रेवती, बलिया (बनाम दीपक)।

अनावरित अभियोग-(चोरी के मुकदमों का खुलासा)-
1. मु0अ0सं0- 203/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना रेवती, बलिया
2. मु0अ0सं0- 208/2022 धारा 380/411 भा.द.वि थाना बांसडीह, बलिया
3. मु0अ0स0-63/2022 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना सहतवार बलिया
4. मु0अ0सं0- 58/2022 धारा 379 भा.द.वि थाना सहतवार, बलिया
5. मु0अ0स0- 74/2022 धारा 380 भादवि थाना सहतवार, बलिया
6. मु0अ0सं0- 101/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना नगरा बलिया
7. मु0अ0सं0- 178/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना रसड़ा बलिया
8. मु0अ0सं0-134/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना गड़वार, बलिया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मनोज कुमार साहनी पुत्र शिव भुवाल साहनी निवासी वार्ड नं0-4 रेवती थाना रेवती बलिया *(गैंग लीडर)*
2. प्रदीप भारती उर्फ गोलू पुत्र परमहंश राम निवासी पहेसर थाना पकड़ी, बलिया
3. दीपक कुमार पासवान पुत्र लालदेव पासवान निवासी वार्ड नं0-9 रेवती थाना रेवती बलिया
4. सुनील वर्मा उर्फ भुअर पुत्र स्व0 शम्भूनाथ वर्मा निवासी वार्ड नं0-7 उत्तर टोला थाना रेवती बलिया
5. मुकेश वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी बलेसरा थाना गड़वार, बलिया।

फरार अभियुक्त-
1. अरूण कुमार साहनी पुत्र काशी साहनी निवासी वार्ड नं0-8 रेवती थाना रेवती बलिया।

बरामदगीः-
1. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 01 खोखा कारतूस .315 बोर
4. 01 अदद लोहे का सब्बल
5. 03 अदद लोहे का चाकू
6. 01 अदद लोहा काटने वाली आरी
7. 01 अदद पेचकस
8. 01 अदद हथौड़ी
9. 01 अदद पिलास
10. 01 अदद प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में 07 अदद पीली धातु की अंगुठी व 02 जोड़ी चूड़ी
11. 02 अदद चैन (सिकड़ी)
12. एक जोड़ा कान का झुम्का
13. 01 अदद हार
14. 1,80,300/-रू0 नकद  (एक लाख अस्सी हजार तीन सौ रू0 नकद)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री रामायण सिंह थाना रेवती बलिया
2. उ0नि0 बृजेश सिंह थाना रेवती बलिया
3. उ0नि0 सूरज सिंह थाना रेवती बलिया
4. हे0का0 प्रकाश चन्द यादव थाना रेवती बलिया
5. का0 रामानन्द यादव थाना रेवती बलिया
6. का0 रामनाथ थाना रेवती बलिया
7. का0 सौरभ सिंह थाना रेवती बलिया
8. का0 संदीप सोनकर थाना रेवती बलिया
9. का0 अरविन्द कुमार थाना रेवती बलिया
10. का0 आशीष ठाकुर थाना रेवती बलिया
11. का0 अनिल चौधरी थाना रेवती बलिया।

रिपोर्ट: असगर अली

बलिया जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करे जिला प्रशासन : कान्हजी

कहा: किसानों के लिए हो राहत पैकेज की संस्तुति 
बलिया। अवृष्टि के कारण किसानों के धान की नर्सरी सूख गई है। खेतों में दरारे पड़ गए हैं। मक्का तो अंकुरित ही नहीं हुआ। अन्य फसलों की भी बुआई नहीं हो पाई है। किसान परेशान हैं। ऐसे में बलिया को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत एवं सहायता देना आवश्यक हो गया हैं।

ये बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने मंगलवार को प्रेस को एक बयान जारी में कहा।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के हित की बात करती आई है। आगे भी पूरे दम खम के साथ किसानों के समस्याओं के निराकरण के लिए खड़ी रहेगी। कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि भीषण सूखा की स्थिति को देखते हुए और किसान एवं किसानी की दयनीय हालत को ध्यान में रखते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। साथ ही किसानों को राहत पैकेज की संस्तुति भी करनी चाहिए।

बंद पड़ी मिल को चलाने व मजदूरों के बकाया वेतन के भुगतान की मांग

कताई मिल श्रमिकों ने एसडीएम को सौंपा सीएम को संबोधित पत्रक 
रसड़ा(बलिया)। उ.प्र. कताई मिल मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौपकर रसड़ा सहित मेजा इलाहाबाद व बांदा के साथ प्रदेश के सभी कल कारखाने उद्योग धंधों को क्षमता के साथ चलाए जाने तथा मजदूरों के बकाये भुगतान की मांग की। जिससे कि पूर्वांचल जैसे पिछड़े क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। 
पत्रक में बताया कि बिना बीआईएफआर एवं एनसी एलटी के अनुमति के कताई मिल रसड़ा की जमीन पावर कारपोरेशन को हस्तांतरित कर दिया गया जो नियम विरुद्ध है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि पूर्वांचल के बलिया जैसे पिछड़े क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1983-84 में किसानों से सस्ते दर पर 50 एकड़ जमीन लेकर उत्तर प्रदेश कताई मिल रसड़ा की स्थापना की गई थी। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता एवं मिल प्रबंधन के गलत नीतियों के कारण वर्ष 1998-99 में उसे अवैधानिक रूप से बंद कर दिया गया। जिससे इस मिल में काम करने वाले हजारों हजार श्रमिक बेरोजगार हो गए, उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। बताया कि इन बेरोजगार श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं रहन-सहन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा यहां तक कि सैकड़ों श्रमिकों ने बीमारी के कारण इलाज के अभाव में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिल के बंद होने के कारण बेरोजगारी बढ़ी और लोगों को रोजगार उपलब्ध ना होने के कारण क्षेत्र के हजारों नौजवान दूसरे जगह पलायन को मजबूर हैं, इस कंपनी की तालाबंदी भी अवैधानिक है। ऐसे में संगठन इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग करती है। बताया कि इसको लेकर संगठन द्वारा कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। 

श्री वर्मा ने बताया कि कताई मिल रसड़ा एक बीमार औद्योगिक इकाई है जिसका मुकदमा माननीय बीआईएफआर नई दिल्ली में 620/1992 दायर है। जब कोई उद्योग बीमार हो उसका पूर्ण समाधान ना हो जाए तब तक उस इकाई को किसी अन्य के हाथ हस्तांतरित करना या उसमें किसी प्रकार का निर्माण करना अवैधानिक है। ऐसे में मिल की जमीन को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अथवा अन्य को स्थानांतरित करना या बेचना सरासर गलत है। श्रमिक संघ मांग करता है कि तत्काल अपने प्रभाव से इस कार्य पर रोक लगाई जाए। श्रमिक संघ मांग करता है कि उत्तर प्रदेश के सभी मिलों को पूर्ण क्षमता के साथ चलाया जाए जिससे क्षेत्र की बेरोजगारी और पलायन को रोका जा सके। प्रदेश की बंद पड़ी कताई मिल रसड़ा, मेजा इलाहाबाद एवं बांदा तथा अन्य उद्योगों कल कारखानों को पूर्ण क्षमता के साथ चलाया जाए ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके, कताई मिल रसड़ा, मेजा इलाहाबाद, बांदा एवं जौनपुर के मजदूरों का विधिक पावनो का भुगतान माननीय श्रम न्यायालय के आदेशों के अनुसार किया जाए। कल कारखानों एवं उद्योगों में ईपीएस 95 से पेंशन पाने वाले श्रमिकों का न्यूनतम पेंशन के हिसाब से 7500 प्रतिमाह दिए जाए। माननीय बीआईएफआर एवं एनसीएलटी के अनुमति के बिना उत्तर प्रदेश कताई मिल रसड़ा के 26 एकड़ भूमि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को सौंपा गया है उस पर तत्काल रोक लगाया जाए और माननीय न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। 

इस मौके पर पत्रक देने  वालों में जवाहर प्रसाद, जीतन चौहान, रामप्रीत राम, शिववचन, लाल बहादुर कुशवाहा, कैलाश राजभर, रामबचन, अरविंद यादव, राधामोहन सिंह आदि रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...