Friday, July 29, 2022

श्री नाथ धाम सरोवर के दूषित पानी होने से मेरी दर्जनों मछलियां!

सरोवर की साफ सफाई देश की स्वच्छता अभियान मिशन का उड़ा रहा है माखौल
 रसडा़( बलिया)। पर्यटक स्थल श्री नाथ धाम प्राचीन काल से लगने वाले ररामलीला मेला स्थल स्थित श्रीनाथ सरोवर में दूषित पानी होने से दर्जनों मछलियां मरी। सरोवर का पानी इतना गन्दा हो गया है कि उसके करीब जाने से लोग कतरा रहे है।

 शासन द्वारा श्री नाथ धाम के विकास के लिए करोड़ का धन भले शासन से आया है लेकिन रखरखाव की स्थिति दयनीय है आश्चर्य की बात यह है कि मठ के कर्णधार से लेकर सबंधित अधिकारी  नगर पालिका प्र् शासन का ध्यान नहीं देते है सरोवर के गंदे दूषित पानी सडान्ध  होने की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी है।नगर सम्मानित समाज व नगर वासियो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...