Friday, July 29, 2022

धान की बुआई न हो पायी हो तो मक्का, ज्वार, बाजरा की कर सकते है बुआई

कृषक बंधु  31 जुलाई तक कराएं  ई केवाईसी
बलिया। उप कृषि निर्देशक बलिया ने बताया है कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी के समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अपनी पी०एम० किसान खाते की ई केवाईसी 31 जुलाई तक अवश्य करा ले अन्यथा पी०एम० किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त मिलने में असुविधा उत्पन्न हो सकती है। 

साथ ही वर्तमान में जनपद में औसत वर्षा के सापेक्ष कम वर्षा होने के कारण जिन क्षेत्रों में धान की बुआई न हो पायी हो उन क्षेत्रों में मक्का, ज्वार, बाजरा इत्यादि की बुआई कर सकते है। इससे जहाँ एक तरफ धान में असफल बुआई के सापेक्ष मोटे अनाज की खेती से उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। मोटे अनाजी में धान की अपेक्षा पोषक तत्व अधिक पाये जाते है। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाईयो को अवगत कराया जाता है, कि अपनी पी०एम० किसान खाते की ई-केवाईसी दिनाक 31 जुलाई तक अवश्य करा ले तथा जिन क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण धान की बुआई न हो पायी हो, उन क्षेत्रों में मक्का, प्यार, बाजरा इत्यादि की बुआई कर अपनी उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ कृषि की विकास दर में भी वृद्धि करें।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...