Thursday, July 28, 2022

संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एक अगस्त से

अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश जी द्वारा सुनाया जाएगा संगीतमय कथा
बलिया। शहर के विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज मण्डल, बलिया व श्रीमद्भागवत कथा आयोजक मंडल, बलिया के निर्देशन में एक बैठक हुई, जिसमें 1 अगस्त दिन सोमवार से 11 अगस्त दिन गुरुवार तक एल.आई.सी मालगोदाम रोड बलिया स्थित विनीत लॉज के सामने स्थित भवन में होने वाले संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में बलिया नगर में रहने वाले विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जय कुमार चौबे ने होने वाले कथा से सम्बंधित योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे श्रीराम कथा मर्मज्ञ सोनू पुजारी जी ने बताया कि श्रीधाम अयोध्या जी के अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश जी द्वारा संगीतमय कथा सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से यश, कीर्ति-वैभव, सम्पन्नता, उच्च आदर्श की प्राप्ति होती है। आगे बताया कि 1 अगस्त  दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे नगर में कलश यात्रा निकलेगी। संगीत मय कथा का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक चलेगी जिसके अंतर्गत 1 अगस्त को श्री भागवत कथा महात्म्य, 2 अगस्त, मंगलवार को शुकदेव जी का चरित्र, 3 अगस्त बुधवार को राजा परीक्षित की कथा, 4 अगस्त गुरुवार को कपिलोपाख्यान व शिव विवाह झांकी, 5 अगस्त शुक्रवार को प्रह्लाद चरित्र व वामन अवतार, 6 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 7 अगस्त रविवार को गिरिराज पूजन व छप्पनभोग, 8 अगस्त सोमवार को गोपीगीत, 9 अगस्त मंगलवार को भक्त सुदामा चरित्र, 10 अगस्त बुधवार को हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणय क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।। मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुआ। अंत में उपस्थित गणमान्य बंधूओं के साथ सहभोज भी सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद आदि विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायीगण, अधिवक्तागण, चिकित्सकों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...