Monday, July 25, 2022

काँवरियो का फूलमाला, मिठाई एवं गर्म पानी से पैर धोकर किया गया स्वागत

रोडवेज परिसर में कांवरिया जुलूस का हुआ स्वागत
बलिया। सरकार की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में सावन के द्वितीय सोमवार को रोडवेज परिसर में कांवरिया जुलूस का स्वागत किया गया। 
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बलिया के एआरएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि सीनियर सिटीजन काँवरिया को फूलमाला, मिठाई एवं गर्म पानी से पैर धोकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस से जाने वाले कांवरियों का जुलूस पर विशेष ध्यान रखा जाय। अगर जो चालक व परिचालक की शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्यवाही होगी। इसके अलावा बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा होगी। अगर कोई चालक, परिचालक लापरवाही करता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्यवाही की जाए। इस कार्यक्रम के दौरान रोडवेज के समस्त सीनियर कर्मचारी एवं सभी बस के कंडक्टर, ड्राइवर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...