Sunday, July 24, 2022

पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जाएगा जुलूस: सिटी मजिस्ट्रेट

मुहर्रम तथा महावीरी झंडा को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक
बलिया। शासन के मंशाअनुरूप जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में आज ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने मुहर्रम तथा महावीरी झंडा को देखते हुए शांति समिति की बैठक किया। 

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाठी डंडा तलवार इस तरह का कोई भी अवैध समान जुलूस में ले जाना कानूनन जुर्म है। जुलूस अपने मार्ग से जो पुराने परंपरा है उसी रास्ते से जाएगा कोई नया रास्ता चयनित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने साफ शब्दों में पुनः एक बार कहा की साफ-सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी को पहले से ही निर्देशित कर दिया गया है। जहां तक बिजली की बात और मस्जिद की तार की बात है उसके संबंध में अधिशासी अभियंता आशुतोष पांडे एवं सिविल लाइन एके यादव को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार मिलजुल कर मनाए तथा किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। वैसे पुलिस विभाग व खुफिया विभाग की नजर पहले से ही इस पर है। वहां पर उपस्थित व आम लोगों से उन्होंने निवेदन किया कि ऐसी कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते इसका समाधान किया जा सके।

 इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अफसर आलम, सभासद शकील अहमद, अनूप चौबे, एके श्रीवास्तव, समस्त महावीरी झंडा कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे। वही बिचला घाट चौकी इंचार्ज अमरजीत यादव, ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज एके पांडे, जापलिनगंज चौकी प्रभारी राजीव कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...