Thursday, July 21, 2022

मुहर्रम व महावीरी झंडा त्योहार के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

कोई भी जुलूस में नई परंपरा कत्तई नहीं की जाएगी बर्दास्त; सीओ सिटी 
बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर आज पुलिस चौकी ओकडेनगंज पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी ने मुहर्रम त्यौहार महावीरी झंडा को देखते हुए शांति समिति की बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस में नई परंपरा कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की जो गाइड लाइंस हैं उसका पालन करना होगा जिसमें धारा 144 पहले से लागू है। आप नगर के वासी अपने लोगों के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पहले से पुलिस नजर बनाई हुई है। किसी तरह के अफवाह में नहीं आना है। इस संबंध में कोई शिकायत हो तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। साफ सफाई के संबंध में अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार से पहले पूरे नगर को साफ सुथरा कराकर चूने का छिड़काव और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा। जहां गड्ढा है उस गड्ढे को जल्द से जल्द भरवा दिया जाएगा। बैठक में शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बिचला घाट अमरजीत यादव, ओकडेनगंज चौकी प्रभारी एके पांडे, जापलिनगंज चौकी इंचार्ज सहित नगर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...