Sunday, July 24, 2022

खाद्य सामग्रियों के 51 नमूनों की हुई निःशुल्क जांच

मानक के अनुरूप नहीं पाए गये मिठाई के चार नमूने
बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनमानस के चलाई जा रही मोबाइल वैन प्रयोगशाला से तीसरे दिन रविवार को 51 खाद्य सामग्रियों के नमूनों की निःशुल्क जांच की गई। सभी नमूनों के रिपोर्ट से नमूना लेकर आये व्यक्तियों को तत्काल अवगत करा दिया गया। 

इसमे मिठाई के चार नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गये। वैन के साथ चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुद्ध खाद्य सामग्री के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक किया और विस्तार से जानकारियों दी। तीसरे दिन मोबाइल वैन प्रयोगशाला कलेक्ट्रेट से निकलकर सुखपुरा खड़सरा होते हुए खेजुरी पहुंची। प्रयोगशाला वैन बीच-बीच मे रुककर प्रयोग कर रहे खाद्य सामग्रियों की जांच कराने और इसके लाभ के प्रति जानकारियां देते रहे। जिसके बाद 51 खाद्य सामग्रियों की जांच हुई। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ0 वेद कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग मिलावट रहित खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर सतर्क है। खाद्य सामग्री की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता की परख कर लें। संदेह होने पर मोबाइल वैन प्रयोगशाला से निःशुल्क उसकी जांच करा सकते हैं। 

यह वैन जिले में 25 जुलाई तक रहेगी। वैन के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार यादव एवं ओमकार नाथ पाण्डेय रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...