Monday, July 25, 2022

सड़क सुरक्षा अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक है पहुँचना: एआरटीओ

वाहन चलते समय सावधानी बरते  वाहन चालक
बलिया। माननीय मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरूण कुमार राय ने बताया है कि इन दिनों  कांवरियों के जुलूस को देखते हुए अवगत कराया कि सभी बस मालिक, सभी वाहन चालक  अपनी गाड़ियों को हाई स्पीड में ना चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें और शराब कतई ना पिए। जो वाहन मालिक अभी तक अपना फिटनेस नहीं कराए हैं। वाहनों का वह तत्काल फिटनेस करा लें नहीं तो उनके विरुद्ध मोटर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

 उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुचाना है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। ओवरलोडिंग, ओवरटेक और हाई स्पीड में गाड़ी को ना चलाएं। यह कानून जुर्म है। सुरक्षित घर पहुंचे। एआरटीओ बलिया अपने सहयोगियों के साथ खुद ही प्रचार प्रसार में लगे रहे ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...