Friday, July 22, 2022

सहकारी बैंक के प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण कायर्क्रम

लगाए गए आँवला, चीकू एवं बेल के पौधे
बलिया। जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया के प्रांगण में शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कायर्क्रम में मुख्य रूप से आँवला, चीकू एवं बेल के वृक्ष लगाये गये। 

इस दौरान बिनोद शंकर दूबे सभापति, खड़क बहादुर तिवारी, सुधीर कुमार सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया एवं  बी.के. मिश्रा प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लखनऊ, रमेश बाबू अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता पी.के. अग्रवाल वित्तीय सलाहकार सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ, अब्दुल हसन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आजमगढ़ एवं  जगदीश चन्द्रा सचिव/मुख्य कायर्पालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कायर्क्रम सम्पादित किया गया। वृक्षारोपण कायर्क्रम के अन्त में  विनोद शंकर दूबे सभापति जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया द्वारा शीर्ष र्बैक से आये अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक आहुत की गयी, जिसमें उपस्थित सहकारी बन्धुओं बैंक के अधिकारियों/कमर्चारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण कायर्क्रम को व्यापक रूप से चलाए जाने का आग्रह किया गया जिससे पयार्वरण की सुरक्षा हो सके।कार्यक्रम के अन्त में  उपस्थित समस्त अधिकारियों व कमर्चारियों के साथ साथ सहकारी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...