Thursday, July 21, 2022

पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर जिला समिति का किया गया गठन
बलिया। महिला सशक्तिकरण वर्ष 2022-23 अंतर्गत पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंम नगर पालिका बलिया के चेयरमैन पति पत्नी और द्वितीय दिवस डॉ सुजीत कुमार पति पत्नी तृतीय दिवस हंस कुमार ओम टेंट हाउस बलिया, चतुर्थ दिवस विनय अग्रवाल पति पत्नी विनय बिल्डिंग मैटेरियल यथा पंचम दिवस रिपुंजय पाठक और त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र परम शिष्य उत्तराधिकारी श्री पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कमलेश दास जी और सुधीर ओझा पति-पत्नी न्यूज़ रिपोर्टर हिंदुस्तान, इनरव्हील की अध्यक्ष सरिता देवी पत्नी अजय कुमार नगर पालिका परिषद बलिया सम्मिलित रहे। 
आज शाम 4:00 बजे से नगर रैली निकाली जाएगी। आज जिला समिति का गठन भी किया गया जो कुछ इस प्रकार से है जिला समन्वयक रविंद्र नाथ पांडे जनाड़ी, जिला युवा संयोजक राकेश पांडे, नगर युवा संयोजक रमेश चंद्र पांडे, जिला महिला संयोजक हेमवती पांडे आनंद नगर, आओ गडे संस्कारवान पीडी कंचन चतुर्वेदी टैगोर नगर, पुंसवन संस्कार प्रकोष्ठ तारा गुप्ता हरपुर, नगर महिला संयोजक शांति देवी, संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक प्रमिल कुमार द्विवेदी किशुनीपुर, वृक्षारोपण वृक्ष गंगा अभियान सुग्रीव यादव चांदपुर, निर्मल गंगा जन अभियान भरत सिंह शेर और श्रीराम जन्म वर्मा, बाल संस्कार शाला प्रकोष्ठ सुरेश पटेल और मुख्य संरक्षक विजेंद्रनाथ चौबे, सह  संरक्षक  हंस कुमार शास्त्री नगर चुने गए।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...