Thursday, July 21, 2022

धूमधाम से मनाया गया सेवा सदन स्कूल, कथरिया का स्थापना दिवस

 स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वर्तमान शिक्षा पद्धति पर पोस्टर प्रतियोगिता, गायन एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं सभी अतिथियों ने माँ सुरसरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलन कर  किया। अपने सम्बोधन के दौरान डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सामान्य परिवार के बच्चों को वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा पद्धति से जोड़कर उनको समाज की मुख्य धारा में अग्रिम पंक्ति में लाने का कार्य करना ही इस स्कूल की स्थापना का उद्देश्य रहा है। इसे अनवरत जारी रखने हेतु संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्कूल के छात्र-छात्रायें जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ में प्रतिभागिता कर जिले का तथा अपने स्कूल का नाम रौशन करते रहे हैं। 

कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर राजनारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आभार स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया। इस दौरान अंजली कनौजिया, द्रोपदी राय, भोलानाथ यादव, अशोक कुमार सिंह, सुनैना सिंह, नेहा राजभर, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...