Sunday, July 24, 2022

जमुना राम मेमोरियल के छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम

अनन्या राय 94 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली रही छात्रा
बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का प्रदर्शन गत वर्ष की भांति इस बार भी शानदार रहा। 

कक्षा दसवीं की छात्रा अनन्या राय 94 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही। कक्षा दसवीं के कुल 12 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा 12वीं की प्रतिष्ठा गुप्ता एवं लकी चतुवेर्दी ने क्रमश 86 एवं 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। कक्षा 12वीं में कुल 5 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. धर्मात्मा नन्द ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं माल्यार्पण कर उनको बधाई दिया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...