Thursday, November 27, 2025

सी.पी.कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति जानकी छपरा का उद्घाटन

दुग्ध उत्पादकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा बांसडीह ब्लॉक में संचालित सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति  लिमिटेड, जानकी छपरा का उद्घाटन समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के बीच बरियारपुर, सुल्तानपुर चट्टी पर किया गया।

मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव और  एफएल सीसी निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर और कार्यालय का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव ने एफपीओ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा किया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए डेयरी उत्पाद के लाभ पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि कभी भी वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकें। किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने किसानों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। 

इस दौरान निदेशक अरविन्द कुमार सिंह, रजनीश सिंह, सचिव अभिषेक कुमार सिंह अपने अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड के सहयोग से गठित यह एफपीओ निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन करने के साथ साथ उससे जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों में एक नया आयाम स्थापित करने का काम करेगा। साथ ही एफपीओ से जुड़े लोगों को आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा आभार एफपीओ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह और सचिव अभिषेक सिंह ने ब्यक्त किया। 

इस दौरान डीडीएम नाबार्ड ने प्रगतिशील किसानों को भारी संख्या में देखकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान एफपीओ के सदस्य रजनीश सिंह, आदित्य सिंह, योगेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, महंत सिंह, रामनाथ आदि के साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने किसानों के साथ रहकर समझी उनकी वास्तविक समस्याएं

जेएनसीयू के कृषि विभाग के विद्यार्थियों का ग्रामीण अनुभव कार्यक्रम संपन्न
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के स्नातक (कृषि) सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम अपायल ग्राम में  सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संपादन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा तथा कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन समूह संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार यादव, प्राध्यापक, कृषि प्रसार विभाग एवं डॉ. उपेन्द्र मौर्य, प्राध्यापक, उद्यान विज्ञान विभाग ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपायल के ग्राम प्रधान हरिओम यादव के सहयोग से खेतों में रहकर फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मिट्टी परीक्षण, जैविक खाद निर्माण, कीट प्रबंधन तथा पादप संरक्षण हस्तक्षेप का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने किसानों के साथ रहकर उनकी वास्तविक समस्याओं को समझा और समाधान सुझाये। ग्राम प्रधान हरिओम यादव ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गाँव के युवा भी नई तकनीक सीख रहे हैं।

कृषि प्रभारी डॉ लाल विजय सिंह ने कृषि संकाय के समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को गांव में लेकर जाय और छात्रों को  विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्रित करने का तकनीक बताया जाय ताकि सही जानकारी हासिल कर सकें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्रों ने ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपायल ग्राम पंचायत को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

संविधान जागरूकता रैली एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जेएनसीयू में संविधान दिवस पर संगोष्ठी
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को संगोष्ठी, संविधान जागरूकता रैली तथा संविधान की प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

 संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डाॅ0 प्रवीण नाथ यादव ने भारतीय संविधान के ऐतिहासिक सहित समस्त पक्ष पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। आपने बताया कि भारत का संविधान अपने आप में सम्पूर्ण को समाहित किए गए है। संविधान ही है, जो हम सभी नगरिकों को सुरक्षा एवं सम्मान प्रदान करता है। इसलि, प्रत्येक विद्यार्थी को संविधान का अध्ययन करना चाहिए और उसके समस्त विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करना चाहिए। श्री योगेश उत्तम, सहायक आचार्य, विधि विभाग ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। आपने बताया आज के ही दिन, संविधान को संविधान सभा ने आत्मसात् किया था, भारत सरकार ने 2015 से प्रत्येक वर्ष आज के ही दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया और उस समय से प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आपने संविधान की भूमिका, नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के छात्र नन्दन सिंह तथा सोनू सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक और धन्यवाद मन्टू कुमार साहनी ने किया। 

कार्यक्रम का संयोजन समन्वयक, डाॅ- प्रियंका सिंह, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू. ए. सी.) ने किया। इस अवसर में डाॅ. नीरज सिंह, डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. रंजना मल्ल, डाॅ. अभिशेक मिश्रा, डाॅ. रजनी चैबे, डाॅ. संदीप यादव तथा परिसर के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। संगोष्ठी के पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस.), परिसर इकाई तथा विश्वविद्यालय परिसर के समस्त विभागों के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर से बसंतपुर गाँव तक संविधान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें परिसर के विधार्थियों तथा प्राध्यापकगण ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के माध्यम से नागरिक अधिकार, कर्तव्य एवं संविधान के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया। संविधान दिवस के अवसर पर अंतिम कार्यक्रम के रूप में विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजनीति विज्ञान तथा विद्यि विभाग ने संयुक्त रूप से संविधान की प्रतिज्ञा का आयोजन किया। संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए समस्त विद्यार्थियों को प्रस्तावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। विद्यार्थियों को संविधान की प्रतिज्ञा डाॅ. छबिलाल ने दिलाई।

 प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता, विद्यि विभाग, डाॅ. अजय कुमार चैबे ने किया। इस प्रतिज्ञा के माध्यम से विधार्थियों के मध्य राष्ट्रीय एकता, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और नागरिक जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापगण एवं बड़ी संख्या में विधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

Monday, November 24, 2025

जे.एन.सी.यू के बी.एस.सी कृषि के छात्रों का गावों में शैक्षणिक भ्रमण

कृषि समस्याओं को हल करने की क्षमता और आत्म विश्वास विकसित करना हेतु भ्रमण
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में परिसर में कृषि संकाय के बी. एस. सी कृषि के अंतिम वर्ष में RAWE (Rural Agricultural Work Experience --ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव)चलाया जाने वाला एक अनिवार्य कार्यक्रम हैl

ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम एक व्यावहारिक कार्यक्रम है जो कृषि छात्रों को खेती और ग्रामीण जीवन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, छात्र समस्याओं की पहचान करने और नवीनतम कृषि तकनीकों को हस्तांतरित करने के लिए विस्तार उपकरणों का उपयोग करने के लिए कृषक परिवारों के साथ काम करते हैं। उन्हें कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित चल रही योजनाओं का अध्ययन करने और उनके कार्यान्वयन में भाग लेने का अवसर भी मिलता है। कार्यक्रम में एक अभिविन्यास अवधि भी शामिल है जो छात्रों को किसानों के खेतों में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के लिए तैयार करने और कृषि समस्याओं को हल करने में उनकी क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करती है। 

कृषि प्रभारी डॉ लाल विजय सिंह ने कृषि संकाय के समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को गांव में लेकर जाय और छात्रों को  विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्रित करने का तकनीक बताया जाय ताकि सही जानकारी हासिल कर सकें।
रिपोर्ट: विनय कुमार 

Sunday, November 23, 2025

आत्महत्या विषय पर पुस्तक लेखन हेतु डॉ. पंकज श्रीवास्तव को रोटरी ने किया सम्मानित

अश्वगंधा प्रोजेक्ट को पीसीएफ के साथ मिल कर करेगी रोटरी, 
गमले में कैक्टस नहीं अश्वगंधा उगाए 
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी द्वारा सारनाथ स्थित स्थानीय होटल अनंत इन में रविवार को गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आत्महत्या (Suicide Prevention) विषय पर अत्यंत संवेदनशील एवं जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक "30 days to my suicide" लिखने के लिए डॉ. पंकज श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया उनका यह योगदान अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं डॉ. पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं रोटेरियन अमर अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन क्लब) ने की। उन्होंने प्रतिमा चैरिटेबल फॉउंडेशन द्वारा संचालित आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी "अश्वगंधा जागरूकता अभियान" के वाराणसी जनपद के सरकारी/प्राइवेट स्कूलों एवं किसान भाइयों के बीच सफल संचालन के लिए बधाई दी एवं अपने रोटरी क्लब द्वारा भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। फॉउंडेशन के सचिव सागर श्रीवास्तव ने विस्तार से अश्वगंधा अभियान के बारे में बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन डॉक्टर आशीष गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन संगीता राय ने दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर आर के यादव, वरिष्ठ रोटेरियन राजू राय, अभिमन्यु वर्मा, शालिनी शर्मा, जेपी मौर्या, रमेश राय, कृष्ण मोहन गुप्ता, विशाल गुप्ता, अश्विनी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बलिया नगर सफाई के संबंध में संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक संपन्न

समस्या हल न होने पर जताया आक्रोश
बलिया। शहर के सफाई व्यवस्था, लगातार कूड़ा बढ़ने, बाजारों में कूड़ा उठान नहीं होना, जिसके कारण गंदगी बढ़ रही है। सुबह से शाम तक व्यापारियों का दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है।  ग्राहक नाक पकड़ के आ रहा है और जा रहा है। गंदगी बढ़ने से मार्केट और शहर में संक्रामक रोग बढ़ने की संभावना है।

इसको लेकर संयुक्त व्यापार मंडल की एक बैठक गुरुद्वारा शहर बलिया में संपन्न हुआ जिसमें  निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका मंगलवार तक बाजार और नगर की गंदगी को साफ नहीं करवाता है। स्वच्छ वातावरण नहीं बनता है। सफाई नहीं करवाता है तो बलिया शहर का बाजार बुधवार को 12:00 तक प्रतीकात्मक रूप से बंद रहेगा। उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं होता है तो गंभीर और कठोर निर्णय ले लिया जाएगा। चूंकि शहर में 8 दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। लगातार देखा जा रहा है कि अब मामला खत्म होगा तब मामला खत्म होगा लेकिन  समस्या का अंत नहीं हो रहा है। तब जाकर संयुक्त व्यापार मंडल यह निर्णय लिया है।

संयुक्त व्यापार मंडल, बलिया के इस बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद गांधी एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश , प्रदीप वर्मा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष, पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, जितेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश सदस्य फेडरेशन ऑफ व्यापार मंडल, अरुण कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ व्यापार मंडल, जिला अध्यक्ष स्वर्णकार संघ एवं सराफा मंडल घनश्याम दास जौहरी, जिला महामंत्री राधेश्याम वर्मा, मंजय सिंह जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, जिला महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बलिया अभिषेक सोनी, प्रीतम गुप्त सूचना मंत्री, पटरी व्यापार संघ के राहुल गुप्ता आदि बहुत सारे पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Saturday, November 22, 2025

समर्थ से परीक्षा कराने वाला प्रदेश का प्रथम विवि. बना जेएनसीयू

कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक एस. एल.पाल द्वारा की जा रही परीक्षा व्यवस्था की निगरानी
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ हो गयी हैं। परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 82916 परीक्षार्थियों के लिए 7 नोडल एवं 39 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए विकसित किए जा रहे ऑनलाइन पोर्टल समर्थ के माध्यम से संचालित की जा रही है। 

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को प्रवेश, परीक्षा, मूल्यांकन आदि अपने सारे कार्य इसी समर्थ के द्वारा संचालित किए जाने हैं। समर्थ के माध्यम से पूरी प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय प्रदेश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जहाँ समर्थ के माध्यम से परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस एल पाल के द्वारा परीक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। समर्थ के नोडल अधिकारी डॉ. नीलमणि त्रिपाठी तथा तकनीकी सहायक रवि प्रकाश मिश्र द्वारा परीक्षा में आने वालीं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल की दो टीमों का गठन
पूरी परीक्षा व्यवस्था को शुचितापूर्ण नकलविहीन संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दल की दो टीमों का गठन किया गया है। प्रथम टीम में डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ. किशन कुमार एवं डॉ. तृप्ति तिवारी सदस्य तथा द्वितीय टीम में डॉ. मनोज कुमार, प्रभारी डॉ. कौशल कुमार पाण्डेय एवं डॉ. माला कुमारी सदस्य हैं। दोनों टीमें लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार चक्रमण कर रही हैं।

प्रथम पाली में 514 एवं द्वितीय पाली में कुल 525 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित
शनिवार को पीजी के विभिन्न विषयों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः प्रातः 8.00 से 10.00 बजे की प्रथम पाली और 11.30 से 1.30 बजे की द्वितीय पाली में संपन्न हुई।  विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र पर प्रातः प्रथम पाली में कुल 543 परीक्षार्थियों में 514 उपस्थित और 29 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 536 परीक्षार्थियों में 525 उपस्थित एवं 11 अनुपस्थित रहे।

 केन्द्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के साथ प्रथम पाली में सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. शशिभूषण एवं डॉ. छबिलाल और द्वितीय पाली में सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. विनीत सिंह एवं डॉ. सरिता पाण्डेय द्वारा परीक्षा का शुचितापूर्ण संचालन किया गया।
रिपोर्ट: विनय कुमार

स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से माता प्रसाद पाण्डेय का हुआ सम्मान

उपनेता प्रतिपक्ष उ.प्र.विधान सभा माता प्रसाद पाण्डेय के बलिया आगमन पर हुआ स्वागत
बलिया। उपनेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधान सभा माता प्रसाद पाण्डेय के बलिया आगमन पर स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक हलकों में उत्साह देखने को मिला।

सपा प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका परिषद बलिया के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सपा वरिष्ठ नेता अनिल राय, पूर्व मंत्री व्यास जी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध बिहारी चौबे, मुन्ना ख़ा, रजनीश यादव तथा कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने स्मृति चिन्ह, अंग–वस्त्र एवं माल्यार्पण कर माता प्रसाद पाण्डेय जी का सम्मान किया।इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी इस बार पूर्ण मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है।”

Thursday, November 20, 2025

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे....
बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती में अनुसूचित जनजाति (ST) हेतु भी सीटें आरक्षित हैं। बांसडीह तहसील से गोंड, खरवार अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत न होने के कारण अनेकों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के नौजवानों को होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाने का संकट खड़ा हो गया है। उत्पीड़न चरम पर है। 

20 नवम्बर दिन गुरुवार को गोंड समुदाय के लोगों ने ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना के नेतृत्व में भारत के राजपत्र, शासनादेश व जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग संबंधित ज्ञापन पत्रक उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौंपा गया।

इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने कहा कि यदि बांसडीह तहसील से गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना तत्काल प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले क्रम में बांसडीह तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बांसडीह तहसीलदार की होगी। इस दौरान प्रमुख रूप से उमाशंकर गोंड, अशोक गोंड, बिट्टू गोंड, अजय कुमार, संदीप गोंड सहित कई लोग रहे।

सादगी और संघर्ष की राजनीति का एक अध्याय समाप्त

घोसी विधायक सुधाकर सिंह के आकस्मिक निधन पर सपा ने व्यक्त किया गहरा शोक
बलिया। मऊ जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकप्रिय विधायक सुधाकर सिंह के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी, बलिया ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सुधाकर सिंह का निधन आज (गुरुवार) भोर में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ।

समाजवादी पार्टी बलिया के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे पार्टी और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है। और कहा कि  श्री सुधाकर सिंह जी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और आजीवन गरीबों, वंचितों तथा किसानों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे। वह न केवल घोसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल के एक कद्दावर और जुझारू नेता थे।

उन्होंने हाल ही में हुए घोसी उपचुनाव में समाजवादी विचारधारा की बड़ी जीत सुनिश्चित कर पार्टी का मान बढ़ाया था। उनकी यह ऐतिहासिक जीत हमेशा याद की जाएगी।
 उनके निधन से समाजवादी पार्टी ने एक ऐसा सच्चा सिपाही खो दिया है, जिसने सत्ता के सामने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति को तरजीह दी। उनका सादगी भरा जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्रोत था।
समाजवादी पार्टी बलिया इस दुख की घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि श्री सुधाकर सिंह जी का निधन हम सभी के लिए एक व्यक्तिगत और राजनीतिक क्षति है। उनका संघर्ष और पार्टी के प्रति उनका योगदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।"

वित्तीय लेनदेन करते समय बरतें सावधानी: अनिल कुमार शुक्ला

डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक शाखा बांसडीह में  किया गया। 

इस मौके पर डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियां के सदस्यों और पदाधिकारी के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव, जिला सहकारी बैंक बांसडीह के शाखा प्रबंधक मनिंदर कुमार, एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं किसानों से कहा कि कभी भी वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकें। किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।  इस दौरान नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव ने उपस्थित सदस्यों के साथ सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन समितियो को सशक्त बनाने पर व्यापक चर्चा किया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए डेयरी उत्पाद के लाभ पर व्यापक चर्चा की।

 साथ ही उन्होंने किसानों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर रिजर्व बैंक के टोल फ्री नंबर 14448 पर अपनी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मनिंदर कुमार ने सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। एफएलसी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। एफएलसी नितेश कुमार पाठक ने अपने संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान डीडीएम नाबार्ड ने सभी अतिथियों को नाबार्ड द्वारा बांसडीह में संचालित सी पी कृषक एफपीओ की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। कार्यकम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

 कार्यक्रम के अंत में सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति एफपीओ के सचिव अभिषेक सिंह और डायरेक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो से जुड़े हुए किसान उपस्थित रहे।

Monday, November 17, 2025

व्यापारी हित की सभी लड़ाई हमारी पहली प्राथमिकता: गंगा प्रसाद सर्राफ

आगामी 12 दिसंबर को होगा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव
चितबड़ागांव (बलिया)। जनपद केआगामी 12 दिसंबर 2025 को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में आगामी 12 दिसंबर 2025 को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है।

इसके लिए सोमवार को नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गंगा प्रसाद सर्राफ के समर्थन में सैकड़ो लोगों का जन सैलाब पर्चा दाखिला में मौजूद रहा। आपको बताते चलें कि अगले माह 12 दिसंबर को होने वाले व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर गंगा प्रसाद सर्राफ ने अपनी ताल ठोक दी है ।वार्ता के दौरान गंगा प्रसाद सर्राफ ने बताया कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मैं तन मन धन से लगकर लड़ाई लडूंगा।  व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। 

वहीं दूसरी ओर प्रदीप कुमार गुप्ता सहित स्वर्णकार संघ के नगर उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखे।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू

Sunday, November 16, 2025

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एक जनवरी से

तैयारी को लेकर गायत्री शक्तिपीठ में हुई गोष्ठी, दी गई जिम्मेदारी
बलिया। आगामी एक जनवरी से होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को जनपद स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी संपन्न हुई। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने शक्तिपीठ पर आगामी 20 नवंबर से होने वाले 40 दिवसीय अखंड जप में भागीदारी की रुप रेखा बताई। 

इसके लिए जनपद के कार्यकर्ताओं को तिथिवार जप करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें सोहांव ब्लाक का 20 नवंबर और 7 दिसंबर, चिलकहर 21 नवंबर और 8, 24 दिसंबर, रसड़ा 22 नवंबर और 9, 25 दिसंबर, नगरा 23 नवंबर और 10, 26 दिसंबर, बेल्थरा 24 नवंबर और 11, 27 दिसंबर, नवानगर 25 नवंबर और 12, 28  दिसंबर, मनियर 26  नवंबर और 13 ,29  दिसंबर, बेरूआरबारी 27 नवंबर और 14, 30 दिसंबर, पन्दह 28 नवंबर और 15 दिसंबर, गड़़वार 29 नवंबर और 16 दिसंबर, हनुमानगंज 30 नवंबर और 17 दिसंबर, दुबहर 1, 18 दिसंबर, बेलहरी 2, 19 दिसंबर, बांसडीह 3, 20 दिसंबर, रेवती 4, 21 दिसंबर, मुरली छपरा 6, 23 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है। 

नगर वार्डों की जिम्मेदारी दिनवार के क्रम में सोमवार को सायं 4 बजे से दूसरे दिवस 4 बजे तक लाल मुन्नी राय, शैल पांडेय, कमला गुप्ता, चंद्रबाला राय, मंगलवार को सुनीता तिवारी सुनीता मिश्रा, आवासीय संध्या सिंह, बुधवार को रंजन सिंह, सरोज सिंह, जगदीशपुर कंचन उपाध्याय, रामपुर उदयभान, बृहस्पतिवार को कंचन चौबे टैगोर नगर, गीता श्रीवास्तव शुक्रवार को तारा गुप्ता हरपुर गाजीपुर मीरा राय, शनिवार को लोकों के अम्मा, अनीता गिरी, शांति देवी, अन्नपूर्णा देवी, अमला देवी, रंभा देवी, हरिश्चंद्र पटेल व रविवार को मंजू पांडेय, रतना सिंह, प्रभावती राय को दी गई।

     इसके अलावा नगर की प्रातः 6 बजे से सायं 6 तक की जिम्मेदारी मंजू देवी, मीना देवी, सूर्य मुन्नी देवी, मुरली भाई, राजेश तिवारी, दीपा, संध्या सिंह, ईंदू यादव को दी गई। साथ ही 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सफल संचालन के लिए स्वागत, पंजीयन, आवास, सुरक्षा, भोजनालय, यज्ञशाला, प्रवचन शाला, सफाई, संस्कारशाला, श्री राम स्मृति उपवन, लेखा विभाग, प्रचारक, प्रसाद, केंद्रीय भंडारण, प्रदर्शनी, जलकल, प्रसाद वितरण, टेंट, लाइट, माइक, मंदिर, कलश यात्रा आदि के लिए वरिष्ठ परिजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Friday, November 14, 2025

आइकॉन कॉमर्स एंड कम्पटीशन क्लासेज़ में उत्साह पूर्वक मनाया गया बाल दिवस

क्विज़, गेम्स एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ की गईं आयोजित
बलिया। आइकॉन कॉमर्स एंड कम्पटीशन क्लासेज़, बलिया में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। 

इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, क्विज़, गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। संस्थान के निदेशक हिमांशु सर ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे देश की सबसे अनमोल पूँजी हैं और सही शिक्षा व मार्गदर्शन से ही उनका भविष्य संवरता है।

कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व सभी छात्रों को मिठाई वितरित की गई। पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

वृद्धों के सम्मान एवं सेवा के लिए ट्रस्ट द्वारा उठाए गए कदम

एसडीएम पुष्कर मिश्रा तथा सेवानिवृत्त बीडीओ श्रीकांत उपाध्याय को बुके भेंट कर किया स्वागत
बलिया। कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उप जिलाधिकारी पुष्कर मिश्रा तथा सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी श्रीकांत उपाध्याय का बुके भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया।

बैठक में ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई। इसी दौरान क्षेत्र में वृद्धा आश्रम स्थापित करने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में वृद्धजनों की देखरेख एवं उनके सुरक्षित, सम्मानजनक जीवन के लिए वृद्धा आश्रम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।

उप जिलाधिकारी पुष्कर मिश्रा ने इस पहल को समाज हित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए ट्रस्ट को प्रोत्साहित किया। वहीं श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि वृद्धों के सम्मान और सेवा के लिए उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है। दोनों अतिथियों ने ट्रस्ट को आवश्यक दिशा-निर्देश और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े ऐसे कार्यों को निरंतर गति देता रहेगा।

बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद का आयोजन

प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर किया गया पुरस्कृत
सोहाव (बलिया)। मां सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल कथरिया पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का बच्चों के प्रति लगाव सर्वविदित है। हम सभी आज के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच दौड़,कबड्डी, खो खो ,कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। तथा प्रतिभागी सभी बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

 इस दौरान किरन, दीपशिखा सिंह, सोनम, रिया गुप्ता, अंजली पांडेय, प्रणिता, रूबी, अर्चना, शबाना खातून सहित सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Thursday, November 13, 2025

यूनियन बैंक द्वारा MSME आउटरीच कैंप एवं रिटेल कनेक्ट फेयर 2025 का आयोजन

कार्यक्रम में 73 ग्राहकों को 21 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित 
बलिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय मऊ के मार्गदर्शन में आज बलिया के होटल में MSME आउटरीच कैंप एवं रिटेल कनेक्ट फेयर 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, शाखा प्रबंधकों एवं ग्राहकों की उत्साहजनक भागीदारी रही।

कार्यक्रम के दौरान बलिया जिले की विभिन्न शाखाओं की ओर से 73 ग्राहकों को कुल लगभग 21 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैंक के विभिन्न उत्पादों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख श्री शिव कुमार शुक्ला ने की। इस अवसर पर MLP हेड श्री राकेश कुमार, RLP हेड श्री अमित सिंह, तथा मुख्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बैंक के सम्मानित ग्राहकों में श्री संजीव कुमार, श्री जितेंद्र जी, श्री राणा प्रताप, श्री अजय कुमार उपाध्याय, श्री मुक्तेश्वर पाण्डेय, श्री घनश्याम दास जौहरी, श्री संदीप अग्रवाल एवं श्री जगदीप सहित अन्य ग्राहकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस आयोजन का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, विशेषकर MSME एवं रिटेल सेक्टर से संबंधित सुविधाओं के बारे में जागरूक करना एवं नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना रहा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

व्यायाम ही स्वस्थ जीवन की असली कुंजी

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता का अनोखा संदेश
बलिया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया में स्वास्थ्य जागरूकता का अनोखा संदेश दिया गया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डा. आनन्द सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने बच्चों को बताया कि व्यायाम ही स्वस्थ जीवन की असली कुंजी है। 

डा. सिंह ने कहा कि नियमित व्यायाम से शरीर मजबूत, मन प्रसन्न और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित रहता है। टीम ने बच्चों को संतुलित आहार, समय पर नींद, स्वच्छता और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार ने मेडिकल टीम का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पवन कुमार, अनुराग यादव, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

महिला सशक्तिकरण और अधिकारों के विभिन्न कानूनों पर हुई चर्चा

जेएनसीयू में विधि विभाग द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान  कार्यक्रम का आयोजन
बलिया। मिशन शक्ति चरण 5.0 के तहत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ औऱ विधि विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में  बी०ए० एल०एल०बी० के छात्रो को महिला सशक्तिकरण और अधिकारों के विभिन्न कानूनों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जैसे विशाखा गाइडलाइंस, अनुच्छेद 14&15, स्टॉकिंग, सेक्सुअल हैरासमेंट, ट्रिपल तलाक, और वूमेन एजुकेशन आदि। इस कार्यक्रम में वैष्णवी मिश्रा, संजीवनी दुबे, दीपांशी मौर्या, अंकिता यादव, दीपिका तिवारी, सौम्या शर्मा, रूपाली पांडे तथा प्राची ने मिशन शक्ति पर अपना विचार व्यक्त किया। इन छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के अलग अलग आयामों पे चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पुष्पा मिश्रा (समन्वयक यौन विरोधी प्रकोष्ठ) द्वारा की गई तथा  मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ अनुराधा राय के निर्देशानुसार किया गया।

 इस कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग के सह प्रवक्ता गौतम गुप्ता एवं योगेश उत्तम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बी०ए०- एल०एल०बी० (III-SEM) की छात्रा साक्षी सिंह द्वारा किया गया l  इस अवसर पर डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे, डॉ. छबिलाल, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुश्री मंशा पाण्डेय, सुश्री प्रीति ओझा सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

कुंवर सिंह महाविद्यालय में मनाई गई कुंवर सिंह जयंती

सामूहिक रूप से गाया गया राष्ट्रगीत वन्दे मातरम
बलिया। कुंवर सिंह महाविद्यालय में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक रूप से गाया  गया एवं वीरवर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम कुंवर सिंह चौराहे पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। 

      इसके पश्चात कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय बाबू शिव शंकर सिंह वकील साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उनको याद करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कुंवर सिंह का व्यक्तित्व वर्तमान दौर में समाज के लिए एक मशाल की भांति है जिसका अनुसरण हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह महाविद्यालय की पत्रिका सेनानी का कुंवर सिंह विशेषांक कुंवर सिंह के व्यक्तित्व को आम जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम है। प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि कुंवर सिंह राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। प्रोफेसर फूल बदन सिंह ने कहा कि कुंवर सिंह जन के मन में बसने वाले नायक हैं। प्रोफेसर अजय बिहारी पाठक ने कुंवर सिंह को लोकनायक और क्रांति का अग्रदूत बताया। 

डॉ धीरेंद्र सिंह ने कुंवर सिंह को सामाजिक समरसता का प्रतीक कहा। डॉ. रामावतार उपाध्याय ने कहा कि कुंवर सिंह सिर्फ क्षेत्रीय स्तर पर नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतीय समाज के नायक हैं। डॉ शशि प्रकाश सिंह ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गान को एक उल्लेखनीय पहल बताया। डॉ विपुल सिंह ने वंदे मातरम गीत को भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाला गीत बताया। इस अवसर पर कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारी साथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदेमातरम  को गाया गया। 

इस दौरान प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह, प्रोफेसर फूलबदन सिंह, प्रोफेसर संजय, प्रोफेसर सच्चिदानंद, प्रोफेसर अजय बिहारी पाठक, प्रोफेसर दिव्या मिश्रा, डॉ. शैलेश पांडेय, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह , डॉ. अवनीश जगन्नाथ, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. सुनील चतुर्वेदी, डॉ. रत्नसेन सिंह,  डॉ. विपुल सिंह, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ. मनजीत सिंह, डॉ .उमेश यादव, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल, डॉ. पुनिल कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ विजया वर्मा, शबाना, अलका एवं कर्मचारीगण श्री रामकुमार सिंह, लाल बाबू सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, राजकुमार सिंह, दीपक सिंह, शाश्वत सिंह, रिंकू सिंह, विकास कुमार, दीनानाथ राय, प्रभु नारायण, बब्बन प्रसाद, अशोक चौबे, अंकित सिंह, पहलवान, भीमल, नन्हक सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Wednesday, November 12, 2025

एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया के विद्यार्थियों को मिला प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
बलिया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के महत्व को समझाने के उद्देश्य से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। 

विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में कैसे तुरंत सही कदम उठाकर जीवन की रक्षा की जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. डी. के. माली, डॉ. अमित ओझा, जिला अस्पताल के एचआईवी परामर्शदाता बसंत कुमार सिंह तथा अनिल मौर्य ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी, स्वच्छता, संतुलित आहार, संक्रमण से बचाव एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को यह भी सिखाया कि घायल व्यक्ति की मदद कैसे करें, जलने या बेहोशी की स्थिति में क्या करें, तथा घर और विद्यालय में कौन-कौन सी प्राथमिक चिकित्सा सामग्री हमेशा उपलब्ध रखनी चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

मनाया गया महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गा देवी का 45वाँ जन्मदिन

"राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश "महाजन" के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
बलिया। नगर के हरपुर मिढढी में राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ के महिला- प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्षा दुर्गा देवी (पत्रकार) का-45वाँ जन्मदिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश "महाजन" के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें दुर्गा देवी ने केक काटकर अपना जन्म-दिन मनाया।इस मौके पर उन्होंने  संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के प्रति-आभार व्यक्त किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश "महाजन" ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ और समाज का आईना होता है जो जनता की सच्चाई को सामने लाने का कार्य करता है। कार्यक्रम में संगठन के पत्रकार बंधु, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्षा-शान्ति देवी, संरक्षकगण में विजय सोनी (पत्रकार), राकेश कुमार गुप्ता, कानूनी सलाहकार एड०प्रेम शंकर वर्मा, गणेश तिवारी (पत्रकार), संजय राय (पत्रकार), संजय सिंह(पत्रकार), अजय तिवारी (पत्रकार), मोहसिन मंजर"रिंकू" (पत्रकार), श्रीमती विजया वर्मा (पत्रकार), भाजपा महिला प्रकोष्ठ के नगर महामंत्री रूपा सिंह, रिंकू वर्मा, रीता शर्मा, इंदु गुप्ता, संगीता मिश्रा, शशि आनंद वर्मा, रणजीत सिंह एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहसिन उर्फ रिंकू

Tuesday, November 11, 2025

जेएनसीयू की शोध पात्रता परीक्षा (R.E.T.) 2025 संपन्न

प्रथम पाली में 491 एवं द्वितीय पाली में 492 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वाविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (R. E. T) 2025  मंगलवार को सकुशल संपन्न हुई। विश्वविद्यालय परिसर स्थित अकादमिक भवन में आयोजित इस परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 654 अभ्यर्थियों में 491 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 654 छात्र में से 492 उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में 163 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 162 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रातः 10 से 12 बजे की प्रथम पाली में शोध अभिवृत्ति की और अपराह्न 2 से 4 बजे सम्बन्धित 31 विषय जिनमें शोध पंजीकरण होना है, की परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने स्वयं परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया और निगरानी की तथा संबंधित अधिकारी गण को आवश्यक निर्देश भी दिए। परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस एल पाल पूरी परीक्षा के दौरान केंद्र पर ही उपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा, सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. शशि भूषण एवं डॉ. छबिलाल रहे।

 विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त प्रो. अशोक कुमार सिंह तथा प्रो. अजय कुमार पाण्डेय पूरी परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहेl परीक्षा के दौरान चीफ प्राक्टर डॉ प्रियंका सिंह के नेतृत्व में अनुशासन समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

शिविर में सैकड़ों विद्यार्थियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बलिया में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, चिकित्सकों ने दिया आवश्यक परामर्श
बलिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बलिया में प्राचार्य उदय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता, पोषण एवं नियमित जांच के महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का कान, नाक, गला, आंख, नाखून, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा दल में शामिल डा. अमित कुमार ओझा, डा. बालेश्वर सिंह, डा. निहाल अहमद, डा. प्रशान्त कुमार सिंह एवं डा. आफताब आलम ने विद्यार्थियों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया तथा प्रत्येक बच्चे का विवरण उनके स्वास्थ्य कार्ड पर अंकित किया।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को बताया कि संतुलित आहार, समय पर नींद और स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों को भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक प्रतिनिधि तथा जी.एन.एम. निधि सिंह उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार ने चिकित्सक दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...