दुग्ध उत्पादकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा बांसडीह ब्लॉक में संचालित सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड, जानकी छपरा का उद्घाटन समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शेयर धारको और दुग्ध उत्पादकों के बीच बरियारपुर, सुल्तानपुर चट्टी पर किया गया।
मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव और एफएल सीसी निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर और कार्यालय का फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव ने एफपीओ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा किया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए डेयरी उत्पाद के लाभ पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि कभी भी वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकें। किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने किसानों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी। सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान निदेशक अरविन्द कुमार सिंह, रजनीश सिंह, सचिव अभिषेक कुमार सिंह अपने अपने संबोधन में कहा कि नाबार्ड के सहयोग से गठित यह एफपीओ निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में भारी मात्रा में दुग्ध उत्पादन करने के साथ साथ उससे जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों में एक नया आयाम स्थापित करने का काम करेगा। साथ ही एफपीओ से जुड़े लोगों को आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने तथा आभार एफपीओ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह और सचिव अभिषेक सिंह ने ब्यक्त किया।
इस दौरान डीडीएम नाबार्ड ने प्रगतिशील किसानों को भारी संख्या में देखकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान एफपीओ के सदस्य रजनीश सिंह, आदित्य सिंह, योगेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, महंत सिंह, रामनाथ आदि के साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।