जेएनसीयू में विधि विभाग द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
बलिया। मिशन शक्ति चरण 5.0 के तहत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में यौन उत्पीड़न विरोधी प्रकोष्ठ औऱ विधि विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी०ए० एल०एल०बी० के छात्रो को महिला सशक्तिकरण और अधिकारों के विभिन्न कानूनों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जैसे विशाखा गाइडलाइंस, अनुच्छेद 14&15, स्टॉकिंग, सेक्सुअल हैरासमेंट, ट्रिपल तलाक, और वूमेन एजुकेशन आदि। इस कार्यक्रम में वैष्णवी मिश्रा, संजीवनी दुबे, दीपांशी मौर्या, अंकिता यादव, दीपिका तिवारी, सौम्या शर्मा, रूपाली पांडे तथा प्राची ने मिशन शक्ति पर अपना विचार व्यक्त किया। इन छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के अलग अलग आयामों पे चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पुष्पा मिश्रा (समन्वयक यौन विरोधी प्रकोष्ठ) द्वारा की गई तथा मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ अनुराधा राय के निर्देशानुसार किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग के सह प्रवक्ता गौतम गुप्ता एवं योगेश उत्तम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बी०ए०- एल०एल०बी० (III-SEM) की छात्रा साक्षी सिंह द्वारा किया गया l इस अवसर पर डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय चौबे, डॉ. छबिलाल, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. लाल विजय सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुश्री मंशा पाण्डेय, सुश्री प्रीति ओझा सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment