आगामी 12 दिसंबर को होगा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव
चितबड़ागांव (बलिया)। जनपद केआगामी 12 दिसंबर 2025 को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में आगामी 12 दिसंबर 2025 को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है।
इसके लिए सोमवार को नगर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गंगा प्रसाद सर्राफ के समर्थन में सैकड़ो लोगों का जन सैलाब पर्चा दाखिला में मौजूद रहा। आपको बताते चलें कि अगले माह 12 दिसंबर को होने वाले व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर गंगा प्रसाद सर्राफ ने अपनी ताल ठोक दी है ।वार्ता के दौरान गंगा प्रसाद सर्राफ ने बताया कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मैं तन मन धन से लगकर लड़ाई लडूंगा। व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं दूसरी ओर प्रदीप कुमार गुप्ता सहित स्वर्णकार संघ के नगर उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखे।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू
No comments:
Post a Comment