पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता का अनोखा संदेश
बलिया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया में स्वास्थ्य जागरूकता का अनोखा संदेश दिया गया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डा. आनन्द सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने बच्चों को बताया कि व्यायाम ही स्वस्थ जीवन की असली कुंजी है।
डा. सिंह ने कहा कि नियमित व्यायाम से शरीर मजबूत, मन प्रसन्न और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित रहता है। टीम ने बच्चों को संतुलित आहार, समय पर नींद, स्वच्छता और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार ने मेडिकल टीम का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पवन कुमार, अनुराग यादव, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।
No comments:
Post a Comment