Wednesday, November 12, 2025

एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया के विद्यार्थियों को मिला प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
बलिया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार के महत्व को समझाने के उद्देश्य से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बलिया में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। 

विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में कैसे तुरंत सही कदम उठाकर जीवन की रक्षा की जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. डी. के. माली, डॉ. अमित ओझा, जिला अस्पताल के एचआईवी परामर्शदाता बसंत कुमार सिंह तथा अनिल मौर्य ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी, स्वच्छता, संतुलित आहार, संक्रमण से बचाव एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को यह भी सिखाया कि घायल व्यक्ति की मदद कैसे करें, जलने या बेहोशी की स्थिति में क्या करें, तथा घर और विद्यालय में कौन-कौन सी प्राथमिक चिकित्सा सामग्री हमेशा उपलब्ध रखनी चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...