Thursday, November 20, 2025

वित्तीय लेनदेन करते समय बरतें सावधानी: अनिल कुमार शुक्ला

डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक शाखा बांसडीह में  किया गया। 

इस मौके पर डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियां के सदस्यों और पदाधिकारी के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव, जिला सहकारी बैंक बांसडीह के शाखा प्रबंधक मनिंदर कुमार, एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर एफएलसीसी डायरेक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं किसानों से कहा कि कभी भी वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकें। किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।  इस दौरान नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव ने उपस्थित सदस्यों के साथ सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन समितियो को सशक्त बनाने पर व्यापक चर्चा किया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए डेयरी उत्पाद के लाभ पर व्यापक चर्चा की।

 साथ ही उन्होंने किसानों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर रिजर्व बैंक के टोल फ्री नंबर 14448 पर अपनी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मनिंदर कुमार ने सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। एफएलसी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। एफएलसी नितेश कुमार पाठक ने अपने संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान डीडीएम नाबार्ड ने सभी अतिथियों को नाबार्ड द्वारा बांसडीह में संचालित सी पी कृषक एफपीओ की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। कार्यकम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया।

 कार्यक्रम के अंत में सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति एफपीओ के सचिव अभिषेक सिंह और डायरेक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियो से जुड़े हुए किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...