तैयारी को लेकर गायत्री शक्तिपीठ में हुई गोष्ठी, दी गई जिम्मेदारी
बलिया। आगामी एक जनवरी से होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को लेकर महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को जनपद स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी संपन्न हुई। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने शक्तिपीठ पर आगामी 20 नवंबर से होने वाले 40 दिवसीय अखंड जप में भागीदारी की रुप रेखा बताई।
इसके लिए जनपद के कार्यकर्ताओं को तिथिवार जप करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें सोहांव ब्लाक का 20 नवंबर और 7 दिसंबर, चिलकहर 21 नवंबर और 8, 24 दिसंबर, रसड़ा 22 नवंबर और 9, 25 दिसंबर, नगरा 23 नवंबर और 10, 26 दिसंबर, बेल्थरा 24 नवंबर और 11, 27 दिसंबर, नवानगर 25 नवंबर और 12, 28 दिसंबर, मनियर 26 नवंबर और 13 ,29 दिसंबर, बेरूआरबारी 27 नवंबर और 14, 30 दिसंबर, पन्दह 28 नवंबर और 15 दिसंबर, गड़़वार 29 नवंबर और 16 दिसंबर, हनुमानगंज 30 नवंबर और 17 दिसंबर, दुबहर 1, 18 दिसंबर, बेलहरी 2, 19 दिसंबर, बांसडीह 3, 20 दिसंबर, रेवती 4, 21 दिसंबर, मुरली छपरा 6, 23 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है।
नगर वार्डों की जिम्मेदारी दिनवार के क्रम में सोमवार को सायं 4 बजे से दूसरे दिवस 4 बजे तक लाल मुन्नी राय, शैल पांडेय, कमला गुप्ता, चंद्रबाला राय, मंगलवार को सुनीता तिवारी सुनीता मिश्रा, आवासीय संध्या सिंह, बुधवार को रंजन सिंह, सरोज सिंह, जगदीशपुर कंचन उपाध्याय, रामपुर उदयभान, बृहस्पतिवार को कंचन चौबे टैगोर नगर, गीता श्रीवास्तव शुक्रवार को तारा गुप्ता हरपुर गाजीपुर मीरा राय, शनिवार को लोकों के अम्मा, अनीता गिरी, शांति देवी, अन्नपूर्णा देवी, अमला देवी, रंभा देवी, हरिश्चंद्र पटेल व रविवार को मंजू पांडेय, रतना सिंह, प्रभावती राय को दी गई।
इसके अलावा नगर की प्रातः 6 बजे से सायं 6 तक की जिम्मेदारी मंजू देवी, मीना देवी, सूर्य मुन्नी देवी, मुरली भाई, राजेश तिवारी, दीपा, संध्या सिंह, ईंदू यादव को दी गई। साथ ही 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सफल संचालन के लिए स्वागत, पंजीयन, आवास, सुरक्षा, भोजनालय, यज्ञशाला, प्रवचन शाला, सफाई, संस्कारशाला, श्री राम स्मृति उपवन, लेखा विभाग, प्रचारक, प्रसाद, केंद्रीय भंडारण, प्रदर्शनी, जलकल, प्रसाद वितरण, टेंट, लाइट, माइक, मंदिर, कलश यात्रा आदि के लिए वरिष्ठ परिजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
No comments:
Post a Comment