कार्यक्रम में 73 ग्राहकों को 21 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित
बलिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय मऊ के मार्गदर्शन में आज बलिया के होटल में MSME आउटरीच कैंप एवं रिटेल कनेक्ट फेयर 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, शाखा प्रबंधकों एवं ग्राहकों की उत्साहजनक भागीदारी रही।
कार्यक्रम के दौरान बलिया जिले की विभिन्न शाखाओं की ओर से 73 ग्राहकों को कुल लगभग 21 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैंक के विभिन्न उत्पादों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख श्री शिव कुमार शुक्ला ने की। इस अवसर पर MLP हेड श्री राकेश कुमार, RLP हेड श्री अमित सिंह, तथा मुख्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बैंक के सम्मानित ग्राहकों में श्री संजीव कुमार, श्री जितेंद्र जी, श्री राणा प्रताप, श्री अजय कुमार उपाध्याय, श्री मुक्तेश्वर पाण्डेय, श्री घनश्याम दास जौहरी, श्री संदीप अग्रवाल एवं श्री जगदीप सहित अन्य ग्राहकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, विशेषकर MSME एवं रिटेल सेक्टर से संबंधित सुविधाओं के बारे में जागरूक करना एवं नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना रहा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment