पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बलिया में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, चिकित्सकों ने दिया आवश्यक परामर्श
बलिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बलिया में प्राचार्य उदय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता, पोषण एवं नियमित जांच के महत्व पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का कान, नाक, गला, आंख, नाखून, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा दल में शामिल डा. अमित कुमार ओझा, डा. बालेश्वर सिंह, डा. निहाल अहमद, डा. प्रशान्त कुमार सिंह एवं डा. आफताब आलम ने विद्यार्थियों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया तथा प्रत्येक बच्चे का विवरण उनके स्वास्थ्य कार्ड पर अंकित किया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को बताया कि संतुलित आहार, समय पर नींद और स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों को भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक प्रतिनिधि तथा जी.एन.एम. निधि सिंह उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार ने चिकित्सक दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
No comments:
Post a Comment