क्विज़, गेम्स एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ की गईं आयोजित
बलिया। आइकॉन कॉमर्स एंड कम्पटीशन क्लासेज़, बलिया में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, क्विज़, गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। संस्थान के निदेशक हिमांशु सर ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे देश की सबसे अनमोल पूँजी हैं और सही शिक्षा व मार्गदर्शन से ही उनका भविष्य संवरता है।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार व सभी छात्रों को मिठाई वितरित की गई। पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment