Saturday, August 31, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना उन्मुखीकरण गोष्ठी संपन्न

ग्रामीणों द्वारा आवास के पात्रों का नाम किया गया प्रस्तुत
चिलकहर (बलिया)। भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना देश में हर आवास विहीन व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के तहत शासन के निर्देश पर ब्लॉक चिलकहर के ग्राम गोपालपुर में श्रीमती सुमन पाण्डेय ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत गोपालपुर की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

ग्राम पंचायत के सार्वजनिक सभा में आलोक कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी में सरकार द्वारा सभी गरीब आवास विहीन परिवार एवं शून्य एक या दो कमरे के कच्चे दीवार एवं कच्ची छत्त युक्त परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा पात्रता और अपात्रता निर्धारित करने वाले मापदंड को विधिवत बताया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा आवास के पात्रों का नाम प्रस्तुत किया गया। 

उक्त गोष्ठी में ग्राम प्रधान सुमन पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, ब्लॉक द्वारा नामित अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू",
नन्द लाल राम "नन्दू" ग्राम रोजगार सेवक, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश्वर चौहान सफाई कर्मचारियों एवं सैकड़ों ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

Friday, August 30, 2024

चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


दीक्षोत्सव पूर्व जेएनसीयू द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताए संपन्न 
बलिया। जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्र के निर्देशन में, विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा गोद लिए कुल 5 ग्राम पंचायत भरतपुरा, बसंतपुर, जीराबस्ती, अपाइल एवं ब्रम्हाइन के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयो में चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न की गई। 

प्रतियोगिता अंतर्गत बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, रंगोली आदि में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्रनायक, स्वच्छता का महत्व एवं शिक्षा का महत्व संबंधित विषयो पर भाषण प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता निभाई। 

इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सभी विद्यालयों के लगभग 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है सरकार: रामगोविंद चौधरी


बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव
बांसडीह (बलिया)। सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। अधिकारी जान मारने के लिये नही होते अधिकारी और कर्मचारी से सरकार से पैसा दिलवाकर कार्य कराया जाता है। 

बांसडीह विधानसभा के मनियर, टुकड़ा नंबर 2, ककरघट्टा, रिगवन, खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर, सारंगपुर, खेवसर, रेगहा, रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला, महाराजपुर आदि बाढ़ से ग्रसित  गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व  नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक हो गए। कहा कि जो बाढ़रोधी काम अप्रैल के महीने में हो जाना चाहिए। उस कार्य को न जाने किस माया मोह में रोक कर रखा गया था। और परिणाम यह हुआ कि भोजपुरवा  का राजस्व गाँव टीकूलिया दीयर सरयू नदी में विलीन हो गया। कहा कि मैंने पांच पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियो को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ विभीषिका से प्रभावित गाँवों की स्थिति से अवगत कराता रहा ।लेकिन सरकार की ओर से गाँव गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।

 उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सत्कार थी। उस समय भी बाढ़ आयी थी। तब हमने जान -माल को बचाने के लिए आटा, चावल, नमक, दाल, कपड़ा तथा जानवरों के लिए चारा आदि समेत हरसम्भव सहायता किया था। ढोंग व प्रपंच नही किया था। आज की बिधायक के सभी लोग सरकारी चीज बाट रहे हैं।यह सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों का कार्य है। यह सरकार बाढ़ पीड़ितों के रंचमात्र हिस्सा भी मदद नहीं कर रही। उलटे झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मो को कुरेदने का काम कर रही है।श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत समय है यह वक्त इंसान और इंसानियत बचाने का है।

खादीपुर में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगो की जमीन सब सरयू में समाहित हो गई। तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री ,जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों को पत्र लिखकर ,उनसे बात कर आपके खेत का मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी", आशीष सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, धर्मेंद्र माणिक, कमलाकर यादव, चंद्रशेखर यादव, बेद प्रकाश सिंह, विजय सिंह, देवेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, जितेंद्र, रामजी यादव, अवधेश, ललन बैशाखी, जय प्रकाश, सुनील मौर्य, सुदामा गोंड़, प्रभुनाथ यादव, जगमोहन, रामाशंकर, प्रभात मौर्य आदि रहे।

Friday, August 16, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी भी करेंगे नि:शुल्क यात्रा


निःशुल्क यात्रा हेतु प्रवेश पत्र की छायाप्रति कंडेक्टर को करना होगा उपलब्ध
बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 की परीक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन पर महिला एवं पुरुष नि:शुल्क यात्रा कर सकते है।

उक्त जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बेल्थरारोड डिपो, राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को अपने साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती द्वारा जारी प्रवेश पत्र की छायाप्रति कंडेक्टर को देना होगा, तभी वह नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर समस्त माताओ एवं बहनों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई है उसी तरह पुलिस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियो को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा की गई है।
रिपोर्ट: असगर अली

चित्र परिचय:- राकेश श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बेल्थरा रोड डिपो, बलिया

सेवा सदन स्कूल कथरिया पर धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत 
नरही (बलिया)। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरलाल यादव जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान राजू सिंह द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया गया। 

इस दौरान वीरलाल यादव एवं ग्राम प्रधान राजू सिंह एवं स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन हिंदी की शिक्षिका किरन मैम ने किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

इस दौरान स्कूल के शिक्षक अंजली पांडेय, अंशिका सिंह, दीपशिखा सिंह, रिया गुप्ता, सोनम मैम, संध्या गिरि, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया।

खाद्य विभाग ने खाद्य पदार्थ के दुकानों से लिए 13 नमूने

रक्षाबन्धन त्यौहार को मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की प्रवर्तन टीम ने 9 दुकानों से नमूने किए संग्रहित
बलिया। रक्षाबन्धन त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को बलिया -बैरिया मार्ग पर करवाई करते हुए खाद्य पदार्थ ने 9 दुकानों से 12 नमूने संग्रहित किये। 

इस दौरान टीम ने खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, सफाई रखने, मिलावत रहित शुद्ध एव गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने, बिना लाइसेंस के कारोबार नही करने  के निर्देश दिये। करवाई के समय उपस्थित आमजन को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0 के0 राय के नेतृत्व में निकली प्रवर्तन टीम ने भृगु आश्रम, काजीपुरा रेलवे क्रासिंग, नगवां, अखार आदि स्थानों से 9 खाद्य पदार्थ के दुकानों से 12 नमूने लिए। 

सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि अभियान का क्रम आगे भी जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, अनिल कुमार, धर्मराज शुक्ल, अखिलेश मौर्या, सतीश सिंह सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

पूर्व शिक्षक एमएलसी रामबाबू शास्त्री के निधन पर शिक्षकों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

कुंवर सिंह इण्टर कालेज के परिसर में शोक सभा का हुआ आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायन गुट) के नेतृत्व में शुक्रवार को कुंवर सिंह इण्टर कालेज के परिसर में शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री एवं पूर्व शिक्षक विधायक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। 

प्रान्तीय उपाध्यक्ष के.पी.सिंह ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. रामबाबू शास्त्री संघ के प्रति संघर्षशील एवं जुझारू प्रवृति के धनी व्यक्ति थे। स्व. शास्त्री जी बलिया के अध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों के आह्वान पर बलिया में भी 14 दिन तक जेल में रहे। स्व. शास्त्री जी बरेली, मुरादाबाद क्षेत्र से दो बार शिक्षक एमएलसी भी रहे। उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शोक सभा में अरुण कुमार सिंह, अश्विनी तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, बालचन्द राम, राजेन्द्र सिंह, अनुज कुमार सिंह, जयंत सिंह, राम मिलन विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, अखिलेश कुमार, नन्दन कुमार, पंकज यादव, पारस नाथ, अरविन्द कुमार, भूपेन्द्र सिंह, रामलाल तिवारी, रंजन कुमार, विशाल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता आनंद मोहन सिंह एवं संचालन राम विलास सिंह यादव ने किया।

रोटरी मिडटाउन ने पंजाबी अस्पताल में किया ध्वजारोहण


आरसीसी सालारपुर में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर भवन का होगा कायाकल्प
वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 78वे वर्षगांठ पर गुरुवार को सालारपुर स्थित पंजाबी अस्पताल में ध्वजारोहण तथा मिष्ठान वितरण किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुराग टण्डन ने उपस्थित सभी रोटेरियन का स्वागत करते हुए। आई बैंक सोसायटी के लिए सबको सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह करते हुए नेत्र दान को बढ़ावा देने हेतु अध्यक्ष अभिषेक पांडेय को अपने वार्षिक कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। क्लब के सचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि सत्र 2023-24 में नेत्रदान, देहदान और रक्तदान जैसे पवित्र कार्य सत्र पर्यन्त अनवरत चलता रहेगा। साथ ही सालारपुर में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर भवन का जायज़ा लिया गया। वहाँ ध्वजारोहण के उपरांत भवन का कायाकल्प हेतु अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि यहाँ पर सिख रही लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाना ही मुख्य मक़सद है। क्लब के तरफ उस लड़की को सिलाई मशीन तब दिया जाता है। जब उसकी शादी होती है। रोटरी के इस कम्युनिटी भवन में और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजनाओं पर अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन उमाशंकर साहू, वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर के वी पी सिंह, रो. आशुतोष द्विवेदी, रो वीरेन्द्र कपूर, रो शिवानंद सिंह, रो डॉक्टर अनुराग टण्डन, रो राकेश पांडेय रो अनुराग गुप्ता एवं प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती संध्या तथा मंगल उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस पर सेनानी उत्तराधिकारियों को किया गया सम्मानित


विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बापू भवन क्रांति मैदान में आयोजित समारोह में एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकान्त द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और नपा के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने गोवा सत्याग्रह के सेनानी रामविचार पाण्डेय, सेनानी उत्तराधिकारियों शिवकुमार सिंह कौशिकेय, योगेन्द्र प्रसाद गुप्त, दिनेश शंकर यादव, पारसनाथ वर्मा आदि को अंगवस्त्र श्रीफल से सम्मानित किए। 
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज, गुलाबदेवी बालिका इण्टरमीडिएट काॅलेज, रामरति देवी स.वि.म. और पूर्व मा.विद्यालय शेरवां कलां के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

सभी टीमों के शिक्षकों और बच्चों को बीएसए मनीष कुमार सिंह, ईओ सुभाष कुमार ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए। अध्यक्षता रामविचार पाण्डेय और संचालन शुभ्रा सिंह ने किया। 

इस समारोह में अतुल तिवारी, डाॅ. इफ्तयार खाँ, सौरभ कुमार पाण्डेय, अभय सिंह कुशवाहा, शंकर रावत, अनन्या पाण्डेय, कंचन सिंह, गौरी वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Thursday, August 15, 2024

उनके बलिदानों के मूल्य को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए: विनोद प्रकाश सिंह

जनता इंटर कॉलेज नवानगर में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण
सिकंदरपुर (बलिया)। जनता इंटर कॉलेज नवानगर बलिया में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया।

झंडारोहण के पश्चात जनता इंटर कॉलेज नवानगर के प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश सिंह ने स्वतंत्रता के महत्व को समझाते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने हेतु हजारों लाखों की संख्या में सेनानी शहीद हुए तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई। इस आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने न केवल अपना खून बहाया था बल्कि इसके लिए उन्होंने अपने परिवार का त्याग कर दिया था। उनके इन बलिदानों के मूल्य को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को देश के प्रति ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा सजग, सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह मुनन, प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक एवं सभी कर्मचारी और बच्चे उपस्थित रहे।

विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

एप्पल पब्लिक कान्वेंट स्कूल में बच्चो ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम 
बलिया। नगर के गड़वार रोड पर स्थित एप्पल पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि - मुस्ताक अहमद व विशिष्ट अतिथि - हमीदुल्लाह खान, डॉ उमर साहब, सनाउल्लाह खान, नसीबुल्लाह खान एवं राकेश सोनी रहे।

इस मौके पर बच्चों ने अपना कार्यक्रम देश के प्रति गीत व नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के सद्दाम खान (निर्देशक), इमरान अहमद (सह निर्देशक), प्रियंका सिंह (प्राचार्य), गुलाम वारिश (उप प्राचार्य), राशिद खान, सरफराज खान सभी उपस्थित रहे। 
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Wednesday, August 14, 2024

एनसीसी कैडेटों द्वारा हर घर तिरंगा थीम के माध्यम से समाज को दिया संदेश


कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखा रैली को किया गया रवाना
बलिया। सरकार की मंशा के अनुरूप 90 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी ले0 कर्नल आर0के0 पुनिया के निर्देशन एंव प्राचार्य प्रो0 रवींद्र नाथ मिश्र की अगुवाई में
14 अगस्त दिन बुधवार को एनसीसी कैडेटों द्वारा हर घर तिरंगा थीम के माध्यम से समाज को संदेश दिया।

 यह रैली श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के प्रांगण से प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो टी0डी0 कॉलेज चैराहा, मिड्ढी होते हुए पुनः महाविद्यालय वापस आया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कैडेटों से कहा कि इस तिरंगे के लिए हमारे वीरों ने बलिदान दिया तथा अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पण कर दिया। उनकी इस वीरता को सैदव याद करना है तथा इस तिरंगे के मान सम्मान के लिए कार्य करना है। 

इस कार्यक्रम में एन0सी0सी0 अधिकारी ले0 अखिलेश प्रसाद ने भी कैडेटों को देश हित के लिए अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से करने को लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण के साथ 30 कैडेटों ने भाग लिया।

किडजी स्कूल के बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक को किया गया सैल्यूट


हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों ने तिरंगा के साथ सभी पुलिस स्टाफ को दी शुभकामनाएं
बलिया। ज़ी टीवी नेटवर्क द्वारा संचालित किडजी स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी बलिया के बच्चो द्वारा बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर को जय हिंद बोलते हुए 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी गई।

 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों ने तिरंगा के साथ सभी पुलिस स्टाफ को शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों को अपने- अपने घर तिरंगा लहराने को कहा। हमारा देश कैसे आजाद हुआ अधीक्षक महोदय ने सभी बच्चों को समझाया।

 विद्यालय की कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सबसे पहले हमारा बलिया आजाद हुआ था। आजादी दिलाने वाले सभी महापुरुषों को हमारा नमन। विद्यालय के बच्चों ने जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर तिरंगा लहराया ऐसा लग रहा था कि सभी आज पूरी तरह से स्वतंत्र हो चुके हैं। किडजी विद्यालय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रीति सिंह, अंशु सिंह, सरोजिनी गुप्ता, उजाला सिंह, सरिता भारद्वाज, कमलिनी, नेहा श्रीवास्तव,  मंटू , आरती, अजय,  राकेश आदि के साथ-साथ बच्चे भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

Tuesday, August 13, 2024

पुलिस के गिरफ्त में आया नवीन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त

थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से देशी तमंचा बरामद
बलिया। थाना सिकन्दरपुर बलिया पुलिस द्वारा नवीन अपहरण/हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.08.2024 को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 30.06.2024 को नवीन कुमार निवासी ग्राम भाटी थाना सिकन्दरपुर के अपहरण कर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त बृजेश राय को कूड़ा मोड़ के पास से अवैध असलहा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल और रक्तरंजित कपड़े बरामद किया गया।
                
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.07.2024 को थाना सिकन्दरपुर पर नवीन कुमार पुत्र श्री राम रतन ग्राम भाटी पोस्ट बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 27.07.2024 को मु0अ0सं0 212/2024 धारा 365 भादवि बनाम 1. बृजेश राय पुत्र स्व0 अवधेश राय 2. नैन पत्नी स्व0 अवधेश राय 3. प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय 4. राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 03.08.2024 को श्री रामरतन द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहाँ पर एक नरकंकाल (खोपड़ी व कुछ हड्डियां ) है, जो हमारे पुत्र का है।

गिरफ्तारी का विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.08.2024 को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय पुलिस टीम के साथ लखनपार की तरफ मौजूद थे कि मूखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भाटी के नवीन कुमार के अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बृजेश राय अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर आ जा रहा है और न्यायालय में हाजिर होने की फिराक में अपने रिश्तेदारों के साथ इंतजाम करने में लगा हुआ है और आज वह लखनपार की तरफ से नहर के रास्ते होते हुए खेजूरी की तरफ रास्ते से निकल सकता है यदि वही आसपास गाड़ाबंदी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष व हमराही पुलिस बल के द्वारा ग्राम किकोढ़ा जाने वाले तिराहा पर पहुंचकर गाड़ाबंदी कर आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग कर दबोच कर नियंत्रित कर पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम पता बृजेश कुमार राय पुत्र स्व0 अवधेश राय ग्राम भाटी थाना सिकंदरपुर बताया। जिसकी जामातलाशी लेने पर उसके पैंट के फेट मे 01 अदद देसी तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ तथा पहने पैट की दाहिनी जब से 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर UP52H4930 अंकित है

पूछताछ-
 बृजेश राय उपरोक्त से वैज्ञानिक रीति से गहराई से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरे गांव का नवीन राम मेरा मित्र था हम दोनों एक साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते थे उसी के सिलसिले में मेरा 57000 (सत्तावन हजार ) रुपए नवीन पर बकाया था, मेरे द्वारा कई बार मांगने पर नवीन ने मेरा पैसा नहीं चुकाया था । इसी वजह से मेरा नवीन से विवाद हुआ था फिर दिनांक 30/06/24 को मैं नवीन को अपने मोटरसाइकिल से उसके घर से ले आया, मैंने सिकंदरपुर में नवीन को शराब पिलाई और खुद भी पी फिर मैं उसे अपना बकाया मांगा तो नवीन ने मना कर दिया और मैं फिर नवीन को अपने साथ अपनी इसी मोटर साइकिल बिठाकर शराब पिलाने के बहाने घाघरा नदी के किनारे लेकर आया और नवीन के धुत हो जाने के बाद एक धारदार कटर ब्लेड से वार करके नवीन की हत्या कर दी और उसका मोबाइल निकाल लिया था हत्या करने के बाद मैंने नवीन का शव मूंज की झाड़ियां के बीच मौजूद एक गड्ढे में रखकर उसके ऊपर से कुश मूंज डालकर छुपा कर वहां से भाग निकला था । वह कटर ब्लेड खरीद रोड और मोबाइल दूसरी जगह छुपा दिया था उस घटना के बाद से ही नवीन के घर वाले और पुलिस मुझे ढूंढ रही थी और मैं यहां वहां अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर रह रहा था।

 इस घटना के बारे में मैंने अपनी मां नैनकुमारी और अपनी बहन प्रियंका को घटना के बारे में बताकर और यह बात कर कि अगर कोई मेरे बारे में या नवीन के बारे में पूछने आता है तो यही बताना कि मेरा बेटा भी उसी दिन से गायब है। उसका भी पता नहीं चल रहा है। उसने बताया कि मै जिस कटर ब्लेड से उसकी हत्या की थी वह कटर ब्लेड रक्त व रंजित कपड़े बरामद करा दूंगा  अभियुक्त के जुर्म स्वीकारोक्ति के बयान के आधार पर उपरोक्त बरामदगी की गई।

मौके पर पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद माल कब्जे में लेकर थाना सिकन्दरपुर में दर्ज मु0अ0सं0 212/2024 धारा 302, 364, 201, 120बी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, (3)2)vi एससी एसटी एक्ट तथा मु0अ0सं0 220/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
 
गिरफ्तार अभियुक्त का स्थान दिनांक व समय-
घटनास्थल ग्राम किकोढ़ा जाने वाला नहर तिराहा थाना सिकन्दरपुर, दिनांक 12-08-2024 समय 23.50 बजे 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. बृजेश कुमार राय पुत्र स्व0 अवधेश राय ग्राम भाटी थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 212/2024 धारा 302, 364, 201, 120बी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, (3)2)vi एससी एसटी एक्ट 
2. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम।

 बरामदगी का विवरण
1. एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर
2. एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 
3. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर न0 UP52H4930 
4. घटना में प्रयुक्त आला कतल एक अदद कटर ब्लेड
5. रक्त रंजित कपड़े।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. उ0निरी0 दिनेश पाठक थानाध्यक्ष थाना सिकन्दपुर।
2. उ0निरी0  चंद्र प्रकाश कश्यप थाना सिकन्दपुर बलिया ।
3. उ0निरी0 प्रमोद यादव थाना सिकन्दपुर बलिया ।
4. हेका0 शिवप्रवेश पांडे थाना सिकन्दपुर बलिया ।
5. हेका0 राकेश यादव थाना सिकन्दपुर बलिया ।
6. हेका0 मुनीब यादव थाना सिकन्दपुर बलिया ।
7. आरक्षी चालक गिरजाशंकर थाना सिकन्दपुर बलिया ।
8. आरक्षी आनंद कुमार थाना सिकन्दपुर बलिया ।
9. आरक्षी कृष्णा चौधरी थाना सिकन्दपुर बलिया । 
10. आरक्षी अंकित यादव थाना सिकन्दपुर बलिया ।
11. आरक्षी आदित्य पांडे थाना सिकन्दपुर बलिया । 
12. महिला आरक्षी खुशबू पटेल थाना सिकन्दपुर बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत आदि के संबंध में दी गई जानकारी


बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का हुआ आयोजन
बलिया। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर तक सौ दिन का विशेष जागरूकता आभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का आयोजन कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक, नगर क्षेत्र- बलिया पर आयोजित किया गया। 

केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता/ कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया। 

सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित ट्रोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090, 1076, 102, 108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ARP प्रधानाचार्य, बैजन्तीमाला, हर्षवर्धन, सविता ठाकुर तथा अध्यापक और छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

महावीरी अखाड़ा जुलूस के सम्बन्ध में आयोजकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की गयी पीस कमेटी की बैठक
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली अन्तर्गत नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा चौकी ऑक्टेनगंज में आगामी त्यौहार महावीरी अखाड़ा जुलूस के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक कर आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उक्त पीस कमेटी बैठक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व महावीरी अखाड़ा जुलूस के आयोजक मौजूद रहे। 
रिपोर्ट: असगर अली

बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के हसनपुरा स्थित टीएस बंधे पर पहुँचे राम गोविंद चौधरी


पानी का रिसाव का वायरल वीडियो देख तुरंत बलिया पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बलिया। अभी कल ही की बात हैं जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति और टीएस बंधा में पानी का रिसाव का वायरल वीडियो देख कार्यकर्त्ताओं से बात किए और  तुरन्त बलिया के लिए निकल पड़े। जब कि वह एकदिन पहले ही लखनऊ पहुंचे थे। 

राजधानी लखनऊ में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक थी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी का रहना आवश्यक था। फिर भी उस बैठक को छोड़कर सीधे बासडीह विधान सभा क्षेत्र के हसनपुरा स्थित टीएस बंधे पर पहुँचे। वहां उपस्थित बाढ़ विभाग के अफसरों से कहा कि मैं पहले से आपलोगों से कह रहा था कि बंधे और गाँव को बचाइए। लेकिन आप लोग ध्यान नही दिए  सब खत्म हो गया। और देखिए परिणाम सामने हैं। अगर आज गांव के लोगो ने सूझ बुझ और हिम्मत नहीं दिखाई होती तो यह बंधा टूट गया होता जिससे जनपद का बड़ा हिस्सा तबाह हों जाता। 

  अधिकारियो से मुखातिब राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि हम नेताओ की कुर्सी आती जाती रहती हैं। लेकिन आपलोग तो स्थाई हों। जनता के सहूलियत का ध्यान आप  लोगो को रखना चाहिए। जब आप लोग ही दबाव में आ जाएंगे तो जनता कहा जाएगी? आज जितने भी लोग बाढ़ और कटान से तबाह हैं उनकी आह आप लोगो के साथ साथ आप लोगो पर दबाव बनाकर गलत कराने वाले लोगो को जरूर लगेगी। आप लोग जनता और सरकार के बीच की कड़ी हैं। आप सरकार के हाथ आंख, पैर सहित अन्य अंग हैं। जब आप ही में खराबी आ जायेगी तो फिर आपरेशन ही रास्ता बचेगा जिसका अधिकार लोकतन्त्र में जनता के पास होता है। समय आने पर जनता खुद कर देगी।

  क्षेत्रवासियों के परेशानी को देखने के उपरान्त और जिम्मेदार लोगो के रवैया देख पूर्व नेता प्रतिपक्ष काफी मर्माहत नजर आ रहे थे। फिर कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहे कि आप समाजवादी लोग इस बंधे की सुरक्षा करिए शासन और सरकार आपकी सुरक्षा में तत्पर नही हैं। 

 ये सारा घटनाक्रम देखने से यहीं लगा कि जयप्रकाश आन्दोलन के युवा नेतृत्वकर्ता और चंद्रशेखर जी के शिष्य रामगोविन्द चौधरी वास्तव में जमीन से जुड़ा जनता का नेता हैं। और बंधे पर एकत्र लोग भी यही कह रहे थे कि पिछले दिनों में कुछ गलतियां हुई हैं किसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा।

Monday, August 12, 2024

भव्य तरीके से मनेगा बलिया बलिदान दिवस: जिलाधिकारी

बलिया बलिदान दिवस की तैयारी के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर बलिया बलिदान दिवस की तैयारी के संबंध में चर्चा की। 

उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिया कि पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारियां को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बलिया बलिदान दिवस भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए।बैठक में मौजूद लोगों ने भी इसको और भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया के लिए यह दिन उत्सव का दिन है। इसलिए इसकी भव्यता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने जेलर को निर्देश दिया कि 19 अगस्त को जेल पर जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उसकी तैयारी पहले से ही कर लेंगे।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय, साहित्यकार डॉ शिवकुमार कौशिकेय, असगर अली, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली

सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना उद्देश्य: कुलपति


अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर रेड रिबन क्लब' द्वारा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 12 अगस्त दिन सोमवार को "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष्य में रेड रिबन क्लब' द्वारा "4 की बात" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने रेड रिबन क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया। कहा कि युवा पीढ़ी को एड्स के बारे में जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना हमारा उद्देश्य है। 

मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रताप, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, बसंतपुर ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने एड्स की उत्पत्ति एवं एड्स की जांच व सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं से श्रोताओं को अवगत कराया। मुख्य वक्ता नागेंद्र पांडे, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर, उत्तर प्रदेश राज्य एआईड्स कंट्रोल सोसायटी ने एड्स के संरक्षण के चार प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध, सुरक्षित रक्त आदान- प्रदान, संक्रमित मां से बच्चे में संचरण को रोकने के उपाय और संक्रमित सुई या सिरिंज का साझा उपयोग न करना महत्वपूर्ण है।

अन्य वक्ता के रूप में उपस्थित अमरदीप जी ने बताया कि आज एड्स  को एक सामाजिक कलंक के रूप में देखा जाता है जो कि निंदनीय है। एड्स भी एक सामान्य बीमारी की तरह है जिसका इलाज संभव है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर संजीव कुमार रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ पुष्पा मिश्रा, विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रुबी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रेमभूषण ने दिया। यह कार्यक्रम युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने में सफल रहा।

ठेकेदार की लापरवाही के कारण घोड़हरा गांव निवासी दंश झेलने को मजबूर


पूर्व प्रधान ने डीएम से की ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए सड़क को तत्काल बनवाने की मांग
दुबहर (बलिया)। जल निगम के ठेकेदार की लापरवाही के कारण घोड़हरा गांव की हजारों की आबादी पिछ्ले तीन वर्षो से कीचड़ से सने उभड़ खाभड़ रास्ते से आने जाने को मजबूर है।

 उक्त बातें घोड़हरा गांव के पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने इस आशय का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि घोड़हरा ग्राम पंचायत में पिछले तीन वर्ष पूर्व एक पानी टंकी का निर्माण हुआ जिसकी पाइप लाइन को बिछाने के लिए गांव की सभी सड़के खोद दी गई। जिसमें गांव का मुख्य मार्ग भी सम्मिलित है। जो अभी नया-नया बना था। सड़क खोदने के बाद आजतक जल निगम के ठेकेदार द्वारा गांव की किसी भी सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया। आलम यह है कि एन एच 31 से गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग एक ही है। जो लंबी दूरी तक गड्ढों में तब्दील हो गया है। प्राय पैदल चलने वालो सहित वाहनों से आने-जाने वाले लोग भी घायल हो रहे हैं। 

पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव की बनी बनाई नई सड़क को खोदने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए सड़क को तत्काल बनाने की मांग की है। जिससे घोड़हरा गांव के हजारों की आबादी के लिए आने जाने के एक मात्र रास्ते की मरम्मत हो सके। क्योंकि जल निगम जब कोई सड़क खोदता है तो उसे बनाने का भी एस्टीमेट सम्मिलित किए रहता है।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

Sunday, August 11, 2024

लायंस क्लब बलिया द्वारा सावन मेले का हुआ आयोजन

मेले में बलिया के बहुत से उद्यमियों ने अपने सामानों का लगाया स्टाल 
बलिया। लायंस क्लब बलिया  सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी टाउन हॉल बापू भवन में राजस्थानी सावन मेले का आयोजन किया गया जिसमें हमारे बलिया के बहुत से उद्यमी जो अपना सामान लेकर अपना स्टाल लगाएं।

 हम लोगों का काम था बलिया के जो भी उद्यमी है उनको एक मंच प्रदान करना जिसमें तमाम तरह के हाथ से बनाऐ गए सामान को स्टाल पर  लगाये और बिक्री करे। इंजीनियर अशोक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब का यह उद्देश्य है कि लोकल को बढ़ावा देना। इसके लिए तमाम तरह के कार्य समाज के लिए करती है। उसी के तहत राजस्थानी सावन मेले का आयोजन किया गया।  

इस कार्य के लिए अध्यक्ष नीरज बरनवाल, सचिव वंश सहगल, कोषध्यक्ष रजत अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सृजन, आशीष गर्ग,  गुलाम अली, नीरु भटनागर, विधि जायसवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

अभाव की जिंदगी जी रहे दो परिवारों के सहयोग हेतु आगे आया मदद संस्थान


आर्थिक सहायता के साथ सभी के लिए वस्त्र, मिठाई आदि कराया गया उपलब्ध
दुबहर (बलिया)। मानवता के क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाली मदद संस्थान द्वारा रविवार के दिन बेहद अभाव की जिंदगी जी रहे दो परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें आर्थिक सहायता के साथ सभी के लिए वस्त्र, मिठाई आदि उपलब्ध कराया गया। 

ज्ञात हो कि लाचार असहाय और बेहद जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए बनी मदद संस्थान को इन दोनों परिवारो के बारे में पता चला कि दोनों परिवारों के सर से अभिभावकों का साया उठ चुका है । इनके घर की महिलाएं किसी तरह मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं।  जिसमे बुलापूर अखार निवासी स्वर्गीय गब्दुल राजभर की पत्नी सुनीता देवी जिनके पति, पुत्र और बहू का निधन हो चुका है। वह अपने एक पोता और पोती के सहारे अपना जीवन काट रहे हैं। किसी तरह दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। मदद संस्थान द्वारा उन्हें पांच हजार रूपये के चेक के साथ दो साड़ी सभी बच्चों के लिए कपड़ा और मिठाई उपलब्ध कराया गया। साथ ही मदद संस्थान ने सवरूबांध निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार राम की पत्नी सुनीता देवी जिनके पति का निधन पिछले कुछ माह पहले हो गया था वह अपने पांच बच्चों को लेकर काफी संघर्ष कर रही हैं। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर उनका पालन पोषण कर रही हैं। उन्हें भी मदद संस्थान द्वार पांच हजार रूपये के चेक के साथ साड़ी कपड़ा और मिठाई उपलब्ध कराया गया ताकि दोनों परिवार बकरी पालन आदि करके अपना जीवन यापन कर सके। इसके अलावा मदद संस्थान के सदस्यों ने दोनों परिवार के महिलाओं को विधवा पेंशन बनाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की।

इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणेश पाठक, डॉ हरेंद्र नाथ यादव, विवेक सिंह, नरेंद्र सिंह, पवन गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, शंकर प्रसाद चौरसिया, अवनीश सिंह, राकेश यादव, रणजीत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

मानवीय आदर्शों को संरक्षित करने में तुलसीदास जी की कृति की रही महत्वपूर्ण भूमिका

तुलसीदास जयंती पर बापू भवन मे आयोजित हुआ समारोह
बलिया। मुग़ल शासनकाल में भारतीय संस्कृति, संस्कार और मानवीय आदर्शों को संरक्षित करने में गोस्वामी तुलसीदास की कृति रामचरित मानस ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रिटिश शासनकाल में मारिशस, टोबेगा, त्रिनिदाद, फिजी, ब्रिटिश गुयाना डच गुयाना आदि देशों ले जाये गए गिरमिटिया कामगार अपने साथ रामचरित मानस लेकर गए थे। जिसके कारण यहाँ भारतीय रामायण जीवन पद्धति की प्रेम, करुणा, सेवा, परमार्थ का प्रसार हुआ। 

उक्त उदगार विद्वानों ने अन्तरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बापू भवन क्रांति मैदान मे रविवार को तुलसीदास जयंती पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए। 

दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन और रामचरित मानस पाठ से प्रारंभ हुये समारोह में सारस्वत सम्मान से डाॅ. जनार्दन चतुर्वेदी कश्यप, श्रीमती राधिका तिवारी, विंध्याचल सिंह, लल्लन देहाती, डा.कादंबिनी सिंह, रमेश चंद श्रीवास्तव, शिवजी पाण्डेय रसराज, भोजपुरी भूषण नन्दजी नंदा, हीरालाल यादव 'हीरा', बिशुनदेव पाण्डेय और फतेहचंद बेचैन का सम्मानित किया गया। 

रामचरित मानस गान जागरुक शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के विजय प्रकाश पाण्डेय, पंकज कुमार,  काशी ठाकुर, छोटेलाल प्रजापति और दल ने मानस पाठ और भजन प्रस्तुत किए। वही इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में शिवजी रसराज ने वेद ऋचा में रमने वाली, सप्त स्वरों को जनने वाली, वीणा के सरगम से निकले षष्ठ राग औ रागिनी..रचना प्रस्तुत की। वही लल्लन देहाती ने .. हाँ बसा लूंगा, अपनी रुह मे मैं तो, जिद ये मेरी वाजिब है, हक मेरा पुराना है। डाॅ. कादम्बिनी सिंह ने हम त रामजी के नेहिया मे अझुराइल बानी, अजोधा में आइल बानी ना, को प्रस्तुत किया। राधिका तिवारी ने सोहर. राजपुर नगरी के कगरी, जहंवा जनमल एक बालक हो रामा.. गाकर तुलसीदास को याद किए। 

इस दौरान रमेश चन्द श्रीवास्तव की पुस्तक सरिता का विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महर्षि अशोक जी और संचालन डाॅ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने किया। आभार संस्थान के सचिव अभय सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया।

पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं सीमा राजभर: संग्राम सिंह यादव


मनाई गई सपा के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर का  34वॉ जन्मदिन
बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के जनपदीय अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने पार्टी के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर जी का केक काट कर 34वा जन्मदिन मनाया।

     इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सीमा राजभर जी पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं। समाजवादी आन्दोलन के भविष्य एवं कुशल संगठन कर्ता सीमा राजभर जी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी के पीडीए आन्दोलन को इनसे काफी उम्मीद हैं। इस अवसर पर स्वयं उपस्थित सीमा राजभर ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जनपदीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपलोगो का स्नेह,प्यार और दुलार पाकर आज मै अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रही हूं। मैं पार्टी के ताकत को बढ़ाने के लिए अजीवन तत्पर एवं दृढसंकल्पित रहूंगी।

   इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ई.अभिषेक यादव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी बलिया, जयप्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव, रोहित चौबे, राकेश यादव, सर्वजीत कुमार, पवन कुमार, सुभाष यादव, अमित सिंह, धनजी यादव, प्रवीण सिंह, राजेश यादव, गुड्डू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Friday, August 9, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में रोशनी शर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोजेक्टर द्वारा "काकोरी ट्रेन एक्शन" की घटना से कराया गया अवगत
बलिया। गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज दिनांक 9 अगस्त दिन शुक्रवार को महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोजेक्टर द्वारा "काकोरी ट्रेन एक्शन" की घटना से अवगत कराया गया।

 इस मौके पर छात्राओं ने "काकोरी ट्रेन एक्शन" पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान रोशनी शर्मा (प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर बुशरा बसारत (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर सृष्टि दुबे (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) एवं सांत्वना पुरस्कार काजल चौरसिया (बी.ए तृतीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आलेख डॉ.रूबी चौधरी (समाजशास्त्र विभाग )द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव द्वारा "काकोरी ट्रेन एक्शन" के संदर्भ में विभिन्न घटनाक्रमों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

समस्त कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार, डॉ प्रतिभा सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ मनीषा मिश्रा द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा छात्राओं को वर्ष भर चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...