आरसीसी सालारपुर में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर भवन का होगा कायाकल्प
वाराणासी। रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 78वे वर्षगांठ पर गुरुवार को सालारपुर स्थित पंजाबी अस्पताल में ध्वजारोहण तथा मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुराग टण्डन ने उपस्थित सभी रोटेरियन का स्वागत करते हुए। आई बैंक सोसायटी के लिए सबको सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह करते हुए नेत्र दान को बढ़ावा देने हेतु अध्यक्ष अभिषेक पांडेय को अपने वार्षिक कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। क्लब के सचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि सत्र 2023-24 में नेत्रदान, देहदान और रक्तदान जैसे पवित्र कार्य सत्र पर्यन्त अनवरत चलता रहेगा। साथ ही सालारपुर में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर भवन का जायज़ा लिया गया। वहाँ ध्वजारोहण के उपरांत भवन का कायाकल्प हेतु अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि यहाँ पर सिख रही लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाना ही मुख्य मक़सद है। क्लब के तरफ उस लड़की को सिलाई मशीन तब दिया जाता है। जब उसकी शादी होती है। रोटरी के इस कम्युनिटी भवन में और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजनाओं पर अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन उमाशंकर साहू, वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर के वी पी सिंह, रो. आशुतोष द्विवेदी, रो वीरेन्द्र कपूर, रो शिवानंद सिंह, रो डॉक्टर अनुराग टण्डन, रो राकेश पांडेय रो अनुराग गुप्ता एवं प्रशिक्षण देने वाली श्रीमती संध्या तथा मंगल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment