Tuesday, August 13, 2024

यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत आदि के संबंध में दी गई जानकारी


बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का हुआ आयोजन
बलिया। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर तक सौ दिन का विशेष जागरूकता आभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का आयोजन कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक, नगर क्षेत्र- बलिया पर आयोजित किया गया। 

केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता/ कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास, काउंसलिंग, विधिक सहायता, पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया। 

सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित ट्रोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090, 1076, 102, 108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ARP प्रधानाचार्य, बैजन्तीमाला, हर्षवर्धन, सविता ठाकुर तथा अध्यापक और छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...