Friday, August 30, 2024

चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


दीक्षोत्सव पूर्व जेएनसीयू द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताए संपन्न 
बलिया। जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्र के निर्देशन में, विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा गोद लिए कुल 5 ग्राम पंचायत भरतपुरा, बसंतपुर, जीराबस्ती, अपाइल एवं ब्रम्हाइन के प्राथमिक, माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयो में चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न की गई। 

प्रतियोगिता अंतर्गत बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, रंगोली आदि में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्रनायक, स्वच्छता का महत्व एवं शिक्षा का महत्व संबंधित विषयो पर भाषण प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता निभाई। 

इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सभी विद्यालयों के लगभग 600 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...