Sunday, August 11, 2024

पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं सीमा राजभर: संग्राम सिंह यादव


मनाई गई सपा के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर का  34वॉ जन्मदिन
बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के जनपदीय अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने पार्टी के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर जी का केक काट कर 34वा जन्मदिन मनाया।

     इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सीमा राजभर जी पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं। समाजवादी आन्दोलन के भविष्य एवं कुशल संगठन कर्ता सीमा राजभर जी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी के पीडीए आन्दोलन को इनसे काफी उम्मीद हैं। इस अवसर पर स्वयं उपस्थित सीमा राजभर ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जनपदीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपलोगो का स्नेह,प्यार और दुलार पाकर आज मै अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रही हूं। मैं पार्टी के ताकत को बढ़ाने के लिए अजीवन तत्पर एवं दृढसंकल्पित रहूंगी।

   इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ई.अभिषेक यादव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी बलिया, जयप्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव, रोहित चौबे, राकेश यादव, सर्वजीत कुमार, पवन कुमार, सुभाष यादव, अमित सिंह, धनजी यादव, प्रवीण सिंह, राजेश यादव, गुड्डू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...