Wednesday, December 17, 2025

खेल-खेल में सफल उद्यमी विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जेएनसीयू के वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन विभागों के संयुक्त तत्वावधान में हुई संगोष्ठी
बलिया। मिशन शक्ति -5 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन विभागों के संयुक्त तत्वावधान में खेल खेल में सफल उद्यमी विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जन जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को उद्यमी बनने की समग्र प्रक्रिया को समझाया एवं अत्यंत सरल तरीके से समस्यायों तथा उनके समाधान से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि बलिया एक कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है जहां पर स्वरोजगार और उद्यमिता का विकास करके लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादों को किस तरह से छोटे-छोटे उद्यमिता के तहत देश के बाहर निर्यात किया जा सकता है और प्रदेश तथा देश को एक विकसित भारत बनने की अवधारणा को साकार किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ विजय शंकर पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ प्रियंका सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ अजय कुमार चौबे, वाणिज्य विभाग के विभागध्यक्ष डॉ विनीत सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ शशि भूषण, डॉ गुंजन कुमार, डॉ प्रज्ञा बौद्ध, डॉ राम सरन यादव, वाणिज्य विभाग के डॉ नीलमणि त्रिपाठी, विवेक कुमार, सुश्री मंशा एवं प्रीति ओझा, कृषि विभाग के डॉ लाल विजय सिंह, डॉ अमर, हिंदी विभाग के डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ संदीप यादव एवं अंग्रेजी विभाग के डॉ नीरज सिंह सहित छात्र भी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

खेल-खेल में सफल उद्यमी विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जेएनसीयू के वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन विभागों के संयुक्त तत्वावधान में हुई संगोष्ठी बलिया। मिशन शक्ति -5 के अंतर्गत जननाय...