Friday, August 29, 2025

खेल दिवस पर राजकीय महाविद्यालय नगवा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजेश्वर कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन 
दुबहर (बलिया)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय नगवा में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय की दो टीमें और नगवा इण्टर कालेज की दो टीमें कुल 4 टीमो ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन कालेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ राजेश्वर कुमार जी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर पंकज सिंह सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया, श्री रवि राय, प्रधानाचार्य, संजय पाण्डेय प्रवक्ता, इण्टर कालेज नगवा, शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय नगवा के प्राध्यापक गण डाॅ विवेक सिंह, डाॅ दीपक कुमार झा, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अभिषेक कुमार, मनीष पाठक , सुनील पाठक, शिवम यादव, विशाल आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में विजेता महाविद्यालय लक्ष्मी बाई टीम 22 अंक एवं उपविजेता इण्टर कालेज नगवा रेड टीम 14 अंक बनाए। अन्त में डाॅ विवेक सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...