Friday, April 30, 2021

ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की बहन की हत्या

हत्या कर बहन के शव को जमीन में दफनाया
रांची। झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने मनिका में गत 26 अप्रैल को औरंगा नदी के किनारे मिलने नाबलिग युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। वह शव आंटी खेता निवासी बलदेव भुइयां की बेटी सुशीला कुमारी का था। उसकी हत्या उसी की चचेरी बहन पूनम कुमारी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पल्हेया निवासी अशोक कुमार के साथ मिल कर की थी।

जानकारी के अनुसार खेती की जमीन के लिए चल रहे विवाद को लेकर पूनम ने सुशीला की हत्या की साजिश रची थी। अशोक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर जमीन में दफना दिया था। मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इनकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल, सैन्डल, दुपट्टा और हत्याकांड में उपयुक्त लकड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। कोविड टेस्ट के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

थानेदार शुभम ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर बरवाडी डीएसपी दिलू लोहारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें तकनीकी सहायता से हत्याकांड का उद्भेदन किया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर शशी रंजन SI कैलाश बाड़ा शिल्पी भगत, गौतम कुमार समेत पुलिस बल के कई पदाधिकारी व जवान शामिल  रहे।

पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

 बोले- आप बहुत याद आएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।  पीएम ने लिखा कि 'रोहित सरदाना हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए. ऊर्जा से भरपूर, भारत की प्रगति के लिए लालायित रोहित को लोग बहुत याद करेंगे। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति'।

उल्लेखनीय है कि रोहित सरदाना का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वे कुछ दिन पहले ही वायरस के संक्रमण की चपेट में आए थे। खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के जरिए संक्रमित होने की जानकारी दी थी। आज दोपहर सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना के निधन की खबर आते ही लोग चौंक उठे। कई नेताओं को तो यकीन ही नहीं हुआ। देशभर के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मशहूर पत्रकार के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने सरदाना को श्रद्धांजलि दी है। वही गृह मंत्री अमित शाह एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बलिया में कोरोना संक्रमण से पांच की मौत

जनपद में आज मिले 433 नए कोरोना संक्रमित
बलिया। कोरोना संक्रमण ने पूरे जनपद को चपेट में ले लिया है। शहर से लेकर गांव तक पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिल जारी है। शुक्रवार को जांच में 433 पाजिटिव मरीज मिले हैं। 

शुक्रवार को आए रिपोर्ट के अनुसार जनपद में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे जनपद में अब मरने वालों की संख्या 168 पहुंच गई है। अब कुल एक्टिव केस 4,192 हो गए हैं। वहीं पुष्ट केसो की संख्या 16455 है।

Thursday, April 29, 2021

चुनाव में ड्यूटी लगाने में पक्षपात का शिक्षकों ने लगाया आरोप

किसी शिक्षक को मतदान एवं मतगणना दोनों में तो किसी की  नही लगाई गई ड्यूटी
बलिया। जनपद में हुए पंचायत चुनाव में अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में लगाई गई। लेकिन इनही शिक्षकों की पुनः मतगणना में भी ड्यूटी लगा गई गई है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।

शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र दुबहर में कुछ अध्यापक बंधुओं की दुबारा ड्यूटी  मतगणना कर्मी के रूप में भी लगाई गई है। वही कुछ अध्यापकों को बिल्कुल ही छोड़ दिया गया है उनकी एक भी ड्यूटी नही लगाई गई। बीआरसी पर पूछने पर यहाँ के संधित कर्मचारीगण एनआईसी पर ठीकरा फोड़ रहे हैं जबकि लिस्ट बीआरसी से ही बनकर जाती है। शिक्षकों का यह भी आरोप है कि  ये लोग अपने चहेतों का नाम यही से नही भेजे है। जो भी अध्यापक 26 अप्रैल को ड्यूटी करके आया है उसमें से 99%अध्यापक किसी न किसी संक्रमण से ग्रस्त हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से शिक्षकों ने मांग किया है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर जिन लोगों की ड्यूटी एक बार भी नहीं लगी है उनको शीघ्र मतगणना में ड्यूटी लगाई जाय। साथ ही इसकी जाँच भी की जाय कि दुबारा कभी इस तरह की पुनरावृत्ति कोई न कर सके।

जनपद में आज मिले 369 कोरोना संक्रमित

बलिया में कोरोना से दो की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 161
बलिया। कोरोना संक्रमण ने पूरे जनपद को चपेट में ले लिया है। शहर से लेकर गांव तक पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिल जारी है। गुरुवार को जांच में 369 पाजिटिव मरीज मिले हैं। 

गुरुवार को आए रिपोर्ट के अनुसार जनपद में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे जनपद में अब मरने वालों की संख्या 161 पहुंच गई है। अब कुल एक्टिव केस 3795 हो गए हैं। वहीं पुष्ट केसो की संख्या 16020 है।

छपरा बलिया वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी सहित दो दर्जन से अधिक ट्रैन हुई निरस्त

परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने से कई विशेष गाड़ियो का संचालन हुआ बंद
वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कठिनाईयों एवं पर्याप्त यात्री संख्या न होने के कारण दो दर्जन से अधिक विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी  अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05043 लखनऊ जं.-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।- 05044 काठगोदाम- लखनऊ जं. विषेष गाड़ी एक मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 02091 देहरादून- काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 02092 काठागोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

वही गाड़ी संख्या 05111 छपरा- वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05112 वाराणसी सिटी- छपरा विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआँ विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05069 गोरखपुर-ऐशबाग विशेष गाड़ी 01 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05070 ऐशबाग-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05087 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05088 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05361 बहराईच-मैलानी विशेष गाड़ी 01 मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05362 मैलानी-बहराईच विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05357 बहराईच- नानपारा विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05358 नानपारा-बहराईच विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05377 गोरखपुर- नौतनवा विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05378 नौतनवा- गोरखपुर विशेष गाड़ी एक मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05375 गोरखपुर-गोण्डा विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05376 गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी एक मई, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05371 गोण्डा-बहराईच विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05372 बहराईच-गोण्डा विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05037 कानपुर अनवरगंज- कासगंज विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05038 कासगंज- कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05039 कानपुर अनवरगंज- कासगंज विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05040 कासगंज- कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05331 काठगोदाम- मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। 05353 मुरादाबाद-काषीपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05354 काषीपुर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

साथ ही गाड़ी संख्या 05333 रामनगर- मुरादाबाद विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05334 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05339 बरेली सिटी-पीलीभीत विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05340 पीलीभीत-बरेली सिटी विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05151 भटनी-बहरज बाजार विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।05150 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

विधिक सेवाओं का लाभ लेने हेतु जारी हुआ टोल फ्री नंबर

पैरा लीगल वालंटियर के मोबाइल नंबर से भी ली जा सकती है सहायता
बलिया। वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए टेलिफोनिक माध्यम से निशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ लेने की व्यवस्था दी गयी है। इसके तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 15100 एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के टोल फ्री नंबर- 18004190234 जारी किए गए हैं।

उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया की ओर से निशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ लेने के लिए पैरा लीगल वालंटियर के मोबाइल नंबर 9935154586 पर फोन करने की सुविधा दी गई है।

तोड़फोड़ की घटना को लेकर कोतवाली में दर्ज हुई प्राथमिकी

बलिया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर हुई तोड़फोड़ की घटना को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उनके निर्देश पर बलिया शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जल्द ही अराजकता करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिलाधिकारी ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां सीएमएस व अन्य अस्पताल कर्मियों से बातचीत की। स्पष्ट कहा कि तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कड़ी कार्यवाही होगी।

न्यायालयों के कार्य समय में हुआ बदलाव

अब पूर्वाहन 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक होगा कार्य
बलिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके त्रिवेदी ने बताया कि न्यायालयों का समय पूर्वाहन10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। 

श्री त्रिवेदी ने बताया कि मई व जून में न्यायालय का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया था, जो उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में अब सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक हो गया है।

शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक सब बंद

उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन का लॉकडाउन 
लखनऊ। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। अभी शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी थी। इसमें अब सोमवार को भी जोड़ दिया गया है। 

लखनऊ में 'टीम 11' के साथ वर्चुअल मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी। सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है। संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी है। ऐसे में अब शुक्रवार रात्रि 08 बजे से मंगलवार प्रातः 07 बजे तक साप्ताहिक बन्दी होगी। इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी। सीएम योगी ने कहा कि इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी जिलों हर दिन रेमेडेसीवीर उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह दवा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, प्राइवेट अस्पतालों को जरूरत पर इसकी आपूर्ति कराई जा रही है। जिला प्रशासन इस दवा की मांग,आपूर्ति और खपत का पूरा विवरण जरूर रखें। डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में सभी सुविधाओं से युक्त कोविड असप्ताल तैयार कराया गया है। जल्द ही यह क्रियाशील हो जाएगा।

Wednesday, April 28, 2021

कोविड सैम्पल भेजे बिना जांच रिपोर्ट मिलना असम्भव, वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप गलत

सीएमओ ने जांच कर जिलाधिकारी को दी साक्ष्य सहित रिपोर्ट
बलिया। कोरोना रिपोर्ट के सम्बन्ध में हरपुर निवासी राघवेन्द्र मिश्र द्वारा वायरल किए गए एक वीडियो की जांच जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद से कराई है। जांच में वीडियो में कही गई बात पूरी तरह निराधार और गलत मिली है।

पेशे से वकील राघवेंद्र मिश्रा ने भ्रामक वीडियो में आरोप लगाया है कि उनके परिवार के द्वारा कोविड सैंपल नहीं दिया गया, फिर भी पॉजिटिव व नेगेटिव की रिपोर्ट दे दी गई है। इसकी जांच सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने खुद की है, जिसमें पाया गया कि सैम्पल लेने के बाद आरटीपीसीआर लैब भेजा गया, जहां से पॉजिटिव-निगेटिव की रिपोर्ट आई। सीएमओ ने जिलाधिकारी को साक्ष्य सहित जांच रिपोर्ट दे दी है, जिसके अनुसार राघवेन्द्र मिश्र के भाई का सैम्पल 18 अप्रैल को लिया गया तो वे पॉजिटिव मिले। इसके बाद 20 अप्रैल को उनके संपर्क में आए सात सदस्यों की आरटीपीसीआर जांच हुई, जिसमें उनके माता-पिता (राजकुमारी मिश्रा व रमाकांत मिश्रा) पॉजिटिव मिले। इसके अलावा 23 अप्रैल को इनके संपर्क में आए 10 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई तो 24 अप्रैल राजेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 सीएमओ ने कहा है कि आरटीपीसीआर विधि से कराई गई है जिनके सैंपल के अचूक भेजे जाते हैं और रिपोर्ट लैब से साझा की जाती है। ऐसे में सैंपल जाए बिना रिपोर्ट प्राप्त होना संभव ही नहीं है। इस प्रकार राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और गलत पाया गया है।

पाॅजिटिव मरीज को समुचित उपचार नहीं होने की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे उत्तरदायी


जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर दी अहम जिम्मेदारी
बलिया। कुछ अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बावजूद भर्ती नहीं लेने की बात संज्ञान में आने के बाद सेक्टर व्यवस्था लागू करते हुए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सम्बन्धित एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट व सभी बीडीओ को उनके विकास स्तर पर तथा अधिशासी अधिकारियों को उनके नगरपालिका या नगर पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। बलिया शहरी क्षेत्र के सेक्टर मजिस्टेट सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह को बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग व समन्वय से पाॅजिटिव मरीज, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है, को भर्ती कराएंगे। किसी प्रकार की समस्या होने पर सीएमओ के मोबाइल नम्बर 8005192638 पर बात कर निस्तारण कराएंगे। विकास भवन में संचालित कंट्रोल रूम से भी समन्वय बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पाॅजिटिव मरीज को भर्ती कराने में दिक्कत या समुचित उपचार नहीं होने की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे। 

जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके मोबाइल नम्बर
बलिया शहरी क्षेत्र- नागेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट- 9454417954

- जोनल मजिस्ट्रेट सदर, एसडीएम राजेश यादव 9454417955
विकास खंड हनुमानगंज व बेलहरी- धनप्राप्त यादव, बीडीओ-9205245377
विकास खंड दुबहड़- सचिन भारती, बीडीओ- 8818395529
विकास खंड गड़वार- विनोद मणि त्रिपाठी, बीडीओ- 8318646234
विकास खंड सोहांव- अतुल कुमार, बीडीओ - 8853760677
नगर पंचायत चितबड़ागांव- अधिशासी अधिकारी- 8317024959
नगरपालिका बलिया- अधिशासी अधिकारी- 9452600748

- जोनल मजिस्ट्रेट बांसडीह, दुष्यंत मौर्य, एसडीएम- 9454417956
विकास खंड बेरूआरबारी व बांसडीह- रणधीर कुमार, बीडीओ- 9450880938
विकास खंड मनियर- रमेश यादव, बीडीओ- 7985740921
नगर पंचायत बांसडीह व मनियर- ईओ बांसडीह- 6386911721

- जोनल मजिस्ट्रेट सिकंदरपुर, अभय सिंह, एसडीएम- 9454417959
विकास खंड पन्दह व नवानगर- विनय वर्मा, बीडीओ- 7007213974
नगर पंचायत सिकंदरपुर- ईओ सिकंदरपुर- 7007723889

- जोनल मजिस्ट्रेट बेल्थरारोड, सर्वेश यादव, एसडीएम- 9454417960
विकास खंड सीयर- गजेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ- 9990943011
नगर पंचायत बेल्थरारोड- ईओ बेल्थरारोड- 7007723889

- जोनल मजिस्ट्रेट रसड़ा, प्रभुदयाल सिंह, एसडीएम-9454417957
विकास खंड नगरा- प्रवीनजीत, बीडीओ- 9717349175
विकास खंड रसड़ा व चिलकहर- संतोष यादव, बीडीओ- 7905996682
नगर पंचायत नगरा- ईओ नगरा- 7007723889
नगरपालिका रसड़ा- ईओ रसड़ा- 8948981985
- जोनल मजिस्ट्रेट बैरिया, प्रशांत नायक, एसडीएम- 9454417958
विकास खंड बैरिया- बीडीओ बैरिया- 9415787132
विकास खंड मुरलीछपरा- शिवसागर दूबे, तहसीलदार- 9454417966
विकास खंड रेवती- ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ- 7007213976
नगर पंचायत रेवती- ईओ रेवती- 7007723879

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

अब शाम चार बजे ही बंद होंगी दुकानें
पटना। बिहार में कोरोना संकट के बीच बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 2 दिनों से मैराथन मीटिंग कर हालात का जायजा लिया था। मंगलवार को सीएम नीतीश ने बिहार के सभी जिलों के एसपी-डीएम के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। इसके बाद आज भी अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना संकट में आगे क्या किया जाये इसको लेकर आज क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। 

बैठक में लिये गए निर्णय की जानकारी विकास आयुक्त आमिर सुबहानी एवं स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दिया।  दोनों अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित किया। प्रत्यय अमृत ने बताया कि शाम छह बजे के बजाए 4 बजे ही दुकाने बंद हो जायेंगी। कल से ही बंद होंगी। शाम का कर्फ्यू अब रात 9 बजे की बजाए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। भीड़ वाले बाजारों को डीएम बंद करा सकते हैं या दूसरे जगह शिफ्ट कर सकते हैं।

सीएम की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप की बैठक के बाद लिये गये निर्णय
- कल से सभी दुकानें 6 बजे के बदले 4 बजे तक बंद हो जाएंगी।
- नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल होंगे।
- शादी रात 10 बजे तक ही होगी।
- शादी में कोई डीजे, नाच नहीं।
- अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर होगा।
- सभी सरकारी, निजी कार्यालयों में 25 फीसदी ही कर्मी आएंगे। शेष वर्क फ्रॉम होम होंगे। 
- सभी सरकारी, निजी कार्यालय शाम 4 बजे बंद हो जाएं।
- 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टरों, आयुष चिकित्सकों, डेंटिस्टों, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स, लैब टेक्नीशियन, एन्स्थेसिस्ट वकी बहाली वाक इन इंटरव्यू पर जल्द से जल्द होगी।
- जांच में तेजी के लिए आरटीपीसीआर मशीनें खरीदी जाएंगी, उसके लिए मैनवापर की व्यवस्था होगी।
- सभी जिलों के वेंटिलेटर्स चालू होंगे।
- एम्बुलेंस हर जिले में किराये पर लिये जाएंगे।
- प बंगाल चुनाव से लौटे पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच हो।
- माइकिंग से बताएं कि वहां की स्थानीय स्थिति क्या है।
- मुजफ्फरपुर में कोरोना का अस्थाई अस्पताल खुलेगा।
- हेल्पलाइन को संवेदनशील, सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाया जाए, ताकि लोगों की शिकायतों का निराकरण हो, उनके सुझावों पर अमल हो।
- अस्पतालों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे, डॉक्टरों व चिक्तसाकर्मियों की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व गृह विभाग करेगा।
- कम से कम 3 लाख सक्रिय कोरोना मरीजों की संभावित संख्या मान कर कार्ययोजना पर काम हो।
- इसके लिए आधारभूत संरचना बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की तैयारी करें।
- कोरोनो के निगेटिव टेस्ट आने पर लक्षण वाले मरीजों की चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कर हो।
- कंटेनमेंट जोंस का निर्धारण जिला प्रशासन करेगी। जोन में सब्जी, फल, दवा, मांस-मछली, किराना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।

रेलवे ने किया दादर- मंडुवाडीह- दादर ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ी के संचलन अवधि के विस्तार में संशोधन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व में प्रचारित 01101/ 01102 दादर- मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ी के संचलन अवधि के विस्तार में संशोधन किया गया है। इन गाड़ियों का ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।

गाड़ी नम्बर 01101 दादर- मंडुवाडीह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 29 अप्रैल, 01, 02, 05, 06, 08 एवं 09 मई, 2021 तक दिन प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार के लिये बढ़ाया गया है। वही गाड़ी संख्या 01102 मंडुवाडीह- दादर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 30 अप्रैल, 01, 03, 04, 07, 08, 10 एवं 11 मई, 2021 तक दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार के लिये बढ़ाया गया है।

विभिन्न विकास खंडो के सात मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान एक मई को

पुनर्मतदान हेतु मतदान पार्टी 30 अप्रैल को होगी रवाना
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 के तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। इसी क्रम में, 7 मतदान केेद्रों पर 01 मई को पुनर्मतदान होगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि विकास खंड रसड़ा के ग्राम पंचायत नरायनपुर में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या—37, नागपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या—85. ग्राम पंचायत मोतिरा में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या-87, विकास खंड गड़वार के ग्राम फेफना के सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 46, 47, 45, विकास खण्ड-सीयर के ग्राम पंचायत अतरौल चक मिलकान में प्रधान, ग्राम पंचायत रौसड़ा में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत तथा विकास बेलहरी के ग्राम पंचायत दुर्धला में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीओ व जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पुनर्मतदान एक मई को होगा। पुनर्मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए मतदान पार्टी 30 अप्रैल को रवाना की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी सम्बन्धित एसडीएम, बीडीओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी के अलावा सभी प्रभारी व अपर प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर सभी व्यवस्था 29 अप्रैल तक पूरा कराएंगे।

राज्य में छह मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

पहले से चल रही पाबंदियों और छूट में होंगे बदलाव
रांची। झारखंड में कोरोना की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉकडाउन को छह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एवं राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री एवं अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस बात की घोषणा की। उन्होंने पहले से चल रहे लॉकडाउन के नियमों में बदलाव की बात भी कही है। यानी पाबंदियों और छूट में बदलाव किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 6 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पूर्व के निर्देश में कुछ परिवर्तन किये गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी शीघ्र जारी की जायेगी। सहयोग करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। इससे पहले 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 

Tuesday, April 27, 2021

पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या

मृतक शादीशुदा महिला जिसके दो बच्चे भी हैं, के साथ लिव- इन में रह रहा था
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।  युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक एक शादीशुदा महिला जिसके दो बच्चे भी हैं, उसके साथ लिव- इन में रह रहा था। इसके चलते महिला के पति और उसके परिजनों ने बेहरमी से पीटकर उसके पैर तोड़कर और बीच सड़क पर छोड़ दिया। अस्पताल ले जाते समय शख्स की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कुछ राहगीरों ने घायल युवक को पहले नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत से पहले युवक ने उसके साथ मारपीट करने वाले लोगों के नाम पुलिस को बता दिए। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था और उसके दो बच्चे भी हैं। इसी बीच महिला मृतक इंद्रचंद के संपर्क में आई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। पति की समझाने के बाद भी महिला अपने प्रेमी इंद्रचंद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई। करीब बीस दिन से दोनों साथ रहने लगे थे। जब  यह बात पति व उसके परिजनों को पता लगी तो उन्होंने इंद्रचंद के साथ मारपीट की और नागौर इलाके में हाथ-पैर तोड़कर फेंक दिया।पुलिस के अनुसार विवाहिता का एक बेटा पति के साथ रहता है और दूसरा छोटा बेटा महिला के साथ। युवक की मौत के बाद उसका शव नागौर लाया गया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रेमी ने घर से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या

युवती आधी रात में शौच के बहाने गयी थी बॉयफ्रेंड से मिलने
पटना। बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक प्रेमी ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। उसने बड़ी ही बेरहमी से अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र की है, जहां रमनगरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल एक लड़की की डेड बॉडी हाई स्कूल के तालाब से बरामद की गई है। मृतक लड़की की पहचान सोनी कुमारी के रूप में की गई है। सोनी के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी रोशन ने की है। घटना को लेकर जानकारी मिली है कि सोनी और रोशन लगभग छह महीने से रिलेशनशिप में थे। मृतक सोनी (18) रामनगरा गांव के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले मनोज भंडारी की बेटी बताई जा रही है जबकि रोशन भी इसी रामनगरा गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मृतका के पिता मनोज भंडारी ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप उसके प्रेमी रोशन कुमार पर लगाया है।

रीगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है प्राथमिकी में लिखा है कि रोशन ही हमारी बेटी की गला दबाकर हत्या की है। उन्होंने बताया है कि देर रात रोशन के मोबाइल से हमारी बेटी के मोबाइल पर फोन आया था। शौच के बहाने हमारी पुत्री देर रात्री घर से बाहर निकली थी। सुबह उसकी लाश पोखर के समीप मिली है। वही घटनास्थल से रोशन कुमार का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

एक दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे

शादी के कार्ड पर छपवाए दोनों दुल्हनों के नाम
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी स्थित कडदा गांव में एक अनूठा विवाह हुआ। यहां एक दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। इस शादी की खास बात यह थी कि इसमें तीनों के परिवार शामिल हुए। सामान्य शादी की तरह इस शादी के कार्ड भी छपवाए गए थे और इस पर बाकायदा दोनों  ही दुल्हनों के नाम भी छपवाए गए थे।

जानकारी के अनुसार आनंदपुरी स्थित कडदा गांव में एक दूल्हा दिनेश दो दुल्हन सीता- गीता के साथ परिणय बंधन में बंधा। इस विवाह को लेकर परिवार में उत्साह का माहौल था। दूल्हे के सेहरे और दोनों दुल्हनों के सिर पर ओढ़ाई चुनरी पर लाइटिंग की गई थी। यह अनूठी शादी कडदा गांव के दिनेश पुत्र कमजी पटेल ने रचाई। एक साथ दो लड़कियों से शादी का यह राज्य में संभवत: पहला मामला है। बरजडिया निवासी सीता और आंबा निवासी गीता से शादी करने वाले दिनेश ने एक युवती को पहले नातरा के तहत रखा और अब शादी कर सामाजिक मान्यता दी। बता दें कि इस प्रथा के तहत एक व्यक्ति बिना शादी किए एक महिला के साथ रहता है। हालांकि, इसे कानूनी रूप से स्वीकृति नहीं है, लेकिन समाज में कुछ दण्ड देने के बाद इसे स्वीकृत कर लिया जाता है। वहीं दूसरी युवती से दिनेश ने सगाई होने के बाद शादी की है।

आनंदपुरी का कडदा निवासी दूल्हा दिनेश पटेल पेशे से एक संपन्न निर्माण कारीगर है। वह गुजरात क्षेत्र में ठेकेदारी के काम भी करता है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में विरोध हुआ, तो शादी नहीं हो पाई। अभी लॉकडाउन में दिनेश के ठेकेदारी संबंधित कार्य बंद हैं। ऐसे में उसने वर्षों बाद अघोषित रिश्ते को मजबूत करते हुए सामाजिक स्तर पर मान्यता देने के लिए विधि-विधान से विवाह किया। लिहाजा, अब तीनों परिवारों ने सहमति बनाकर इस विवाह को मंजूरी दी है। सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, साथ ही शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 

पत्नी के प्यार के लिए पति ने प्रेमी से करा दी उसकी शादी

सात वर्ष पूर्व हुई थी शादी, पांच व साढ़े तीन वर्ष के दो बच्चे भी है महिला के
पटना। बिहार के भागलपुर जिले में अजब- गजब प्यार का एक मामला सामने आया है। प्‍यार एक महिला को उस समय हुआ, जब उसकी शादी हो गई थी। पति ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए काफी समझाया, पर वह नहीं मानी। इसके बाद पति ने पत्नी के प्यार के लिए उसकी शादी प्रेमी से करा दी, इतना ही नहीं शादी के बाद दोनों को आशीर्वाद भी दिया। 

मामला भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज का है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी उसके प्रेमी के साथ कर दी। दरअसल, शादी के बाद महिला को किसी और से प्‍यार हो गया। प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा कि वो अपने ही पति से बेवफाई करने लगी। हालांकि जब पति को पत्नी का यह करतूत का पता चला तो उसने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। फ‍िर दिल पर पत्थर रख उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया।

उल्लेखनीय है कि सात साल पूर्व खगड़िया जिले की रहने वाली सपना कुमारी का विवाह सुल्तानगंज के गली नंबर पांच निवासी उत्तम मंडल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद अपने ही रिश्तेदार से सपना की आंखें चार हो गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ चला। इसकी भनक जब पति को लगी तो कई बार विरोध हुआ लेकिन सपना नहीं मानी। सपना के दिल में उस युवक के लिए प्यार बढ़ता चला गया। स्वजन और पति के बार- बार कहने पर भी सपना नहीं मानी। इसके बाद सपना के पति ने अपनी सहमति दे दी और अपने ही रिश्तेदार राजू कुमार से उसकी शादी करा दी। स्वजनों के उपस्थिति में सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में दोनों की शादी हुई। शादी में सपना के मायके वाले भी शामिल हुए। इस शादी समारोह में तीनों पक्ष के लोगों के अलावा आसपास के लोग भी साक्षी बने।

ज्ञातव्य है कि उत्‍तम और सपना के दो संतानें हैं। दोनों पुत्र हैं। बच्‍चे का उम्र पांच वर्ष और साढ़े तीन वर्ष है। सात वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि सपना की दूसरी शादी हो जाने के बाद फ‍िलहाल दोनों संतान उत्‍तम के पास रहेगा। इस संबंध में सपना ने भी अपनी रजामंदी दे दी है। हालांकि दोनों संतान अपनी मां को खोज रहा है।

Sunday, April 25, 2021

रजिस्टार कानूनगो की ऑक्सीजन लेवल कम होने से निधन

बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर थे तैनात 
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यप्रकाश यादव का अचानक आक्सीजन लेवल कम होने के कारण रविवार को निधन हो गया।

 सत्यनारायण यादव लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार की सुबह अचानक सांस लेने की परेशानी के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वर्तमान समय में बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यनारायण यादव जिले के नगरा के ही खैरा निबसी गांव के मूल निवासी थे।

बलिया में आज मिले 802 कोरोना संक्रमित

जनपद में कोरोना संक्रमण से चार की मौत
बलिया। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को आए रिपोर्ट में कोरोना से जनपद के चार संक्रमितों के मौत होने की पुष्टि की गई है।

 बलिया में रविवार को 802 नए केस पाए गए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 3,832 हो गयी हैं। होम आइसोलेशन में 3,017 मरीज है। वही एल-1 में 6 और एल-2 बसंतपुर में 62 मरीजों को भर्ती किया गया है। शनिवत को कुल 2,152 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 141 पहुंच गई है।

सरकार ने प्रदेश के छह शहरों मे बढ़ाया लॉकडाउन

तीन मई की सुबह 6 बजे तक भाेपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, गुना और रतलाम में रहेगा लॉक डाउन
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है। रविवार को प्रदेश के छह शहरों भोपाल, छिंदवाड़ा में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। रतलाम, सागर, गुना और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यहां शनिवार- रविवार को पहले से लॉकडाउन होने के कारण यहां भी बाजार 3 मई की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन रहेगा।

इससे पहले रविवार को भी बैतूल और अशोक नगर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया गया था। इस दौरान सभी पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी। ऐसे में अब इंदौर और ग्वालियर में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें से एक लाख केस सिर्फ पिछले 9 दिन में मिले हैं। हालांकि इस दौरान 60 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है, जो 30 अप्रैल तक 1 लाख होने का अनुमान है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 30 अप्रैल तक एक लाख एक्टिव केस होने का अनुमान सरकार को 15 दिन पहले से था। यही वजह है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति का रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार भले ही वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने का दावा कर रही है, लेकिन प्रदेश में हर दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है। भोपाल में ही 24 अप्रैल को 80 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, जबकि मांग 98 टन की थी।

पंचायत चुनाव निमित्त जनपद बलिया के लिए प्रेक्षक नियुक्त हुए पी0 गुरु प्रसाद

बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ द्वारा श्री पी0 गुरु प्रसाद गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) आजमगढ़ को जनपद बलिया के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

जनपद में 25 अप्रैल को आगमन हो चुका है। मतदान की समुचित तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे। मा0 प्रेक्षक महोदय का संपर्क नंबर 8400926112 है।

मशहूर भोजपुरी सिंगर अजय पांडेय का कोरोना संक्रमण से निधन

पवन सिंह, खेसारी लाल समेत कई कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
पटना। कोरोना संक्रमण ने अब तक देश के कई शख्सियतों की जान ले ली है। भोजपुरी सिनेमा जगत पर भी कोरोना ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों भोजपुरी सिनेमा के जाने- माने गीतकार श्याम देहाती के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था. हालांकि बाद में खबर आई थी कि उनकी मौत कोरोना से नहीं हुई है। भोजपुरी सिनेमा से ही अब एक और दुखभरी खबर सामने आ रही है।

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर अजय पांडेय का कोरोना से निधन हो गया है। अजय पांडेय ने भोजपुरी के कई प्रसिद्ध गानों को अपनी आवाज दी थी और उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। बिहार के रोहतास जिले के स्टार सिंगर अजय पांडेय ने कल यानी 24 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा। वो रोहतास के ही नहीं पूरे बिहार की शान माने जाते थे। उनके गीत बिहार और आसपास की जगहों पर काफी फेमस थे। उनका इलाज बिहार के सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा था।

टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना संक्रमण से मौत

कोलकाता से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो व उनकी पत्नी हुई कोरोना  पॉजिटिव
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नार्थ 24 परगना के खरदह विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रहे काजल सिन्हा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। रविवार को काजल ने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 

उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। वहीं, कोलकाता से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो संक्रमित पाए गए हैं। उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर काजल के लिए लिखा, 'बहुत दुखद खबर है, खरदह से हमारे प्रत्याशी काजल सिन्हा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया। वह टीएमसी के लिए लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रतिबद्ध सदस्य थे। हम उन्हें याद करेंगें। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।'

बंगाल में अब तक चार प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत
बंगाल चुनाव के दौरान अब तक 4 प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से ज्यादा संक्रमित हैं।
संक्रमण से जान गंवाने वालों में 15 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रेजाउल हक, 16 अप्रैल को रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) की ओर से मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप कुमार नंदी की मौत हो चुकी है। इसके बाद 17 अप्रैल को बीरभूम जिले के मुरारई सीट से टीएमसी के निर्वतमान विधायक अब्दुर रहमान का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी हुआ कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को हुई थी कोविड जांच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर मुख्तार अंसारी का कोरोना सैंपल लिया था। रविवार को रिपोर्ट आने के बाद मुख्तार कोरोना संक्रमित पाया गया है।

फिलहाल, जेल में बंद मुख्तार अंसारी आइसोलेशन में है और उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी को सात अप्रैल की सुबह पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था। मुख्तार अंसारी को लेकर जेल में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं  यूपी और अन्य राज्यों में अंसारी के खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं और इनमें 15 में तफ्तीश चल रही है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

अब लॉक डाउन तीन मई के सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया
नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने दिल्‍ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था। उस समय सीएम ने कहा था कि हम अस्‍पताल और अन्‍य सुविधाएं बेहतर करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से अपील की थी कि घबराकर दिल्‍ली न छोड़ें, मैं आपके साथ हूं और पूरा ख्‍याल रखूंगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36- 37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक- दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।

जिले को अविलंब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए आक्सीजन : कान्हजी

सपा प्रवक्ता ने कहा: जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने से मर रहे हैं लोग
बलिया। जिला चिकित्सालय बलिया की ओपीडी सेवा बन्द है। जिले में सरकारी या गैर सरकारी कही भी ऑक्सीजन उपलब्ध नही है। है तो बस रेडियो पर मन की बात।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' ने रविवार को जारी अपने बयान के माध्यम से कहा कि बलिया में दो हजार लोगों की कोरोना जांच में लगभग चार सौ लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। देश के बाकी हिस्सों की तरह यहां भी घर- घर मरीज मिल रहे हैं। हालात ये हैं कि लोग गंभीर स्थिति में अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल हाथ खड़े कर दे रहे हैं। कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल में भी निराशा हाथ लग रही है। जिला अस्पताल में कई दिन ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आई। कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा कि लोग घर में भी सांसों की डोर थामे रहें। वर्तमान में सत्ताधारी लोग 'आईसीयू' में जा चुके है जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर से मुंह मोड़ चुके हैं। लोग अपने हाल पर हैं। स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होने से लोग मर रहे हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक है। हुक्मरानों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहे। विपक्षी दल होने के नाते हमारी भी सीमा है। हमारे हाथ में सशरीर लोगों की मदद करना है। समाजवादी साथी अपने को बचाते हुए जितना मदद कर सकें करें।

श्री कान्हजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से हमारी मांग है कि जिले को अविलंब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। एक-एक सांस के लिए लोगों को तिल-तिल मरते हम नहीं देख सकते।

बिना डर भय के करे अपने मताधिकार का प्रयोग: डीएम

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने जनता से मांगा सहयोग
बलिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग दें। निर्भीक होकर और बिना डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी प्रकार की अफवाह न तो फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। झगड़े व मारपीट कत्तई न करें।

 उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं और पूरी सावधानी बरतें। कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने या मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत्य, झगड़े-फसाद या अफवाह फैलाने से बचें, अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के रूप में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Friday, April 23, 2021

काशी रक्तदान कुम्भ समिति ने किया प्लाजमा दान के लिए पहल


काशी हर घर प्लाजमा घर -घर प्लाजमा अभियान हुआ शुरू
वाराणसी। काशी रक्तदान कुम्भ समिति, वाराणासी के वर्चुवल बैठक में बसन्त कालेज से डॉक्टर संजीव सिंह, जय श्री कृष्णा से नीरज शर्मा, लायन्स से पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल, स्वयं सेवक शुभम सेठ, रोटरी से सी के गांगुली तथा KRK कोर से प्रदीप इसरानी तथा बिरला हॉस्पिटल से अनूप पांडेय, सिंधु विकास समिति से कमलेश छुगानी, मर्चेंट नेवी वेलफेयर सोसायटी से कैप्टन रजनीश पांडेय, नागरिक सुरक्षा से संजय राय, प्रयास फाउंडेशन से दिलीप दुबे तथा ब्लड कमांडो से ई. राजीव गोयल जुड़े थे।

इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में प्लाजमा की किल्लत को देखते हुए काशी के सभी सक्रिय संस्थान तथा एनजीओ ने काशी को हैशटैग के माध्यम से प्लाजमा दान करने वालो तथा जिनको प्लाजमा चाहिए उनको प्लाजमा दिलाने का कार्य करेगी। इस संदर्भ में केआरके संस्था के संस्थापक सचिव और उत्तर प्रदेश के अधिकतम प्लाजमा दान करने वाले राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी संस्था को जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह कोविड से ठीक हुए योद्धाओं की सूची देंगे। हर संस्थान और संगठन को जोड़ कर काशी में हो रही प्लाजमा की समस्या को निजात दिलाने का कार्य करेंगे।

Thursday, April 22, 2021

सीएमओ ने जारी किया विशेषज्ञ चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर

कोविड सम्बन्धी परामर्श के लिए इन डॉक्टरों से करें सम्पर्क
बलिया। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने उचित से बचाव तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के सम्बंध में लोगों को आसानी से चिकित्सा संबंधी परामर्श मिल जाए, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर पहले से ही जारी कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुझसे (सीएमओ) 8005192638 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।

कोविड से जुड़ी सलाह के इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
डॉ मनोज कुमार, फिजिशियन-9839151615

डॉ रमन कुमार झा, फिजिशियन-9452927085

डॉ एसएन राय, सर्जन- 9162385500

डॉ सौरभ सिंह, सर्जन- 9696383810

डॉ जयंत राय, आर्थो सर्जन- 9956084998

डॉ संजय श्रीवास्तव, आर्थो सर्जन- 9205570105

डॉ मिथिलेश सिंह, ईएनटी सर्जन 9793168899

डॉ शैलेंद्र कुमार, ईएनटी सर्जन 9557671591, 

डॉ सिद्धार्थमणि दूबे, बाल रोग विशेषज्ञ 7007506011

डॉ अनुराग सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, 6388853415

कोरोना से जुड़ी सेवा या समस्या समाधान हेतु कंट्रोल रूम को करें फोन

बलिया। कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार हेल्पलाइन नंबर चालू है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि 05498220827, 05498221856, 05498223918, 9454417979 पर कभी भी फोन कर कोविड से जुड़ी सलाह या समस्या बताई जा सकती है।

संगठन एवं समाज के हित में श्याम बिहारी मिश्रा जी द्वारा किए गए काम को भुलाया नही जा सकता: सुनील परख


उ0 प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर हुई शोक सभा
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद बलिया द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के करोना से निधन से मर्माहत, दुखी एक शोक सभा का आयोजन गुरुवार को नगर के टाउन हाल के बापू भवन में किया गया।

मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर के अनिवार्यता के साथ हुई शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री सुनील परख ने विस्तार से बताया कि 1984 से 2005 तक प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए व्यापारी समाज की अगुवाई की और व्यापार मंडल को नित्य नई ऊंचाई प्रदान की उनके द्वारा संगठन और समाज हित के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके नहीं रहने से अपूरणीय क्षति हुई है। जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी ने उन्हें उच्च आदर्श व व्यवहार कुशल प्रदेश अध्यक्ष थे। कहा कि उनकी याद हमेशा संगठन के साथ जुड़ी  रहेगी।

नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा है कि जब वे सक्रिय  संगठन में होंगे तो हम छोटे होंगे लेकिन आप सभी से उनके बारे उनके संघर्षों की बात सुनने व उनके पद चिन्हों पर संगठन को ले जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जन अधिकार मंच के अध्यक्ष/ संगठन के संरक्षक अतुल सिंह ने सन् 2002 में कानपुर में मुलाकात के दौरान उनके मृदुल स्वभाव और प्रत्येक क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय योगदान की चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

सुरक्षा नियमों को पालन करते हुए मुख्य रूप से पदाधिकारियों व सदस्यगण में अभिषेक गुप्ता "सेठू" वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश जी, केदार जी, दीपू कुमार वर्मा, विक्रांत सिंह नगर अध्यक्ष, रविंद्र कुमार गुड्डू , राधारमण अग्रवाल जिला अध्यक्ष, प्रेमचंद जिला महामंत्री,  केदार जी, चंदन पाठक, अभिषेक नारायण सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, अम्बरेश वर्मा सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, April 21, 2021

22 अप्रैल की रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक रहेंगी पाबंदी

महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई
मुम्बई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच सख्त पाबंदियों की घोषणा की गई है।  शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए महामारी एक्ट के तहत राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जो 22 अप्रैल की रात 8 बजे से लेकर 1 मई की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेंगी।

 नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी सरकारी दफ्तर ( केन्द्र, राज्य या फिर स्थानी अथॉरिटी के) सिर्फ 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। हालांकि, इसमें उन्हें छूट दी गई हैं जो कोविड-19 महामारी को लेकर आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं।शादी में सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकतें हैं। शादी समारोह को सिर्फ दो घंटे तक इजाजत होगी। इस नियम को तोड़ने वालों को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। सरकारी बस 50 फिसदी की कैपसिटी पर चलेगी.खड़े रहकर सफर करने पर रोक रहेगी। इसके अलावा प्राइवेट बसों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर पहले लोकल अधिकारियों को सूचना देना ज़रूरी होगा। साथ ही निजी बस वालों की ज़िम्मेदारी होगी कि दूसरे जिले जाने वालों के हाथ में 14 दिन क्वारंटाइन का स्टैम्प मारा जाए।

नई गाइडलाइन में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को या बेहद ही ज़रूरी काम के लिए जैसे किसी के बीमार होने या मौत होने पर ही जाने की अनुमति दी गई है। बेवजह जाते हुए पाए जाने पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया जाएगा।

चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पीएसी व सीआरपीएफ का हुआ आगमन

बलिया। पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए चार कंपनी पीएसी व एक कंपनी सीआरपीएफ के जवानों का आगमन जिले में हो चुका है।

चुनाव संपन्न कराने हेतु आये जवान फ़्लैग मार्च विभिन्न ग्राम पंचायत में करेंगे और 12 हजार पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर 26 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश

कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को मिलेगा उपार्जित अवकाश का लाभ
जयपुर। राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग से संबद्ध सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों (कक्षा एक से 12वीं तक) में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी गई है। अगर कोरोना काल पहले भी खत्म हो गया तो भी 6 जून तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। शिक्षक अगर ग्रीष्मावकाश के दौरान कोविड ड्यूटी में जाते हैं, तो उन्हें उपार्जित अवकाश (PL) का लाभ दिया जाएगा।

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। यह अवकाश प्रदेश के सरकारी स्कूलों व राजस्थान शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होंगे। CBSE बोर्ड अवकाश के संबंध में अलग से आदेश जारी करेगा। आमतौर पर ग्रीष्मावकाश में सभी शिक्षकों का भी अवकाश होता है। इस बार उन शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है, जिनकी ड्यूटी कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में लगी हुई है। ऐसे शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में छुट्‌टी लेने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर या उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। जिन शिक्षकों की कोविड में कहीं भी ड्यूटी नहीं है, उन शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश मिलेगा। जो शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें राजस्थान सेवा नियम के तहत उपखंड अधिकारी या जिला कलेक्टर के सत्यापन पर उपार्जित अवकाश का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, स्कूल हेडमास्टर या प्रिंसिपल भी शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश, परीक्षा सहित अन्य कार्यों के लिए स्कूल बुला सकते हैं। ऐसे शिक्षकों को भी उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान ऐसे शिक्षकों को ही स्कूल बुलाया जाएगा, जिनकी कोविड में ड्यृटी नहीं लगी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में करीब एक करोड़ बच्चों को पहले ही शिक्षा विभाग प्रमोट कर चुका है। ऐसे में स्कूलों में अब ग्रीष्मावकाश होने से शिक्षण संबंधित सभी गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। निजी स्कूल में भी अवकाश घोषित हो गए हैं। बड़ी संख्या में स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के तहत पढ़ाई शुरू हो गई है। ऑनलाइन एजुकेशन हो सकेगा या नहीं, इस बारे में विभाग की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं।

निरोधात्मक कर्रवाई में 143 लोगो को भेजा गया जेल

चुनावी कार्यवाही में हुई लोगो की गिरफ्तारी
बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार निरोधात्मक करवाई जा रही है। बुधवार को हुई चुनावी कार्यवाही में 143 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक 60 हजार लोगों को शांति व्यवस्था भंग न करने के लिए पाबन्द किया है। एसडीएम कोर्ट द्वारा ऐसे 5200 लोगों को कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर वारन्ट जारी किया गया है, जिनकी शीघ्र गिरफ़्तारी का अभियान चलाया गया है। चुनाव तैयारी में 07 हिस्ट्रीशीट खोली गयी व अन्य कई अपराधीयो की हिस्ट्रीशीट विभिन्न स्तर पर कार्यवाही कर खोली जा रही है। छह मुकदमों में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी। गुण्डा एक्ट के तहत 188  चालानी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गयी, जिनमें से 28 को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर होने का आदेश दिया। कुल 87 अवैध शस्त्र (जिसमें 01 कार्बाइन व 06 पिस्टल) बरामद किया गया है। इसी दौरान कुल 19,496 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी व कुल 35 शराब भठ्ठियों को नष्ट किया गया है। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 305 लोगों को पिछले दो महीने में जेल भेजा गया है। जनपद के ज्यादातर लाइसेन्सी शस्त्रधारकों से शस्त्र जमा करवाए गये हैं। 

एक शस्त्र के दुकान मालिक को अवैध कारोबार में लिप्त रहने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। साथ ही इनके दुकान का लाइसेन्स निरस्त करवाने की प्रक्रिया भी चल रही है। 

पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार, छह चार पहिया वाहन सीज

आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों की अनदेखी पर दर्ज हुए 6 मुकदमे
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता व कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन कराने के प्रति पुलिस पुलिस गंभीर है। रसड़ा क्षेत्र में इसका उल्लंघन पाए जाने पर रसड़ा कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हुए। इसमें 9 को गिरफ्तार करने के साथ छह वाहन सीज कर दिए गए। 

यह कार्रवाई उन पर हुई, जो अपने वाहनों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर, झंडा, स्टीकर, बैनर लगा कर तेज आवाज में प्रचार कर रहे थे। साथ ही मास्क नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। जिनके गिरफ्तारी हुई, उनमें विनोद गोड़ निवासी चिलकहर, धनन्जय सिंह चौहान व सर्वेश कुमार निवासी कटियारी नदौली, आरिफ अली निवासी नवापुरा, विकास प्रताप सिंह निवासी गालीपुर, थाना सरायलखंसी, मऊ, अन्नु यादव निवासी नागपुर, प्रशान्त कुमार निवासी कैलीपाली, अनुराग कुमार किंकर निवासी देवसलपुर व गोलू कुमार निवासी सहबाजपुर शामिल है।

नासिक के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लीक होने से 11 मरीजों की मौत

जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी घटना
मुम्बई। महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के नासिक शहर में ऑक्सीजन टैंकर से ऑक्सीजन के लीक होने की खबर सामने आई है।

यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी है। जहां अचानक ऑक्सीजन टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया है। मौके पर अधिकारियों की देखरेख में दुरुस्तीकरण का काम शुरू किया गया है। नासिक शहर की फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन की भारी कमी है। जिसकी वजह से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। राज्य सरकार ने भी केंद्र से अनुरोध किया था कि हवाई मार्ग के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई राज्य में करवाई जाए। ताकि मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन मुहैया हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।

नासिक की इस घटना पर बयां देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 11 मरीजों की मौत। ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे।

Tuesday, April 20, 2021

किसी प्रकार की गड़बड़ी का प्रयास भी किया तो होगी कठोर कार्रवाई: डीएम

जिलाधिकारी - पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशियों संग की बैठक
बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताडा ने पुलिस लाइन के आईडी त्रिपाठी हाल में पंचायत चुनाव में प्रतिभाग कर रहे प्रत्याशियों के साथ मंगलवार को बैठक की।

 जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह पालन करना है। साथ ही कोविड-19 को लेकर भी जो गाइडलाइन है उसका भी अनुपालन करके खुद के साथ- साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखना है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास तक कोई नहीं करेगा। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सभी लोग सहयोग करेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम रामआसरे, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सभी सीओ व पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गण मौजूद रहे।

पत्नी को गर्भधारण कराने हेतु जेल से बाहर आएगा हत्यारोपी

घर बुलाकर गर्लफ्रेंड की हत्या में उम्रकैद काट रहा आरोपी 
पटना। वर्ष 2012 से उम्रकैद की सजा काट रहे एक युवक को पटना हाईकोर्ट ने संतान पैदा करने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर निकलने का आदेश दिया है। युवक को कोर्ट ने 15 दिन की पैरोल दी है। दोषी की पत्नी ने पैरोल के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। यह बिहार में इस तरह का पहला फैसला कहा जा रहा है। अब वंशवृद्धि के लिए युवक जेल से 15 दिनों के लिए बाहर आएगा। 

यह मामला बिहार के नालंदा जिले से संबंधित है। पटना हाईकोर्ट ने नालंदा जिला न्यायालय को निर्देश दिया है कि अभियुक्त को 15 दिन की पैरोल पर रिहा करे। युवक नालंदा जिले के रहुई के उत्तरनावां निवासी विक्की आनंद है। उस पर हत्या करने का आरोप था। दोष सिद्ध होने पर उसे उम्रकैद की सजा दी गई थी। जेल में कैद बंदियों के हितों की रक्षा, उनके कानूनी अधिकार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा द्वारा नियुक्त जेल विजिटर अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा की सलाह पर दायर याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला दिया है।

क्या है मामला
सन 2012 में विक्की ने अपनी प्रेमिका की घर में बुलाकर हत्या कर दी थी। हत्या के छह महीने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। उसी साल जिला कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब से वह जेल में था। साल 2019 में विक्की की पत्नी रंजीता पटेल ने अधिवक्ता गणेश शर्मा के माध्यम से पटना हाईकोर्ट में संतानोत्पत्ति के लिए पति को पैरोल पर छोड़ने के लिए याचिका दायर की थी। उसने दलील दी थी कि वह नि:संतान है और मां बनना उसका अधिकार है। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

बिहार में सन्तानोपत्ति के लिए पैरोल मिलने का यह पहला आदेश
सुनवाई में सजायाफ्ता की पत्नी रंजीता ने बच्चे पैदा करने के लिए कोर्ट में दलील दी थी। पटना हाईकोर्ट ने पत्नी रंजीता की दलील सुनने के बाद उसके सजायाफ्ता पति को सन्तानोपत्ति के लिए 15 दिन के पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है। कानून के जानकारों का मानना है कि बिहार में सन्तानोपत्ति के लिए पैरोल मिलने का यह पहला आदेश है। अब तक अंतिम संस्कार, विवाहोत्सव पर ही ऐसा आदेश दिया जाता रहा है।

बलिया में आज मिले 193 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 पहुंची
बलिया। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जनपद में अन्य दिनों की अपेक्षा कम कोरोना संक्रमित मिले।आज 193 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वही कोरोना से सहतवार थाना क्षेत्र के हरपुर डुमरिया गांव में एक वृद्ध की मौत होने की पुष्टि की गई है। 

जिले में अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 130 पहुंच गई है। जनपद में एक्टिव केसो की संख्या 3262 हैं। होम आइसोलेशन में 2554 तथा एल-1 और एल-2 बसंतपुर में 55 मरीजों को भर्ती किया गया है। सोमवार को 2380 लोगों की सैंपलिंग की गई थी।

मास्क नही लगाने पर पुलिस ने 103 से वसूला जुर्माना

बलिया। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई। 

चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, रुमाल, दुपट्टा, स्कार्फ नहीं पहनने वाले करीब 103 व्यक्तियों का पुलिस ने चालान किया। इन लोगों से जुर्माने के रूप में करीब दस हजार तीन सौ रुपए वसूला गया।

दूसरी बार बढ़ी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती के आवेदन की तिथि

जाने बोर्ड ने क्या निर्धारित की है नई तारीख
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा मंगलवार को दूसरी बार बढ़ा दी गयी हैं। अब प्रतियोगी छात्रों को पंजीकरण व फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 15 मार्च को जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 11 अप्रैल और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल निर्धारित थी। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। लेकिन बोर्ड ने आवेदन की तिथि में विस्तार करते हुए पंजीकरण की आखिरी तारीख 21 अप्रैल और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल निर्धारित की थी। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी। अब चयन बोर्ड की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 01 मई और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 03 मई निर्धारित कर दी गई है। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 05 मई निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी छात्र वेबसाइट के ठीक ढंग से कम नही कर पाने के कारण आवेदन नही होने की बात कहते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में घोषित हुआ लॉकडाउन

जाने झारखंड में कब से कब तक के लिए लगा लॉकडाउन
रांची। झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सीएम आवास में बैठक कर बड़ा फैसला लिया है। 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को लेकर कुछ रियायतें भी दी गयी हैं।

 मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा। ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें।कोरोना महामारी की चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।

इस दौरान ये रियायतें दी गयी हैं-
1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।
4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
6. पांच से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।

खुद बिना मास्क रैली करने वाले जनता से वसूलवा रहे हैं मनमाना जुर्माना: रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप- कोविड को छोड़िए, अधिसंख्य सरकारी अस्पतालों में सामान्य इलाज भी बंद, मनमाने दाम पर बिक रही हैं जरूरी दवाएं
लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरा उत्तर प्रदेश गिद्धों के हवाले है जो आम आदमी को अपने अपने हिसाब से नोच रहे हैं, कहीं मास्क को लेकर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाकर तो कहीं जरूरी सामानों को ब्लैक करके। सूबे में सरकार केवल बयानों तक सीमित है।उन्होंने कहा है कि ऐसी विकट स्थिति का सामना करने  के लिए लोग डॉक्टरों की सलाह माने। आपस में दो गज की दूरी और मुँह पर मास्क जरूरी का फार्मूला अपनाएं और अपनी तथा अपने परिवार की रक्षा खुद करें।

अपने आवास पर मंगलवार को हालचाल लेने व देने आए मित्रों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि कर्फ्यू और लाकडाउन हाँ और ना के बीच उत्तर प्रदेश में आम आदमी का कोई पुरसाहाल नहीं है। कोविड को छोड़िए, अधिसंख्य सरकारी अस्पताल इस समय सामान्य रोगों का भी इलाज बन्द कर दिए हैं। लोग मरीज को लेकर दर दर भटक रहे हैं। लोगों की इस मजबूरी का असामाजिक तत्व नाजायज लाभ उठा रहे हैं। जरूरी दवाएं बाजार से गायब हैं। कहीं मिल रही हैं तो मनमाने दाम पर। लोग मर रहे हैं। चारो तरफ केवल शोक की आवाज गूंज रही है। मरघट पर लकड़ी का रेट मनमाना हो गया है। अन्य जरूरी चीजों के दाम भी अचानक और अधिक बढ़ गए। इससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। इसे लेकर उच्चन्यायालय ने गम्भीर चिंता जतायी है। फिर भी सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसे विकट समय में भाजपा की सरकारें आम आदमी को बचाने की जगह चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जितवाने में लगी हुई हैं। इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने तो नैतिकता की सभी हदें पार कर दी हैं। ये लोग सीधे सीधे भाजपा के प्रचार मन्त्री के रूप में काम कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि ऐसी स्थिति की शिकायत आम आदमी दो जगह करता है। सबसे पहले  चुनाव आयोग से जिसकी हालत किसी से छिपी नहीं है। इसके आला अफसर को रिटायर होने से पहले ही राज्यपाल पद का लाली पाप दे दिया गया है। यहाँ से न्याय नहीं मिलने पर आम आदमी कोर्ट जाता है जिसके फैसले को सभी लोग मानते हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने उच्च न्यायालय के ही फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। वह कोर्ट का आदेश मानकर स्थिति सुधारने की जगह उसे चुनौती देने में समय जाया कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि देश के हर नागरिक को मास्क लगाना चाहिए। जो लोग नहीं लगाएं, उनको चेक करिए। उन्हें मौके पर ही  मास्क दीजिए और लगाने के बाद ही गंतब्य तक जाने दीजिए लेकिन इसे लेकर दस हजार रुपए का जुर्माना अंग्रेजी राज की याद दिलाने वाला है। मेरी नज़र में मास्क को लेकर यह दस हजार रुपए का जुर्माना केवल लूट नहीं, डकैती है। इसलिए कह रहा हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ अपने इस फैसले को तुरन्त वापस लें। उन्होंने कहा है कि जिस दल के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री बिना मास्क लगाए चुनावी रैली को सम्बोधित किए हैं, खुद भी बिना मास्क लगाए मंच सुशोभित किए हैं, उस दल की सरकार को मास्क को लेकर आम आदमी पर जुर्माना लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

शनिवार और रविवार को प्रदेश में रहेगा पूर्ण तालाबंदी
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके चलते अब शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, इससे पहले सरकार ने सिर्फ रविवार को लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन स्थिति को देखते हुए अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट रहेगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी छूट दी जाएगी।

Monday, April 19, 2021

एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन


नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है। देश में एक मई से 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा। वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में तेजी से वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

वैक्सीनेशन के अगले फेज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम से कम समय में वैक्सीन लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। 

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...