Sunday, April 25, 2021

रजिस्टार कानूनगो की ऑक्सीजन लेवल कम होने से निधन

बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर थे तैनात 
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यप्रकाश यादव का अचानक आक्सीजन लेवल कम होने के कारण रविवार को निधन हो गया।

 सत्यनारायण यादव लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार की सुबह अचानक सांस लेने की परेशानी के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वर्तमान समय में बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यनारायण यादव जिले के नगरा के ही खैरा निबसी गांव के मूल निवासी थे।

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...