Sunday, April 25, 2021

रजिस्टार कानूनगो की ऑक्सीजन लेवल कम होने से निधन

बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर थे तैनात 
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यप्रकाश यादव का अचानक आक्सीजन लेवल कम होने के कारण रविवार को निधन हो गया।

 सत्यनारायण यादव लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार की सुबह अचानक सांस लेने की परेशानी के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वर्तमान समय में बिल्थरारोड तहसील में रजिस्टार कानूनगो पद पर तैनात सत्यनारायण यादव जिले के नगरा के ही खैरा निबसी गांव के मूल निवासी थे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...