काशी हर घर प्लाजमा घर -घर प्लाजमा अभियान हुआ शुरू
वाराणसी। काशी रक्तदान कुम्भ समिति, वाराणासी के वर्चुवल बैठक में बसन्त कालेज से डॉक्टर संजीव सिंह, जय श्री कृष्णा से नीरज शर्मा, लायन्स से पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल, स्वयं सेवक शुभम सेठ, रोटरी से सी के गांगुली तथा KRK कोर से प्रदीप इसरानी तथा बिरला हॉस्पिटल से अनूप पांडेय, सिंधु विकास समिति से कमलेश छुगानी, मर्चेंट नेवी वेलफेयर सोसायटी से कैप्टन रजनीश पांडेय, नागरिक सुरक्षा से संजय राय, प्रयास फाउंडेशन से दिलीप दुबे तथा ब्लड कमांडो से ई. राजीव गोयल जुड़े थे।
इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में प्लाजमा की किल्लत को देखते हुए काशी के सभी सक्रिय संस्थान तथा एनजीओ ने काशी को हैशटैग के माध्यम से प्लाजमा दान करने वालो तथा जिनको प्लाजमा चाहिए उनको प्लाजमा दिलाने का कार्य करेगी। इस संदर्भ में केआरके संस्था के संस्थापक सचिव और उत्तर प्रदेश के अधिकतम प्लाजमा दान करने वाले राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी संस्था को जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह कोविड से ठीक हुए योद्धाओं की सूची देंगे। हर संस्थान और संगठन को जोड़ कर काशी में हो रही प्लाजमा की समस्या को निजात दिलाने का कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment