Thursday, April 22, 2021

कोरोना से जुड़ी सेवा या समस्या समाधान हेतु कंट्रोल रूम को करें फोन

बलिया। कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार हेल्पलाइन नंबर चालू है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि 05498220827, 05498221856, 05498223918, 9454417979 पर कभी भी फोन कर कोविड से जुड़ी सलाह या समस्या बताई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...