Thursday, April 22, 2021

कोरोना से जुड़ी सेवा या समस्या समाधान हेतु कंट्रोल रूम को करें फोन

बलिया। कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह व उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार हेल्पलाइन नंबर चालू है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि 05498220827, 05498221856, 05498223918, 9454417979 पर कभी भी फोन कर कोविड से जुड़ी सलाह या समस्या बताई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...