Sunday, April 25, 2021

टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना संक्रमण से मौत

कोलकाता से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो व उनकी पत्नी हुई कोरोना  पॉजिटिव
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नार्थ 24 परगना के खरदह विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रहे काजल सिन्हा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। रविवार को काजल ने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 

उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। वहीं, कोलकाता से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो संक्रमित पाए गए हैं। उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर काजल के लिए लिखा, 'बहुत दुखद खबर है, खरदह से हमारे प्रत्याशी काजल सिन्हा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया। वह टीएमसी के लिए लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रतिबद्ध सदस्य थे। हम उन्हें याद करेंगें। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।'

बंगाल में अब तक चार प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत
बंगाल चुनाव के दौरान अब तक 4 प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 से ज्यादा संक्रमित हैं।
संक्रमण से जान गंवाने वालों में 15 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रेजाउल हक, 16 अप्रैल को रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) की ओर से मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप कुमार नंदी की मौत हो चुकी है। इसके बाद 17 अप्रैल को बीरभूम जिले के मुरारई सीट से टीएमसी के निर्वतमान विधायक अब्दुर रहमान का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...