Sunday, April 25, 2021

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

अब लॉक डाउन तीन मई के सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया
नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने दिल्‍ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था। उस समय सीएम ने कहा था कि हम अस्‍पताल और अन्‍य सुविधाएं बेहतर करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से अपील की थी कि घबराकर दिल्‍ली न छोड़ें, मैं आपके साथ हूं और पूरा ख्‍याल रखूंगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36- 37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक- दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...