Friday, March 28, 2025

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर कक्षा पंचम के भैया आदित्य कुमार सिंह हुए पुरस्कृत

नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम में हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह 
बलिया। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश्रम में शुक्रवार को प्रधानाचार्य रमेश सिंह की उपस्थिति में परीक्षा फल वितरण किया गया।

प्रधानाचार्य श्री सिंह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया एवम् उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। परीक्षा प्रमुख रविन्द्र नाथ पाठक ने वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया। विद्यालय में भैया बहिनों की कुल संख्या 945 रही जिसमें 598 भैया 347 बहिनों हैं। 944 भैया बहिनों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 558 भैया बहिनों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 296 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही 40 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किन्हीं कारणों से एक भैया परीक्षा नहीं दे सका। सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कक्षा पंचम के भैया आदित्य कुमार सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श् संजय कुमार मिश्र का आशीर्वचन सभी को प्राप्त हुआ। बाल कल्याण समिति बलिया के एवम् विद्यालय के कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार पांडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

संचालन श्रीमती प्रियंका राय ने किया। वरिष्ठ आचार्य श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी मंचासिन अतिथियों का, आगंतुकों का, भैया बहिनों का आभार व्यक्त किया कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

श्री भृगु बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

चैत्र माह नवरात्रि और रामनवमी के शुभ अवसर पर हुआ अखण्ड हरिकीर्तन एवं विशाल भंडारा बलिया। श्री भृगु बाबा सेवा समिति बलिया द्वारा...