Thursday, April 29, 2021

जनपद में आज मिले 369 कोरोना संक्रमित

बलिया में कोरोना से दो की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 161
बलिया। कोरोना संक्रमण ने पूरे जनपद को चपेट में ले लिया है। शहर से लेकर गांव तक पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिल जारी है। गुरुवार को जांच में 369 पाजिटिव मरीज मिले हैं। 

गुरुवार को आए रिपोर्ट के अनुसार जनपद में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे जनपद में अब मरने वालों की संख्या 161 पहुंच गई है। अब कुल एक्टिव केस 3795 हो गए हैं। वहीं पुष्ट केसो की संख्या 16020 है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...