जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता जीजीआईसी में हुई संपन्न
बलिया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर दिन मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बलिया में प्रातः 10 बजे से किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उक्त अवसर पर मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान थीम पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी ने जिले के विभिन्न विद्यालय के कक्षा 09 से 12 वी तक के छात्र छात्राएं अपने प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किए। जिसमें से जनपद स्तर पर 15 विज्ञान मॉडल का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ अशोक सिंह यादव, डॉ सीमा वर्मा, सौरभ राय आदि शामिल रहे। जनपद स्तर पर चयनित बच्चे सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मण्डल स्तर के आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही मण्डल स्तर पर चयनित होकर राज्य स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान आदित्य कुमार पांडेय आर के मिशन स्कूल और गोविंद सिंह स्वामी सहजानंद स्कूल को 5000, द्वितीय स्थान प्रियांशु सिंह आर के मिशन स्कूल और नितेश कुमार चौधरी इंटर कॉलेज भरौली को 3000, तृतीय स्थान अंकित कुमार वर्मा शेमुशी विद्यापीठ और हेमा कुमारी स्वामी सहजानंद स्कूल को 2000 रुपये तथा अन्य सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
चयनित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयुष सोनी और अली हुसैन राजकीय इण्टर कालेज, आस्था गुप्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज, श्रेयश माथुर आर के मिशन स्कूल, आलोक कुमार गुप्ता, अनुज कुमार खरवार, आशीष कुमार प्रजापति, रिया वर्मा टाउन इंटर कॉलेज सहित कुल 15 को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ दिया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने तथा अध्यक्षता किरन चौहान सहायक अध्यापिका जीजीआईसी, बलिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलो राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आर के मिशन स्कूल, टाउन इण्टर कालेज, शेमुशी विद्यापीठ, स्वामी सहजानंद, इंटर कॉलेज भरौली आदि से बच्चों की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभी शिक्षको ने भरपूर सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment