Thursday, October 16, 2025

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन
बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र. की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज प्रयागराज में हुआ। जिसमें आज़मगढ़ मंडल में जनपद बलिया का छात्र देवेश मनी त्रिपाठी, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, मालदेपुर ने स्वर वाद्य (हारमोनियम) में पूरे प्रदेश तीसरा स्थान हासिल कर मंडल आज़मगढ़ एवं जनपद बलिया का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि पर आज़मगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया देवन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। कला उत्सव 2025 के मण्डलीय नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कालेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि प्रदेश के 18 मंडल की कक्षा 9 से 12 तक के छात्र -छात्राओं ने कला की 12 विधाओं में प्रतिभाग किये। जिसमें आज़मगढ़ मंडल में बलिया से नागाजी के देवेश मणि त्रिपाठी, सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के खेल खिलौने में सुप्रिया, आशीष वर्मा एवं समूह वादन में पृथ्वी राय, शाश्वत झा, प्रभात कुमार गोयल के साथ डॉ. नुरुल हक तथा अमित उपध्याय रहे। वहीं मऊ से पब्लिक बालिका कालेज बरामद पुर की दृश्य कला में आयुसी ओझा, सोनी धापा बालिका इ. का. से कहानी वाचन में अनन्या चौहान, ख़ुशी वर्मा, टाउन इंटर कालेज, मुहमदाबाद से तबला में नीरज मौर्या इनके साथ मऊ की नोडल ऋचा त्रिपाठी एवं राम जी पाण्डेय रहे। विक्रम इ. का. मुहम्मदपुर आज़मगढ़ से समूह नाटक में रिया, सलोनी शर्मा, आस्था, शीतल, पलक, पलक कुमारी ने प्रतिभाग किया।

राज्य स्तरीय कला उत्सवये प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज मा. उमेश चंद्र गणेश केशरवानी रहे।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (मा)उ. प्र. लखनऊ विष्णु कांत पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा(मा) उ प्र श्रीमती सांत्वना तिवारी, परियोजना निदेशक श्रीमती मोनिका रानी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एम सिंह, श्रीमती निधि पालीवाल, आदि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी उपस्थिति थे। देवेश मणि उपध्याय सुप्रसिद्ध संगीत गायक डॉ अरबिंद उपध्याय एवं संगीतज्ञ श्रीमती जया उपध्याय के सुपुत्र है।

इस शानदार प्रदर्शन पर नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर माल्देपुर के विद्यालय परिवार के साथ ही प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सबीम स्कूल अगरसंडा के डायरेक्टर डॉ.अरुण सिंह गामा, प्रिंसिपल अर्पिता सिंह, अतुल तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश मिश्रा ने बधाई दिया है।

विकसित उत्तर प्रदेश @ समृद्धि का शताब्दी पर्व विषयक कार्यक्रम का होगा आयोजन

जे.एन.सी.यू. में कार्यक्रम कराने के लिए कुलपति ने शिक्षकों को दिए निर्देश
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुलपति ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्र के माध्यम से *विकसित उत्तर प्रदेश @2047: समृद्धि का शताब्दी पर्व* विषय पर संगोष्ठी, सम्मेलन, परिचर्चा एवं व्याख्यान इत्यादि के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2029-30 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश विकसित भारत की आर्थिक प्रगति का अग्रदूत बनने में सहयोगी होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को साकार करने में मिल के पत्थर के समान होगा। उक्त लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त जनपदों में एक व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 12 प्रमुख सेक्टरों की चिन्हित किया है-जिसमें कृषि, पशुपालन, औद्योगिक विकास, आईटी, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास इत्यादि है। इन प्रत्येक सेक्टर के लिए तीन लक्ष्य अल्पकालिक, मध्यकालीन और दीर्घकालिक निर्धारित किए गए हैं। 

     कुलपति ने उक्त लक्ष्यों को ध्यान में रखकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग से उत्तर प्रदेश शासन के इस विजन डॉक्यूमेंट को ध्यान में रखकर सुझाव मांगी जाए और उसकी एक विधिवत रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित की जाए। कुलपति ने यह भी कहा कि बलिया जनपद उत्तर प्रदेश सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में कैसे योगदान कर सकता है, उस पर भी शिक्षक अपना ध्यान केंद्रित करके इस रिपोर्ट को तैयार करें। साथ ही पूर्व प्रमुख सचिव माननीय दुर्गा शंकर मिश्र का एक व्याख्यान आयोजन करने के लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया। माननीय कुलपति ने उक्त कार्यक्रमों को शासन के निर्देशों के  अनुसार संचालित करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया और उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक इसमें अपना संपूर्ण योगदान देंगे। 

बैठक के दौरान कुलसचिव श्री एस एल पाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए शिक्षकों से आग्रह किया। बैठक में डॉ अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ विनीत सिंह, समन्वयक शोध, डॉ छबिलाल, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डॉ अनुराधा राय सहित परिसर के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

छात्रों के जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है यह दिवस: सुधीर सिंह

सेवा सदन स्कूल, कथरिया में डॉ. कलाम के जन्म दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता
सोहाव (बलिया)। क्षेत्र के सेवा सदन स्कूल, कथरिया में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन के अवसर पर विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान हिंदी शिक्षिका किरन के मार्गदर्शन में छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से डॉ. कलाम के उनकी अद्वितीय सोच, छात्रों के प्रति समर्पण, और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रदर्शित किया।

 इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन छात्रों के प्रेरणास्त्रोत के रूप में समर्पित है और छात्रों के जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने कहा कि विश्व छात्र दिवस को हर साल किसी विशेष थीम के तहत मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’ है। इसका उद्देश्य शिक्षा को केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित न रखकर, छात्रों के समग्र विकास पर जोर देना है। हिन्दी की शिक्षिका किरन मैडम ने कहा कि डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जीवन  उपलब्धियों से भरा रहा है,उन्होंने अपने जीवन में विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें भारत के मिसाइल कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना प्रमुख है। लेकिन डॉ. कलाम ने हमेशा छात्रों के भविष्य को सबसे महत्वपूर्ण माना।

इस दौरान दीपशिखा सिंह, अंजली पांडेय, रिया गुप्ता, सोनम, अर्चना कश्यप, प्रणिता, रूबी, शबाना खातून सहित सभी शिक्षको और छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।

Tuesday, October 14, 2025

जेएनसीयू के वंचित छात्रों को मिला आवेदन का पुनः अवसर

उ.प्र. शासन के दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सत्र 2024-25 के वंचित छात्रों को मौका
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों के ऐसे विधार्थी जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से वंचित रह गये थे, उन सभी वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोला गया है।

 डॉ छबिलाल, नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति ने शासन द्वारा दिये गये विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक करना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) 10 से 14 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि 27 से 31 अक्टूबर निर्धारित है। इसके उपरांत छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालना एवं उसकी हार्ड कॉपी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नको सहित 01 नवम्बर तक अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। 02 नवम्बर तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने के उपरांत पुनः त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को छात्रों के स्तर से 08 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक सही करना होगा। अंत में 12 नवंबर को छात्रों द्वारा आवेदन पत्र को जमा करना एवं संस्थान द्वारा पुन: अग्रसारित करना निर्धारित किया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त विवरण के अनुसार छात्रों से निर्धारित समय में आवेदन पूर्ण करने की बात कही है।
विगत सत्र में आवेदन करने से वंचित समस्त छात्र पुनः आवेदन कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करें और अपने अध्ययन को सकुशल पूर्ण करें। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस एल पाल ने शासन के इस कदम के लिए धन्यवाद दिया है और समस्त सम्बंद्ध महाविद्यालयों से यह उम्मीद की है कि शासन द्वारा दिये गये समय सीमा में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त प्रकियाओं को पूर्ण कर ले। विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति से सम्बंधित समस्त दायित्वों को तकनीकी सहायक श्री आकाश कुमार द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

Sunday, October 12, 2025

रोटरी क्लब बलिया का 60वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

समारोह में रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष और सचिव ने ग्रहण किया पदभार 

सांसद सनातन पांडेय रहे आयोजन के मुख्य अतिथि, दिया शुभाशीष 
बलिया। रोटरी क्लब बलिया का पदभार ग्रहण समारोह शनिवार की शाम नगर के कदम चौराहा स्थित आशीर्वाद गार्डेन में भव्यतापूर्वक आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय रहे। समारोह में रो. संजय मिश्र ने अध्यक्ष तो रो. घनश्याम जायसवाल ने सचिव का पदभार ग्रहण किया। समारोह पूर्वक अध्यक्ष रो. मोहम्मद तारिक और सचिव रो. डा. मुकेश वर्मा के कंधों से रोटरी का पट्टा उतारकर नए अध्यक्ष और सचिव के कंधे पर सजाया गया।
बलिया रोटरी क्लब के 60वें पदभार ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ। सांसद सनातन पांडेय ने दीप प्रज्वलित किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद राष्ट्रगान हुआ। रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्य अतिथि को बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। रो. एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब की विशेषताओं और उपलब्धियों को बताया। रोटरी क्लब के सचिव डा. मुकेश वर्मा ने वर्तमान सत्र की अपनी उपलब्धियों को गिनाया। 

वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद तारिक ने लोगों का अभिवादन करते हुए आभार ज्ञापित किया। अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सदस्यों को सम्मानित करने के बाद अध्यक्ष और सचिव के कालर को हस्तांतरित किया गया। नए अध्यक्ष रो. संजय मिश्र ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा किया। नए अध्यक्ष ने पुराने अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया। रोटरी क्लब की प्रथम महिला सदस्य को सांसद ने पिन लेकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद पांडेय ने कहा कि निश्चित तौर पर रोटरी क्लब समाज में बेहतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समाज की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में रोटरी क्लब का कार्य सराहनीय है। जयप्रकाश नारायण को भी सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वर्तमान अध्यक्ष को कहा कि रोटरी क्लब को और ऊंचाई पर ले जाएं। कहा बलिया के एक एक व्यक्ति को मैं देवता मानता हूं। कार्यक्रम में राजीव कुमार, अमिताभ  शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, पदुमदेव पाठक, प्रशांत दत्त, डा. एनडी भट्ट, नमो नारायण सिंह, विधायक मौर्या, प्रदीप तिवारी, संतोष चौबे चुन्नू, रुपेश चौबे, आंचल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रो. डा. जी प्रसाद ने किया।

सांसद सनातन पांडेय ने भी ग्रहण की सदस्यता 
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय ने भी रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. संजय मिश्र और रो. डा. जी प्रसाद ने सांसद को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई।

सर्वाइकल कैंसर का टीका उपलब्ध कराने वाले हर्ष श्रीवास्तव एवं एड. शिखर सहगल का विशेष सम्मान
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सहभाग करने पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने 25 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। टीका उपलब्ध कराने वाले आरके मिशन स्कूल सागरपाली के प्रबंधक वरिष्ठ रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव और रो. शिखर सहगल को विशेष सम्मान रोटरी क्लब ने किया। सांसद ने सम्मानित करते हुए हर्ष श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

"जलवायु" पत्रिका के ग्लेशियर विशेषांक का हुआ विमोचन

समारोह में डॉ. गणेश कुमार पाठक को अंगबस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित
बलिया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, झारखण्ड के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित "बिहार एवं झारखण्ड ज्योग्राफिकल एसोसिएशन"  के 26वें अधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में "जलवायु" पत्रिका के ग्लेशियर विशेषांक का विमोचन मंच पर आसीन अतिथियों द्वारा किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी बोधगया, बिहार के कुलपति प्रो० के० एन० सिंह, काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी० नाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति ब्रज भूषण शर्मा, प्रो० एस० एन० पाण्डेय, प्रो० गणेश कुमार पाठक, प्रो० राणा प्रताप, डाॅ० अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डाॅ० अनिल कुमार तिवारी, डाॅ० टिकैत मांझी, डाॅं० अजय तिवारी,डाॅ० रामकुमार तिवारी सहित सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया। 

सभी अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित विद्वानों द्वारा जलवायु पत्रिका की भूरि - भूरि प्रशंसा की गयी। जलवायु पत्रिका का विमोचन पत्रिका के सलाहकार सम्पादक प्रो०(डाॅ०) गणेश कुमार पाठक की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर प्रो० पाठक को अंगबस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

युवा वर्ग को डा.लोहिया के विचारों को पढ़ कर अपनाने की आवश्यक्ता

पुण्यतिथि पर याद किए गए  डॉ. राम मनोहर लोहिया
बलिया। डा.लोहिया कहते थे जहां जुल्म वही समाजवाद मिलता है लेकिन आज ठीक उलटा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस एक चट्टान है जिसके खिलाफ कोई खड़ा नही लेकिन समाजवादी विचारो के साथ हम लोग खड़े रहे। और उसे सत्ताच्युत करने सफल रहे।

उक्त विचार  "डा. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान के दौरान टाउन हाल के सभागार प्रसिध्द समाजवादी विचारक पाण्डेय गोविन्द जी एड.ने कहा। इस अवसर सपा से प्रबुद्ध समाज के प्रदेश सचिव शिव शरण तिवारी ने कहा कि डा. लोहिया के विचारों को आज के युवा वर्ग के लोगों को पढ़ कर अपनाने की आवश्यक्ता है। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाजवादी चिंतक द्विजेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि डा.लोहिया के साथ रहने का सौभाग्ज्ञ मिला जिसने हमारी विचार धारा को ही बदल दिया। तब से आज तक उनके विचारों से लोगों की नित्य अवगत करा रहा हूं।उनके एक एक प्रसंग आज भी हम लोगों को प्रेरणा देता है।
व्याख्यान माला मे में अजय बहादुर सिंह, निर्भय नारायण सिंह, शिव शरण तिवारी, शुभ्राशु शेखर पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, राज ऋषि सिंह, धनराज सि़ह, रवी मिश्रा, रविन्द्र नाथ पाण्डेय,विश्व रंजन सिंह ,गिरिश सिंह, तेजनारायण ठाकुर, अकमल नईम मुन्ना, भरत वर्मा, नाहिद कमर, अशोक पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। स़ंचालन संतोष शुक्ला ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को दिया कर्मयोगी सम्मान

रक्तदान हेतु समाज के युवाओं को करेंगे प्रेरित,111 बार रक्तदान करने वाले मद्धेशिया समाज के पहले रक्तदाता 
वाराणसी। बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल एवं मध्यदेशीय समाज वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कोटवा कपिलधारा स्थित बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मद्धेशिया समाज के कुलगुरू संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जी के चित्र पर दीपक प्रजवल्लित तथा फूल माला अर्पण किया गया।  

सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में इस प्रकार रक्तदान में पूरी तन्मयता से काम करने वाले भारत के पहले व्यक्ति है। राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने वहां उपस्थित रेगुलर डोनेशन करने वाले आशुतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, आलोक गुप्ता, विनय गुप्ता को भी मंच से सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार रंजीत गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार गुप्ता ने समाज में वैवाहिक परिचय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह का कार्यक्रम संगठन के नेतृत्व में होते रहना चाहिए। 

लोकेश शाह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आने वाले दिनों में मुकिमगंज बाबा गणिनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाये जाने के बारे में चर्चा किया। उपस्थित समाज के वरिष्ठों ने बारी बारी सामाजिक और राजनैतिक चेतना के बारे में चर्चा किया। 

बैठक में उपस्थित मदन गुप्ता, राजेश गुप्ता, डॉक्टर एन के गुप्ता, श्रेयांश साह, जय प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश शाह, विजय कुमार गुप्ता, वत्सल कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, बड़ेलाल गुप्ता ने अपने अपने विचार रखें।

दंपति सम्मेलन में तीन सौ जोड़ों ने जाना सुखी जीवन का रहस्य

गायत्री शक्तिपीठ बलिया द्वारा दंपत्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया पर रविवार को नव दंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने कोने से आए तीन सौ दंपतियों ने हिस्सा लिया।
 शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने सुखी जीवन के कई रहस्य बताए। जिनमें उन्होंने सबसे प्रमुख खुला और ईमानदार संचार, आपसी सम्मान, एक-दूसरे के प्रति समर्पण और संतोष की भावना बताया। कहा कि इसके अलावा तुलना न करना, जीवन में संतुलन बनाए रखना और दूसरों के प्रति दयालु होना भी सुखी दांपत्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण सूत्र बताया।

 बालरोग विशेषज्ञ डा. अजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशु सिंह तथा जिला समन्वयक नेहरू युवा कपिल देव ने देव मंच पर सपत्नीक पूजन अर्चन किया। इस दौरान युग गायक पन्नालाल ने संगीत की टोली के साथ भजन व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।

 उपजोन समन्वयक प्रमोद राय ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके समापन पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

दंपति सम्मेलन में तीन सौ जोड़ों ने जाना सुखी जीवन का रहस्य
बलिया। *गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया* पर रविवार को नव दंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने कोने से आए तीन सौ दंपतियों ने हिस्सा लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने सुखी जीवन के कई रहस्य बताए। जिनमें उन्होंने सबसे प्रमुख खुला और ईमानदार संचार, आपसी सम्मान, एक-दूसरे के प्रति समर्पण और संतोष की भावना बताया। कहा कि इसके अलावा तुलना न करना, जीवन में संतुलन बनाए रखना और दूसरों के प्रति दयालु होना भी सुखी दांपत्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण सूत्र बताया। बालरोग विशेषज्ञ डा. अजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशु सिंह तथा जिला समन्वयक नेहरू युवा कपिल देव ने देव मंच पर सपत्नीक पूजन अर्चन किया। इस दौरान युग गायक पन्नालाल ने संगीत की टोली के साथ भजन व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। उपजोन समन्वयक प्रमोद राय ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके समापन पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

भारत सरकार प्रकट करे खेद: राम गोविन्द चौधरी

तालिबानी आदेश का पालन भारतीय संविधान का अपमान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि महिला पत्रकारों के सम्बन्ध में तालिबानी आदेश का पालन करना भारत की समप्रभुता और भारतीय संविधान का अपमान है। इस भूल के लिए भारत सरकार को सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करना चाहिए।

रविवार को अपने आवास पर समाजवादी चिंतक डाक्टर राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान में महिला हो या पुरुष, उसे बराबरी का अधिकार हासिल है लिंग के आधार पर किसी भेद भाव की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता भारत में अफगानिस्तान के विदेश मन्त्री की हुई आधिकारिक प्रेस वार्ता में उस देश में जहां प्रथम नागरिक के पद पर एक महिला बैठी है उस देश में महिला पत्रकारों को नहीं शामिल होने देना इस संविधान के सार्वभौमिकता का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी निन्दा नहीं की गईं और इसे रोका नहीं गया, ऐसा करने वालों को दण्डित नहीं किया गया तो महिला विरोधी मानसिकता रखने वाली ताकतों का उत्साह बढ़ेगा जो देश और समाज के हित नहीं है।

सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि डाक्टर मनोहर लोहिया इस मामले में केवल समता नहीं, उससे आगे की भी बात सोचते थे। वह महिलाओं को विशेष अधिकार के पक्षधर थे. सामाजिक परिवर्तन के लिए जरूरी उनकी सप्त क्रन्ति में एक क्रांति यह मुद्दा भी है। इसलिए हम समाजवादी साथियों की जिम्मेदारी है कि महिला विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों को इस प्रकरण में घुटने टेकने को मजबूर करे खसाथ ही उस मानसिकता के लोगो के खिलाफ लोकतंत्र में जनता को प्रदत्त अधिकारों के तहत समय पर  कार्रवाई करें।

उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद फहद, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वरूण यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक् वीरेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोहेल अबरार, सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी", राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोमल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव प्रियांशु राज यादव, शिवा यादव, अनुराग चौधरी, छोटू तोमर, लालवचन चौधरी, राजेन्द्र यादव, रामाधार यादव, रणजीत चौधरी, सोनू, सुनील राम, जितेन्द्र राजभर, नरेश राम, बीएन यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने किया 111वां डोनेशन

रोटेरियन की टीम ने बच्चे को लिया गोद
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल लहरतारा वाराणसी में एडमिट झारखंड पलामू से 2 साल के बच्चे के परिवार की तरफ से फोन आया।

 इस बच्चे को 10 यूनिट्स ब्लड और 15 यूनिट्स SDP की जरूरत अगले छः माह के अंदर जरूरत है। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी और वाराणसी रीजन के रोटेरियन की टीम मिलकर इस बच्चे को गोद ले ली है। हर संभव इस बच्चे को मदद आप सभी के सहयोग से कराते रहेंगे। अध्यक्ष नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, आशीष केसरी, रोटरी से अमित गुजराती, अभिमन्यु वर्मा इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।

Saturday, October 11, 2025

जेएनसीयू के कुलपति को पितृ शोक

शनिवार को उनके पैतृक गांव स्थित अहिरौला घाट पर हुआ अंत्येष्टि 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के पिताजी राम आसरे गुप्ता जी  (72 वर्ष) का 10 अक्टूबर, 2025 को सायं लगभग 8:30 पर किंग जार्ज  मेडिकल विश्वविद्यालय लख़नऊ मे इलाज के दौरान निधन हो गया है। 

कुलपति 4 भाई और एक बहन है. वे अपना भरा भूरा परिवार छोड़ गए। इस घटना से विश्वविद्यालय सहित उनके गांव पर शोक की लहर दौड़ गई. लोग शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आवास पर पहुंच गए 

दिवंगत आत्मा की अन्त्येष्टि संस्कार  11 अक्टूबर, 2025 दिन शनिवार को कुलपति जी के पैतृक गांव अहिरौला बाजार आजमगढ़ के मुख्य चौक स्थित अहिरौला घाट पर तमसा नदी के किनारे की  गयी । दिवंगत आत्मा को मुखाग्नि सुपुत्र कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और छोटे सुपुत्र आलोक कुमार गुप्ता ने दी।
 ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। पितृशोक के इस अत्यंत दु:खद क्षण में समस्त विश्वविद्यालय परिवार आदरणीय कुलपति जी के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति एवं क्षमता शोकाकुल परिवार को प्रदान करें। 

इस दुःख की घड़ी में कुलसचिव,  एस एल पाल, वित्त अधिकारी, आनंद दूबे, डॉ अजय कुमार चौबे, डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ छबिलाल के साथ समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

मरना मंजूर है लेकिन राजतंत्र की वापसी नहीं: राम गोविंद चौधरी

जय प्रकाश नारायण जी के जयंती पर उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बलिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि यह संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका गठित करने के लिए प्रतिनिधि चुनने का बराबर का अधिकार और आजादी अनगिनित कुर्बानियों के बाद मिली है। इसे बचाने के लिए जान भी जाए तो मंजूर है लेकिन राजतंत्र की वापसी नहीं।


शनिवार को अपने आवास पर जेपी बाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बागी बलिया के सपूत उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि अडानी, अम्बानी के धन और लाठी के बल पर उनके कारिन्दे और कुछ लोग देश में फिर से राजतंत्र की वापसी का सपना देख रहें हैं। ये सपना देखने वाले लोग जल्द ही तरह तरह के वेश में पीडीए के दरवाजों पर गिड़गिड़ाते दिखेंगे। उन्होंने कहा कि साथियों यही समय होगा, राजतंत्र वापसी के मंसूबों पर पानी फेरने का. इस समय चूके तो सदा सदा के लिए चुक जाइएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि सावधान रहिएगा। आपको डराया जाएगा, आपको सताया जाएगा, आपको पैसा दिया जाएगा कि आप या राजतंत्र की वापसी अभियान के पक्ष में बटन दबा दें या उनके लिए जो इसके विरोध में खड़े होकर राजतंत्र की तारीफ कर रहें है। उन्होंने कहा कि साथियों! वे लोग शिकारी हैं और हम आप गौरइया जैसे जीव. हमें अपनी जान बचानी है, इज्जत बचानी है, अपना खेत, बाग बचाना है और उन्हें अपना राजपाठ वापस पाना है।

श्री चौधरी ने कहा कि इस सत्य को जन जन तक पहुंचाना ही आज जेपी बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इस सत्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए 22 नवम्बर को बांसडीह में एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन में उन लोगों को भी बुलाया जाएगा जो समाजवादी पार्टी में तो नहीं हैं लेकिन राजतंत्र की वापसी के विरोधी हैं।

इस अवसर पर सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, रंजीत चौधरी, अंचल यादव, राजेंद्र जी, सुनील कुमार, प्रियांशु यादव आदि ने भी अपना विचार रखा।

Wednesday, October 8, 2025

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हर मोर्चे पर निभाई अहम भूमिका: अम्बेश

वीर कुंवर सिंह बस्ती द्वारा घोष दल के साथ निकाला गया संचलन 
बलिया। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाए जाने वाले बस्ती सह विजयादशमी उत्सव पथ संचलन के क्रम में आठ अक्टूबर दिन बुधवार  को रामपुर उदयभान स्थित वीर कुंवर सिंह बस्ती द्वारा घोष दल के साथ संचलन निकाला गया जो डॉ. रामविचार  रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय से प्रारम्भ होकर कुंवर शनघ चौराहा, कुंवर उपवन, प्रोफेसर कॉलोनी होता हुआ पुनः डॉ. रामविचार  रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

अमृतवचन व एकलगीत के बाद मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक अम्बेश जी का पाथेय प्राप्त हुआ। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता अम्बेश ने बताया कि पूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने जिस बीज रूपी संघ का बीजारोपण किया वो आज वटवृक्ष का रूप धारण कर लिया है जिसकी व्याप्ति आज पूरे विश्व में व्याप्त है। उन्होंने आगे बताया कि विजया दशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी, क्योंकि इस्लामिक आक्रांताओं और ब्रिटिश शासन के दौरान भारत माता की दुर्दशा हो गई थी और हिंदुत्व का पतन हो रहा था। भारत माता के परम वैभव की पुनर्स्थापना के लिए विजयादशमी के दिन ही सन 1925 में संघ की स्थापना हुई। उन्होंने आगे बताया कि  संघ की स्थापना के समय छोटे छोटे बालकों को लेकर शाखा प्रारम्भ किया। शाखा का उद्देश्य व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण है अर्थात संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का कार्य करता है।

उन्होंने आगे बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने न केवल सक्रिय भागीदारी की, बल्कि हर मोर्चे पर अहम भूमिका निभाई और अपने प्राणों की आहुति तक दी। इस अवसर पर उन्होंने पंच परिवर्तन व शताब्दी वर्ष के सप्त करणीय बातों का विस्तार से उल्लेख किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। मुख्य शिक्षक अखिलेश सिंह थे। एकलगीत दिव्यांश, अमृतवचन आशीष तिवारी व प्रार्थना नमन द्वारा कराया गया।

अतिथियों का परिचय बस्ती प्रमुख विनोद तिवारी द्वारा कराया गया। इस अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख चंद्रशेखर , नगर कार्यवाह मारुति नन्दन, नगर प्रचारक प्रवीण, गणेश तिवारी, बाल्मीकि ठाकुर, मोहित पाण्डेय शांतिभूषण राय, सुशील पाण्डेय के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे।

ददरी मेला बलिया का गौरव और स्वाभिमान है जिसे सरकार बर्बाद करने पर है उतारू: सुशील पाण्डेय

कहा: पद की प्रतिष्ठा को बचाने हेतु संघर्ष के रास्ते को चुने बलिया नपा अध्यक्ष
बलिया। महर्षि भृगु जी के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर जनपद में लगने वाला पौराणिक एवं ऐतिहासिक ददरी मेला सिर्फ एक कुछ दुकानों और लोगों के भीड़ का मेला नहीं है यह मेला बलिया का गौरव और स्वाभिमान है। जिसे भाजपा सरकार बर्बाद करने पर उतारू है। 

उक्त बाते समाजवादी पार्टी बलिया के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने बुधवार को प्रेस को जारी एक बयान में कही। बीजेपी पर तीखा आरोप लगाते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि ट्रिपल इंजन की बात करने वाले लोग अपनी ही तीसरी इंजन को नेस्तनाबूत करने पर तुले है। उच्च पदों पर बैठे लोग नीचे वाले को खत्म कर रहे है।

   सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहा कि बलिया का ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी मेला हमेशा से नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा लगाया जाता रहा है और उसने नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका अग्रणी रहती आई है जिसमें जिला प्रशासन सहयोगी की भूमिका में रहा है। अब उसी नगर पालिका के अध्यक्ष को मेला समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखने का निर्णय जिला प्रशासन ले रहा है जो लोकतंत्र में एक चुने हुए प्रतिनिधि का न सिर्फ अपमान है बल्कि नगर क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा दिए गए निर्णय का अपहरण है और यह सब सरकार में बैठे ट्रिपल इंजन का नारा देने वाले लोगों के नाक के नीचे हो रहा है। चर्चा यह भी है कि ऐसे लोगों के इशारा से ही यह हो रहा है।

    ददरी मेला के संबंध में लिए गए इस निर्णय ने बीजेपी का चेहरा उजागर कर दिया है जिस प्रकार यह पार्टी अपने वरिष्ठों को किनारे लगाने के लिए मार्गदर्शक मंडल बनाया है उसी प्रकार यह विशेष आमंत्रित सदस्य मंडल भी है। नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष को चाहिए कि इस विषय पर सामने आए और पद की प्रतिष्ठा को बचाने हेतु संघर्ष के रास्ते को चुने जनता आप का साथ देगी अन्यथा आनेवाला कल आपको अयोग्य, अकर्मण्य एवं पद लोलुप व्यक्ति की श्रेणी में रखेगा। नगर क्षेत्र के मतदाता भी अपने निर्णय का अपमान करने वाले को वक्त आने पर जरूर जबाव देंगे।

Tuesday, October 7, 2025

अजय राय जी का संघर्ष एवं नेतृत्व हर कार्यकर्ता को देता है ऊर्जा: सागर सिंह राहुल

दिव्यांग जनों के हाथों केक काट मनाया गया कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जन्म दिन 
बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल के गुरुद्वारा रोड स्थित आवास पर आज दिनांक 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर दिव्यांग जनों के हाथों केक काट उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस दौरान सागर सिंह राहुल ने कहा कि अजय राय जी सुख-दुख में सबके साथी, अन्याय के खिलाफ सदा मुखर, जनता के हक़ की आवाज़ लड़ते आ रहें है। जिससे कार्यकर्ता सहित पार्टी में नया संचार उत्पन्न हो रहा है। इनका संघर्ष और नेतृत्व प्रदेश के हर कार्यकर्ता को ऊर्जा देता है।

इस मौके पर राज प्रकाश, राजा शर्मा, राजकुमार पटेल, रोहित शर्मा शर्मा, पंकज वर्मा, अशोक ठाकुर समीर अख्तर, राहुल माझिल, आकाश गुप्ता आर्यन, गोलू कुमार, एकलाख अहमद इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Monday, October 6, 2025

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स का पद ग्रहण एवं गवर्नर विजिट तथा चार्टर नाइट सम्पन्न

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने की अपनी टीम की घोषणा 
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी की प्रथम पद ग्रहण तथा मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन में सम्पन्न हुआ। 

चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा चार्टर सचिव रोटेरियन डॉक्टर आशीष गुप्ता को कॉलर पहना कर उनको नए क्लब की जिम्मेदारी सौंपी। 

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने अपनी टीम की घोषणा की। उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, क्लब ट्रेनर नागेंद्र जायसवाल, सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, सह सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, सार्जेंट एट आर्म रमेश राय, डायरेक्टर रत्न बागची, रूपेश गुप्ता, दिव्यांक सिंह, कृष्णा मोहन गुप्ता हुए। 

असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल एवं क्लब GSR रोटेरियन प्रशांत नागर की नया क्लब खोलने में सराहनीय भूमिका निभाई।

Friday, October 3, 2025

महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में पोषण सबसे महत्वपूर्ण आधार: प्रो. अलका

जेएनसीयू में महिलाओं के स्वास्थ्य में पोषण की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य में पोषण की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

मुख्य वक्ता प्रोफेसर अलका, पटना साइंस कालेज, पटना, बिहार की प्राचार्या ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में पोषण सबसे महत्वपूर्ण आधार माना जाता है।  बचपन से लेकर गर्भावस्था और वृद्धावस्था तक महिला जीवन के हर चरण में संतुलित आहार उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत को प्रभावित करता है। आज भी बड़ी संख्या में महिलाएं कुपोषण, एनीमिया, कैल्शियम व आयरन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। इसका सीधा असर न केवल उनकी कार्यक्षमता पर पड़ता है, बल्कि मातृत्व काल में होने वाली जटिलताओं पर भी दिखता है। महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फोलिक एसिड और विटामिन से भरपूर आहार लेने की आवश्यकता है। 

कहा कि हरी सब्जियां, फल, दूध, दालें और अनाज उनके दैनिक आहार का हिस्सा होना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान और जन जागरूकता कार्यक्रम इस दिशा में सकारात्मक कदम है यदि महिलाओं को सही उम्र से ही पोषण की शिक्षा दी जाए तो न केवल वे स्वयं स्वस्थ रहेंगी बल्कि आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और मजबूत बनेगी।

 स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन गृहविभाग की विभागाध्यक्षा डॉ रंजना मल्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ सौम्या तिवारी और छात्रों की सहभागिता रही।
रिपोर्ट: विनय कुमार

Thursday, October 2, 2025

जनता जनार्दन मंच एवं कबीरम् समाज द्वारा मनाई गई गांधी जयन्ती एवं शास्त्री जयन्ती

उपस्थितजनों द्वारा शासन/प्रशासन एवं सर्वजन से की गई सहयोग की अपील
बलिया। जनता जनार्दन मंच एवं कबीरम् समाज, बलिया के संयुक्त तत्वावधान में टी0डी0 कालेज चैराहा स्थित मुरली मनोहर उपवन एवं सांस्कृतिक केन्द्र के समक्ष प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदो व समाजसेवियों द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी के बचपन का नाम ‘मोनिया’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संदेश पत्र को पढ़ कर गांधी जयन्ती/शास्त्री जयन्ती व दशहरा मनाया गया। 

तत्पश्चात् शहीद पार्क में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। पुनः साहू भवन, एन0सी0सी0 तिराहा, हरपुर होते हुए टकरसन स्थित श्रीराम जानकी आश्रम के समीप नई बस्ती में कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम कीअध्यक्षता समाजसेवी श्री सतेन्द्र नाथ वर्मा ने की। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के आजीवन सदस्य व संरक्षक प्रोफेसर सन्तोष प्रसाद गुप्त रहे। शासन/प्रशासन से प्राप्त कई प्रमुख प्रपत्रों का अवलोकन भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जनसुनवाई प्रपत्र संख्या- 660000250224435 तथा पी0एम0ओ0पी0जी/डी0/2025 /0167497, 0176325 इत्यादि का उल्लेख किया गया। जिनकों पूर्ण किये जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग की गयी है कि वे समाजसेवी घूरा राम जी के मो0नं0-7275910783 पर वार्ता करें, बात करें तथा मुलाकात कर पूर्ण करे। यह भी अवगत कराया गया है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय को कई मांगों को लेकर प्रपत्र/ज्ञापन सौंपे गये है जो मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ से निर्देशित होकर दिनांक 23.09.2025 को जिलाधिकारी बलिया को प्राप्त हुआ है जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने 14 अक्टूबर 2025 तक अपने अधीनस्थ अधिकारी- उपजिलाधिकारी सदर एवं राजस्व तथा आपदा विभाग को यथोचित कार्यवाही करने के लिए अग्रेसित की है और कहा है कि उक्त पत्र पर यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए अपनी आख्या प्रस्तुत करे ताकि क्रियान्वयन हेतु जल्द से जल्द शासन व सरकार को भेजी जा सके।

 उक्त अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा शासन/प्रशासन एवं सर्वजन से सहयोग की अपील की गयी। प्रमुख मांगों का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है-‘‘पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। नई पेंशन योजना रद्द की जाय। यू0पी0एस0 बंद किया जाय। 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस/विजय दिवस/शौर्य दिवस अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाय। तदर्थ तथा संविदा के आधार पर कार्य कर रहे कार्मिकों की सेवाओं का स्थायीकरण तथा विनीयमितीकरण किया जाय। शोधकर्ताओं को शोध अध्येत्तावृत्ति रू0-25000/- प्रतिमाह प्रदान किया जाय। विकास भत्ता प्रति परिवार प्रति सदस्य के हिसाब से रू0-2500/- प्रतिमाह प्रदान किया जाय। आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं बाध्यता समाप्त किया जाय। लाॅकडाउन से पीड़ित परिवारों की मदद की जाय। आपदा प्रबंधन नीति को मजबुत किया जाय। न्याय की पहुंच को आम आदमी तक सरल एवं सुगम किया जाय। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वसुलभ, सरल एवं मजबूत किया जाय, शिक्षा नीति में सुधार, 8वां वेतनमान यथाशीघ्र लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने।’’ बलिया के प्रथम सांसद, कुशल अधिवक्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी मुरली मनोहर के नाम पर श्री मुरली मनोहर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की सुविधा प्रदान की जाय। हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित किया जाय। सार्वजनिक क्षेत्र में फीस/फेयर/फाइन जैसी निजी संकल्पना बंद की जाय। सम्पूर्ण भारतवर्ष में रामराज्य लागू की जाय। 

उक्त अवसर पर बब्बन यादव, समाजसेवी घूरा राम, रमेश चन्द्र प्रसाद, सिपाही राम, डाॅ0 फतेह चन्द बेचैन, डाॅ0 सन्तोष प्रसाद गुप्त, अंजनी सिंह, नन्द जी नंदू, श्रीमती राधिका तिवारी, श्रीमती एम0एम0 साहु, जाकिर हुसैन, अनुप श्रीवास्तव, श्रीरामजी ठाकुर, विनय पाण्डेय, संजय सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, मोहित कुमार गुप्ता, अजीत यादव (अटेवा), सुरेन्द्र गुप्ता, गणेश यादव, मन्टू साहनी, तेजनारायन जी, सोनू देव यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

विजय दशमी पर विशेष-

न्याय, नीति एवं नेतृत्व के प्रतीक हैं श्रीराम  
                                                      -डा०गणेश पाठक
      सबसे पहले तो हम यह जानें कि श्रीराम को श्रीराम नाम प्रचलित होने से पहले किस नाम से जाना जाता था। इस संदर्भ में कहा जा सकता है कि सबसे पहले इन्हें 'दशरथ राघव' या 'राघव' कहकर संबोधित करने का उल्लेख मिलता है। चूंकि श्रीराम को विष्णु का मानव रूप में अवतार माना जाता है, इसलिए यह भी उल्लेख मिलता है कि इनके अन्दर 16 में से 12 कलाएं विद्यमान थीं। कुछ विद्वान इनमें 14 कलाओं को निहित मानते हैं। जो भी जैसे- जैसे राघव में इन कलाओं का निखार होता गया ,ये कलाओं से परिपूर्ण होते गए,इनके अन्दर अनेक मानवोचित गुणों का विकास होता गया और ये 16 गुणों से परिपूर्ण हो गए। 

इनके इन 16 गुणों का उल्लेख वाल्मीकि रामायण एवं श्रीरामचरितमानस सहित रामकथा से जुड़े अनेक ग्रंथों में मिलता है। चूंकि श्रीराम पुरष रूप में अवतार लिए थे, इसलिए इनमें निहित इन 16 गुणों एवं इन गुणों के अनुरूप किए गए सद्कार्यों के कारण ही इन्हे 'मर्यादा पुरूषोत्तम राम' से अभिहित किया गया और जब किसी पुरष में दिव्य गुण आ जाते हैं और वह भी ऐसा पुरुष जिनके अंदर देवता स्वरूप कलाएं भी हों तो निश्चित ही वह पुरुष भगवान स्वरूप ही नहीं, बल्कि भगवान हो जाता है,इसी लिए इन्हें 'भगवान श्रीरामचंन्द्र' के रूप में मान्यता मिली और ये विश्व के आराध्य देव के रूप में प्रतिष्ठापित होकर वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए लोक कल्याणकारी होकर भारतीय संस्कृति के  आदर्श रूप में आज भी  हमारे जीवन के आधार हैं एवं युगों - युगों तक रहेंगें।

    भगवान राम अपने जिन 16 गुणों से भरपूर होकर जनकल्याणार्थ अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया,उन गुणों को जान लेना भी समीचीन प्रतीत होता है। ये 16 गुण है- गुणवान, निंदा से परे रहना, धर्यज्ञ, कृतज्ञ, सदा सत्यवादी, दृढ़ प्रतिज्ञ, सदाचारी, सबका रक्षक, विद्वतापूर्ण, समर्थवान, प्रियदर्शी, जितेंद्रिय, क्रोध को जीतने वाला, कांतिमय, विद्वान तथा वीर, साहसी एवं पराक्रमी। इस प्रकार श्रीरामचन्द्र एक योग्य एवं कुशल शासक, सबकी प्रशंसा करने वाला, सकारात्मक भाव रखने वाला, धर्म का ज्ञाता,आभार प्रकट करने वाला, विनम्रता से परिपूर्ण,सदैव सत्य बोलने वाला, दृढ़ निश्चय वाला, अपनी प्रतिज्ञा पर अटल रहने वाला, धर्मात्मा, पुण्यात्मा,उत्तम् आचरण से युक्त चरित्रवान,सभी प्राणियों का रक्षक, सहयोगी स्वभाववाला, बुद्धिमान एवं विवेकशील, सभी का विश्वास पात्र, सभी का समर्थन प्राप्त करने वाला, अति दिव्य आभा मण्डल से युक्त, मन पर अधिकार रखने वाला, शांत एवं सहज भाव से क्रोध पर नियंत्रण प्राप्त करने वाला, उत्तम् व्यक्तित्व से  युक्त कांतिमय शरीर वाला, स्वस्थ, संयमी एवं बलवान शरीर वाला, वीर एवं साहसी,असत्य का विरोधी एवं युद्ध क्षेत्र में विरोधियों के विरूद्ध ऐसा क्रोध प्रकट करने वाला कि देवता भी डर जाएं आदि गुणों से भरपूर हैं।

            डा० गणेश पाठक (पर्यावरणविद) 

   भगवान श्रीराम पूरब से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण तक भारत को एक ऐसे एकता के सूत्र में पिरोया कि इसकी अखण्डता सदैव अक्षुण बनी रही। राम सगुण एवं निर्गुण सबके आराध्य हैं। नीति,न्याय एवं नेतृत्व का नाम है 'श्रीराम'। राम धर्म, जाति, वर्, सम्प्रदाय एवं संकीर्णता के दायरे से मुक्त एक ऐसे अवतारी पुरुष हैं जो सबकी रक्षा करते हैं,सबका ध्यान रखते हैं एवं सबके लिए परोपकारी हैं। राम एक आदर्श पुत्र, आदर्श भाई,आदर्श पत्नी,आदर्श पिता, आदर्श मित्र एवं आदर्श राजा हैं। एक कुशल राजा होने के कारण ही उनके राज्य में प्राण,अपान एवं सम्मान आदि प्राण वायु का क्षय नहीं होता था। उपरोक्त गुणों के कारण ही राम ने रावण पर विजय प्राप्त की।

    यदि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखा जाय तो आज राम के आदर्श विशेष उपादेय हो गए हैं । आज समाज में जिस तरह से नैतिकता समाप्त होती जा रही है, चारित्रिक क्षरण होता जा रहा है, सामाजिक वैमनस्यता बढती जा रही है, अत्याचार, अनाचार एवं दुराचार का बोलबाला होता जा रहा है एवं भारतीय संस्कृति पर घातक प्रहार हो रहे हैं,इन सबके लिए हमें श्रीराम के आदर्शो पर चलना होगा और श्रीराम के आदर्शों के बल पर ही देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा देकर देश को विश्व गुरू बनने के मार्ग पर अग्रसर किया जा सकता है।

स्वकर की समाप्ति पर नगर वासियों एवं व्यापारियों ने जताई खुशी

नपा चेयरमैन को भी किया धन्यवाद ज्ञापित
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा लगाया गया स्वकर (Self Tax) अब निरस्त कर दिया गया है। लंबे समय से नगर वासियों और व्यापारियों द्वारा इसके विरोध और आपत्तियों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय रहा।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व संयुक्त व्यापार मंडल ने इस कर का पुरजोर विरोध किया था, जिसके फलस्वरूप नगर के सभी व्यापारी गण लामबंद हो गए थे। विरोध की इस एकजुटता ने प्रशासन को पुनर्विचार करने पर विवश किया और अंततः जनता के हित में स्वकर को समाप्त करना पड़ा।

फैसले के बाद नगर में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। नगर के हृदय स्थल चौक पर सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी एकत्र हुए और अबीर- गुलाल खेलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर राधा रमन, प्रदीप रस्तोगी, मंजय सिंह, प्रदीप वर्मा, अतुल सिंह, रजनीकांत, अरुण गुप्ता, अभिषेक सोनी, अरविंद गांधी, अशोक गुप्ता, आकाश पटेल, श्याम जी, सागर सिंह, यशवंत सिंह बिशेन सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

व्यापार जगत ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे जनता-हित में लिया गया सराहनीय निर्णय बताया है। नगर पालिका प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में जनता की राय और हितों को ध्यान में रखकर ही ऐसे निर्णय लिए जाएंगे।

पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में फल वितरण

स्व.पारस नाथ मिश्रा की 10वी पुण्यतिथि पर हुआ फल का वितरण
बलिया। जिला चिकित्सालय बलिया में स्वर्गीय पारस नाथ मिश्रा की 10वीं पुण्यतिथि पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

उल्लेखनीय है कि राकेश मिश्रा द्वारा अपने पिता की याद में इस तरह के कार्य करना न केवल उनकी श्रद्धा को दर्शाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। इस तरह के आयोजनों से न केवल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी जाती है, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना भी बढ़ती है।

 राकेश मिश्रा का यह प्रयास निश्चित रूप से उनके पिता की विरासत को आगे बढ़ाने और समाज में एक अच्छी मिसाल पेश करने में मदद करेगा। इस दौरान अनिल मिश्रा, अवधेश राम, राहुल संजय सिंह व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....