जे.एन.सी.यू. में कार्यक्रम कराने के लिए कुलपति ने शिक्षकों को दिए निर्देश
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुलपति ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्र के माध्यम से *विकसित उत्तर प्रदेश @2047: समृद्धि का शताब्दी पर्व* विषय पर संगोष्ठी, सम्मेलन, परिचर्चा एवं व्याख्यान इत्यादि के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2029-30 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश विकसित भारत की आर्थिक प्रगति का अग्रदूत बनने में सहयोगी होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को साकार करने में मिल के पत्थर के समान होगा। उक्त लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त जनपदों में एक व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 12 प्रमुख सेक्टरों की चिन्हित किया है-जिसमें कृषि, पशुपालन, औद्योगिक विकास, आईटी, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास इत्यादि है। इन प्रत्येक सेक्टर के लिए तीन लक्ष्य अल्पकालिक, मध्यकालीन और दीर्घकालिक निर्धारित किए गए हैं।
कुलपति ने उक्त लक्ष्यों को ध्यान में रखकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग से उत्तर प्रदेश शासन के इस विजन डॉक्यूमेंट को ध्यान में रखकर सुझाव मांगी जाए और उसकी एक विधिवत रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित की जाए। कुलपति ने यह भी कहा कि बलिया जनपद उत्तर प्रदेश सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में कैसे योगदान कर सकता है, उस पर भी शिक्षक अपना ध्यान केंद्रित करके इस रिपोर्ट को तैयार करें। साथ ही पूर्व प्रमुख सचिव माननीय दुर्गा शंकर मिश्र का एक व्याख्यान आयोजन करने के लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया। माननीय कुलपति ने उक्त कार्यक्रमों को शासन के निर्देशों के अनुसार संचालित करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया और उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक इसमें अपना संपूर्ण योगदान देंगे।
बैठक के दौरान कुलसचिव श्री एस एल पाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए शिक्षकों से आग्रह किया। बैठक में डॉ अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डॉ विनीत सिंह, समन्वयक शोध, डॉ छबिलाल, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डॉ अनुराधा राय सहित परिसर के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment