Monday, October 6, 2025

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स का पद ग्रहण एवं गवर्नर विजिट तथा चार्टर नाइट सम्पन्न

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने की अपनी टीम की घोषणा 
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी की प्रथम पद ग्रहण तथा मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशन में सम्पन्न हुआ। 

चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन तथा चार्टर सचिव रोटेरियन डॉक्टर आशीष गुप्ता को कॉलर पहना कर उनको नए क्लब की जिम्मेदारी सौंपी। 

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने अपनी टीम की घोषणा की। उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, क्लब ट्रेनर नागेंद्र जायसवाल, सचिव डॉक्टर आशीष गुप्ता, सह सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया, सार्जेंट एट आर्म रमेश राय, डायरेक्टर रत्न बागची, रूपेश गुप्ता, दिव्यांक सिंह, कृष्णा मोहन गुप्ता हुए। 

असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमर अग्रवाल एवं क्लब GSR रोटेरियन प्रशांत नागर की नया क्लब खोलने में सराहनीय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....