Sunday, October 12, 2025

मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को दिया कर्मयोगी सम्मान

रक्तदान हेतु समाज के युवाओं को करेंगे प्रेरित,111 बार रक्तदान करने वाले मद्धेशिया समाज के पहले रक्तदाता 
वाराणसी। बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल एवं मध्यदेशीय समाज वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कोटवा कपिलधारा स्थित बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मद्धेशिया समाज के कुलगुरू संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जी के चित्र पर दीपक प्रजवल्लित तथा फूल माला अर्पण किया गया।  

सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में इस प्रकार रक्तदान में पूरी तन्मयता से काम करने वाले भारत के पहले व्यक्ति है। राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने वहां उपस्थित रेगुलर डोनेशन करने वाले आशुतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, आलोक गुप्ता, विनय गुप्ता को भी मंच से सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार रंजीत गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार गुप्ता ने समाज में वैवाहिक परिचय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह का कार्यक्रम संगठन के नेतृत्व में होते रहना चाहिए। 

लोकेश शाह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आने वाले दिनों में मुकिमगंज बाबा गणिनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाये जाने के बारे में चर्चा किया। उपस्थित समाज के वरिष्ठों ने बारी बारी सामाजिक और राजनैतिक चेतना के बारे में चर्चा किया। 

बैठक में उपस्थित मदन गुप्ता, राजेश गुप्ता, डॉक्टर एन के गुप्ता, श्रेयांश साह, जय प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश शाह, विजय कुमार गुप्ता, वत्सल कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, बड़ेलाल गुप्ता ने अपने अपने विचार रखें।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....