Tuesday, October 28, 2025

सर्वांगीण व्यक्तित्व ही व्यक्ति को दिलाता है सफलता: राजकुमार सोनी

जेएनसीयू में अपने जीवन का लक्ष्य कैसे प्राप्त करे विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग एवम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा  संयुक्त रूप से अपने जीवन का लक्ष्य कैसे प्राप्त करे पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशों पर किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित श्री राजकुमार सोनी, सहायक कुलसचिव, BHU, वाराणसी, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का अपना लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए तथा अपने परिश्रम एवं समर्पण से पूरे मनोभाव के साथ अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश करना ही मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए I व्यक्तित्व विकास केवल बाहरी आचरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, दृष्टिकोण और व्यवहार में निहित है।

उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, अनुशासन, समय प्रबंधन तथा संचार कौशल को व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ बताया। श्री सोनी ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं है, बल्कि सर्वांगीण व्यक्तित्व ही व्यक्ति को सफलता दिलाता है। उक्त व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को शामिल किया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया।

स्वागत उद्बोधन डॉ अजय कुमार चौबे, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन  डॉ नीरज कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय शंकर पाण्डेय, संयोजक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया।  
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ दिलीप मद्धेशिया, डॉ सरिता पांडेय, डॉ प्रमोद शंकर पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी, डॉ लाल विजय सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सर्वांगीण व्यक्तित्व ही व्यक्ति को दिलाता है सफलता: राजकुमार सोनी

जेएनसीयू में अपने जीवन का लक्ष्य कैसे प्राप्त करे विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के अंग्रे...