Saturday, October 11, 2025

जेएनसीयू के कुलपति को पितृ शोक

शनिवार को उनके पैतृक गांव स्थित अहिरौला घाट पर हुआ अंत्येष्टि 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के पिताजी राम आसरे गुप्ता जी  (72 वर्ष) का 10 अक्टूबर, 2025 को सायं लगभग 8:30 पर किंग जार्ज  मेडिकल विश्वविद्यालय लख़नऊ मे इलाज के दौरान निधन हो गया है। 

कुलपति 4 भाई और एक बहन है. वे अपना भरा भूरा परिवार छोड़ गए। इस घटना से विश्वविद्यालय सहित उनके गांव पर शोक की लहर दौड़ गई. लोग शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आवास पर पहुंच गए 

दिवंगत आत्मा की अन्त्येष्टि संस्कार  11 अक्टूबर, 2025 दिन शनिवार को कुलपति जी के पैतृक गांव अहिरौला बाजार आजमगढ़ के मुख्य चौक स्थित अहिरौला घाट पर तमसा नदी के किनारे की  गयी । दिवंगत आत्मा को मुखाग्नि सुपुत्र कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और छोटे सुपुत्र आलोक कुमार गुप्ता ने दी।
 ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। पितृशोक के इस अत्यंत दु:खद क्षण में समस्त विश्वविद्यालय परिवार आदरणीय कुलपति जी के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति एवं क्षमता शोकाकुल परिवार को प्रदान करें। 

इस दुःख की घड़ी में कुलसचिव,  एस एल पाल, वित्त अधिकारी, आनंद दूबे, डॉ अजय कुमार चौबे, डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ छबिलाल के साथ समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...