Sunday, October 12, 2025

कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने किया 111वां डोनेशन

रोटेरियन की टीम ने बच्चे को लिया गोद
वाराणसी। रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल लहरतारा वाराणसी में एडमिट झारखंड पलामू से 2 साल के बच्चे के परिवार की तरफ से फोन आया।

 इस बच्चे को 10 यूनिट्स ब्लड और 15 यूनिट्स SDP की जरूरत अगले छः माह के अंदर जरूरत है। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी और वाराणसी रीजन के रोटेरियन की टीम मिलकर इस बच्चे को गोद ले ली है। हर संभव इस बच्चे को मदद आप सभी के सहयोग से कराते रहेंगे। अध्यक्ष नीरज पारिख, नमित पारिख, धीरज मल्ल, आशीष केसरी, रोटरी से अमित गुजराती, अभिमन्यु वर्मा इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन

प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....