दंपति सम्मेलन में तीन सौ जोड़ों ने जाना सुखी जीवन का रहस्य
बलिया। *गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया* पर रविवार को नव दंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने कोने से आए तीन सौ दंपतियों ने हिस्सा लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने सुखी जीवन के कई रहस्य बताए। जिनमें उन्होंने सबसे प्रमुख खुला और ईमानदार संचार, आपसी सम्मान, एक-दूसरे के प्रति समर्पण और संतोष की भावना बताया। कहा कि इसके अलावा तुलना न करना, जीवन में संतुलन बनाए रखना और दूसरों के प्रति दयालु होना भी सुखी दांपत्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण सूत्र बताया। बालरोग विशेषज्ञ डा. अजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशु सिंह तथा जिला समन्वयक नेहरू युवा कपिल देव ने देव मंच पर सपत्नीक पूजन अर्चन किया। इस दौरान युग गायक पन्नालाल ने संगीत की टोली के साथ भजन व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। उपजोन समन्वयक प्रमोद राय ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके समापन पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Sunday, October 12, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
देवेश मनी त्रिपाठी ने स्वर वाद्य में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर बलिया का नाम किया रौशन
प्रयागराज के सेंट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बलिया। समग्र शिक्षा (मा) उ.प्र....
-
मानव की भोगवादी प्रवृत्ति एवं विलासितापूर्ण जीवन की देन है "ओजोन परत का क्षरण" -डा० गणेश पाठक विश्व के प्राय: सभी...
-
नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम में हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह बलिया। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश...
-
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजेश्वर कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन दुबहर (बलिया)। राष्ट्रीय खे...
No comments:
Post a Comment