लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 150वी जयंती पर हुआ वितरण
बलिया। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यकम के अवसर पर श्रीराम इनसाइट शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड द्वारा सेवा सदन स्कूल, कथरिया, बलिया के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने श्रीराम इनसाइट कंपनी को इस अच्छे कार्य के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर सेवा सदन स्कूल परिवार की ओर से श्रीराम इनसाइट कंपनी को धन्यवाद दिया और ऐसे नेक कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल सुमन सिंह ने किया।
इस मौके पर श्रीराम इनसाइट के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह, बलिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक दिनेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी और बृजेश सिंह, विद्यालय के शिक्षक शबाना खातून, अर्चना, रूबी,दीप शिखा सिंह, किरन, अंजली पांडेय, सोनम, रिया गुप्ता, प्रणिता सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment